ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को कोरोना के 305 नए मरीज मिले, 98 लाख से ज्यादा लोगों को लगी वैक्सीन - छत्तीसगढ़ कोरोना रिकवरी रेट

chhattisgarh corona update 3 july
छत्तीसगढ़ कोविड19 अपडेट
author img

By

Published : Jul 3, 2021, 6:37 AM IST

Updated : Jul 3, 2021, 1:24 PM IST

12:54 July 03

एक जुलाई तक प्रदेश में 98.20 लाख टीके लगाए गए

एक जुलाई तक प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 98 लाख 20 हजार 422 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के करीब 82 लाख लोगों को इसका पहला टीका और 16 लाख 20 हजार से अधिक को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में तीन लाख आठ हजार 782 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 15 हजार 859 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 47 लाख 70 हजार 344 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 28 लाख चार हजार 809 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं दो लाख 39 हजार 110 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 11 हजार 913 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के दस लाख 95 हजार 394 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 74 हजार 211 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. 

12:53 July 03

बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

प्रदेश के बस्तर संभाग में एक्टिव मरीजों की संख्या शहरी क्षेत्रों के मुकाबले काफी ज्यादा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज बीजापुर में 650 हैं. वहीं बस्तर में 529, सुकमा में 464 संक्रमित मरीज हैं. छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों की बात की जाए तो रायपुर में 194 , दुर्ग में 156 और बिलासपुर में 86 एक्टिव मरीज हैं.

06:28 July 03

बीजापुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal affected Bijapur) में कोरोना के मरीज (corona patients) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देखा जाए तो अभी छत्तीसगढ़ में सबसे तेजी से कोरोना का ग्राफ बीजापुर में बढ़ रहा है. यहां रोजाना 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

05:59 July 03

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 5 लोगों की मौत

chhattisgarh corona update 3 july
कोरोना के जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. हालांकि शुक्रवार को कोरोना (corona) से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. शुक्रवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही. प्रदेशभर में 24 हजार 806 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 305 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. 

शुक्रवार को 467 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 382 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 85 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5,620 हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.

12:54 July 03

एक जुलाई तक प्रदेश में 98.20 लाख टीके लगाए गए

एक जुलाई तक प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश में 98 लाख 20 हजार 422 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के करीब 82 लाख लोगों को इसका पहला टीका और 16 लाख 20 हजार से अधिक को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. प्रदेश में तीन लाख आठ हजार 782 स्वास्थ्य कर्मियों, तीन लाख 15 हजार 859 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के 47 लाख 70 हजार 344 और 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 28 लाख चार हजार 809 नागरिकों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लगाया जा चुका है. वहीं दो लाख 39 हजार 110 स्वास्थ्य कर्मियों, दो लाख 11 हजार 913 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 45 वर्ष से अधिक के दस लाख 95 हजार 394 तथा 18 से 44 आयु वर्ग के 74 हजार 211 लोगों को दोनों टीके लगाए जा चुके हैं. 

12:53 July 03

बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज

प्रदेश के बस्तर संभाग में एक्टिव मरीजों की संख्या शहरी क्षेत्रों के मुकाबले काफी ज्यादा है. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज बीजापुर में 650 हैं. वहीं बस्तर में 529, सुकमा में 464 संक्रमित मरीज हैं. छत्तीसगढ़ के बड़े शहरों की बात की जाए तो रायपुर में 194 , दुर्ग में 156 और बिलासपुर में 86 एक्टिव मरीज हैं.

06:28 July 03

बीजापुर में बढ़ रहे कोरोना के मामले

नक्सल प्रभावित बीजापुर (Naxal affected Bijapur) में कोरोना के मरीज (corona patients) लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देखा जाए तो अभी छत्तीसगढ़ में सबसे तेजी से कोरोना का ग्राफ बीजापुर में बढ़ रहा है. यहां रोजाना 50 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मामले देखने को मिल रहे हैं. शुक्रवार को 39 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है.

05:59 July 03

छत्तीसगढ़ में कोरोना से 5 लोगों की मौत

chhattisgarh corona update 3 july
कोरोना के जिलेवार आंकड़े

छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार दिनों-दिन कम होती जा रही है. हालांकि शुक्रवार को कोरोना (corona) से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ा है. शुक्रवार को कोरोना से 5 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिविटी दर 1.2 प्रतिशत रही. प्रदेशभर में 24 हजार 806 सैंपल की जांच की गई, जिनमें 305 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. 

शुक्रवार को 467 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए. जिसमें 382 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 85 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 5,620 हैं. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. प्रदेश में रिकवरी दर 98 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है.

Last Updated : Jul 3, 2021, 1:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.