ETV Bharat / city

CG corona update: दुर्ग में सबसे ज्यादा मिले 60 कोरोना मरीज - छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिविटी दर

Corona figures in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में कोरोना लगातार फैल रहा है. दिनोंदिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं.

chhattisgarh corona update today
छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jul 9, 2022, 7:49 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. पिछले 3 दिन से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से ज्यादा ही रह रही है. शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 2.42 प्रतिशत है. तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग है. शुक्रवार को 12230 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 24 जिलों में 296 संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केसों की संख्या 1363 हो गई है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. राहत की बात ये रही कि पांच जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला. ये जिले बस्तर संभाग के कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर जिले हैं. (chhattisgarh corona update today )

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1363 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 265 है. इसके अलावा दुर्ग में 257 और बिलासपुर में 123 एक्टिव मरीज है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा 60 संक्रमित मरीज दुर्ग में मिले. इसके अलावा रायपुर में 53, बिलासपुर में 22, बलौदाबाजार में 13, राजनंदगांव में 26, बेमेतरा में 19, कबीरधाम में 10 और कोरबा में 15 एक्टिव मरीज मिले हैं.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

तारीख कोरोना टेस्ट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर (प्रतिशत में )
27 जून 10,268125 1.22%
28 जून 14,360186 1.30%
29 जून 12,1171261.04%
30 जून 13,384167 1.25%
1 जुलाई 12,5811291.03%
2 जुलाई 115851611.39 %
3 जुलाई4412912.06%
4 जुलाई 11,329132 1.17%
5 जुलाई 10,696165 1.54%
6 जुलाई 9,697220 2.27%
7 जुलाई 10,813251 2.32%
8 जुलाई 12,230 2962.42%


दुर्ग में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, ये कैसी लापरवाही?


दुर्ग में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही (Corona cases increased in Durg) है. प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है. पब्लिक भी कोरोना के प्रति अलर्ट नहीं दिख रही है. जिले के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिला प्रशासन की तरफ से जो वेक्सीनेशन प्रोजेक्ट है, उस पर कार्य हो रहा है. लेकिन कोरोना के बचाव को लेकर जिस तरह से हिदायत दी जाती थी. वह अब पहले जैसी नहीं है. बंदिश हटने के बाद मॉल, रेस्टोरेंट सिनेमाघर मार्केट व भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं. वहीं दोनों डोज लगने के बाद बूस्टर लगवाने को लेकर भी आम लोगो में गंभीरता नहीं बनी है. बूस्टर डोज लगवाने की प्रक्रिया जिले में बहुत धीमी है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या दोबारा बढ़ रही है. पिछले 3 दिन से प्रदेश में पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से ज्यादा ही रह रही है. शुक्रवार को पॉजिटिविटी दर 2.42 प्रतिशत है. तीन जिले कोरोना के हॉटस्पॉट बने हुए हैं. जो रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग है. शुक्रवार को 12230 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 24 जिलों में 296 संक्रमित मरीज मिले. टोटल एक्टिव केसों की संख्या 1363 हो गई है. किसी की भी मौत कोरोना से नहीं हुई है. राहत की बात ये रही कि पांच जिलों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिला. ये जिले बस्तर संभाग के कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर जिले हैं. (chhattisgarh corona update today )

छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या 1363 हो गई है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज रायपुर में 265 है. इसके अलावा दुर्ग में 257 और बिलासपुर में 123 एक्टिव मरीज है. शुक्रवार को सबसे ज्यादा 60 संक्रमित मरीज दुर्ग में मिले. इसके अलावा रायपुर में 53, बिलासपुर में 22, बलौदाबाजार में 13, राजनंदगांव में 26, बेमेतरा में 19, कबीरधाम में 10 और कोरबा में 15 एक्टिव मरीज मिले हैं.

पिछले 10 दिन के बढ़ते संक्रमण के आंकड़े

तारीख कोरोना टेस्ट संक्रमित मरीज पॉजिटिविटी दर (प्रतिशत में )
27 जून 10,268125 1.22%
28 जून 14,360186 1.30%
29 जून 12,1171261.04%
30 जून 13,384167 1.25%
1 जुलाई 12,5811291.03%
2 जुलाई 115851611.39 %
3 जुलाई4412912.06%
4 जुलाई 11,329132 1.17%
5 जुलाई 10,696165 1.54%
6 जुलाई 9,697220 2.27%
7 जुलाई 10,813251 2.32%
8 जुलाई 12,230 2962.42%


दुर्ग में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, ये कैसी लापरवाही?


दुर्ग में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही (Corona cases increased in Durg) है. प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है. पब्लिक भी कोरोना के प्रति अलर्ट नहीं दिख रही है. जिले के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो जिला प्रशासन की तरफ से जो वेक्सीनेशन प्रोजेक्ट है, उस पर कार्य हो रहा है. लेकिन कोरोना के बचाव को लेकर जिस तरह से हिदायत दी जाती थी. वह अब पहले जैसी नहीं है. बंदिश हटने के बाद मॉल, रेस्टोरेंट सिनेमाघर मार्केट व भीड़भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क के लोग घूम रहे हैं. वहीं दोनों डोज लगने के बाद बूस्टर लगवाने को लेकर भी आम लोगो में गंभीरता नहीं बनी है. बूस्टर डोज लगवाने की प्रक्रिया जिले में बहुत धीमी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.