रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. पिछले 3 दिन से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से ज्यादा ही रह रही है. शनिवार को पॉजिटिविटी दर 2.53 प्रतिशत है. तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग है. शुक्रवार को 10187 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 23 जिलों में 258 संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केसों की संख्या 1455 हो गई है. शनिवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है. राहत की बात ये रही कि पांच जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला. ये जिले बस्तर संभाग के कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर जिले हैं. (chhattisgarh corona update today )
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1455 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 276 है. इसके अलावा दुर्ग में 265 और बिलासपुर में 134 एक्टिव मरीज है. शनिवार को सबसे ज्यादा 45 संक्रमित मरीज दुर्ग में मिले. इसके अलावा रायपुर में 40, बिलासपुर में 29, बलौदाबाजार में 17, राजनंदगांव में 23, बेमेतरा में 20, रायगढ़ में 11, जांजगीर 10, सरगुजा में 9, कोरिया, बालोद में 7, सूरजपुर और कोरबा में 5, बलरामपुर में 4, कबीरधाम में 3, धमतरी में 6, महासमुंद में 5, गरियाबंद, गौरेला पेंड्री मरवाही, बस्तर में 1-1 मरीज मिला.
देश में कोविड-19 के 18,815 नये मामले सामने आये, 43 मरीजों की मौत
पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े
तारीख | कोरोना टेस्ट | संक्रमित मरीज | पॉजिटिविटी दर (प्रतिशत में ) |
29 जून | 12,117 | 126 | 1.04% |
30 जून | 13,384 | 167 | 1.25% |
1 जुलाई | 12,581 | 129 | 1.03% |
2 जुलाई | 11585 | 161 | 1.39 % |
3 जुलाई | 4412 | 91 | 2.06% |
4 जुलाई | 11,329 | 132 | 1.17% |
5 जुलाई | 10,696 | 165 | 1.54% |
6 जुलाई | 9,697 | 220 | 2.27% |
7 जुलाई | 10,813 | 251 | 2.32% |
8 जुलाई | 12,230 | 296 | 2.42% |
भारत में कोरोना के आंकड़े: देश में कोरोना की बात करें तो शुक्रवार को कोविड-19 के 18,840 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,36,04,394 हो गई जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,25,028 हो गयी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, 43 और मरीजों की मृत्यु होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,25,386 हो गयी है.
उपचाराधीन मरीजों की संख्या में एक दिन में 2,693 मामलों की वृद्धि दर्ज की गयी है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.29 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.51 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 4.14 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.09 प्रतिशत है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,29,53,980 हो गयी जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है.
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 198.65 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है. गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे.