रायपुर : केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं. कांग्रेस भी केंद्र सरकार के खिलाफ आज छत्तीसगढ़ में व्यापक प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली निकली जाएगी. इस दौरान सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत पार्टी के कार्यकर्ता-नेता मौजूद हैं. कांग्रेस राजभवन का घेराव करने निकली है.
केंद्र ने काला कानून थोपा: मरकाम
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों पर काला कानून थोपा है, जिसके विरोध में आज देश के किसान आंदोलन पर हैं. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिए गए निर्देश पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कमेटी बनाने के लिए कहा ना कि कानून रद्द करने, क्योंकि कानून रद्द केंद्र सरकार ही कर सकती है. किसानों की मांग है कि इस कानून को रद्द किया जाए. इसके बावजूद आज केंद्र सरकार अपनी बातों पर अड़ी हुई है.
बिल वापसी तक करते रहेंगे विरोध: मरकाम
आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. कवासी लखमा ने कहा है कि पीएम मोदी के कृषि कानून को जब तक वापस नहीं लिया जाएगा, कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता और मंत्री अपना विरोध जारी रखेंगे. आबकारी मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कमेटी गठित की है, वो केंद्र सरकार के इशारे पर ही चलेगी. उन्होंने कहा कि भारत का एक-एक किसान इस कृषि कानून को लेकर परेशान है. साथ ही कहा कि जब तक ये तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाएंगे, कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक विरोध और आंदोलन होते रहेंगे.
पढ़ें: किसानों के समर्थन में देशभर में कांग्रेस का 'राजभवन का घेराव' प्रदर्शन शुरू
देशभर में कांग्रेस का प्रदर्शन
देश में कांग्रेस पार्टी आंदोलनकारी किसानों के समर्थन में उतरी है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पार्टी द्वारा आयोजित मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं. बता दें कि राज्य की सभी इकाईयां राज्यों में सभी राजभवन का घेराव करेंगी. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित दिल्ली में विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं.
विज्ञान भवन में बैठक जारी
विज्ञान भवन में किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 9वें दौर की बैठक हो रही है. बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और सोमप्रकाश मौजूद हैं. किसान नेता राकेश टिकैत ने बयान दिया है कि अगर सुप्रीम कोर्ट कहेगा तो किसान अपनी रिपब्लिक डे वाली ट्रैक्टर परेड को वापस ले लेंगे. आपको बता दें कि किसानों ने कृषि कानून के खिलाफ 26 जनवरी को ट्रैक्टर रैली निकालने का ऐलान किया है, जो लालकिले तक होगी.