रायपुर: राजधानी रायपुर में सिटी बस दौड़ेगी. कोरोना कॉल के बाद से राजधानी रायपुर में सिटी बस का संचालन नहीं हो रहा था. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि शुरू में 15 सिटी बसों का संचालन होगा. नवरात्र के पहले दिन से सिटी बस शुरू होगी. इसलिए सोमवार से महिला पैसेंजर से नहीं कोई भी शुल्क लिया जाएगा. महिलाएओं के लिए सिटी बस में यात्रा किराया नहीं लगेगा.
BREAKING NEWS: नवरात्र के पहले दिन रायपुर शहर में दौड़ेगी सिटी बस - आज की बड़ी खबर
![BREAKING NEWS: नवरात्र के पहले दिन रायपुर शहर में दौड़ेगी सिटी बस chhattisgarh breaking news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16467396-thumbnail-3x2-img.jpg?imwidth=3840)
21:13 September 25
नवरात्र के पहले दिन रायपुर शहर में दौड़ेगी सिटी बस
18:15 September 25
गरियाबंद: लोगों से भरी पिकअप वाहन पुल पर पलटी,4 घायल 1 की मौत
गरियाबंद: लोगों से भरी पिकअप वाहन पुल पर पलटी,4 घायल 1 की मौत.अमलीपदर से अभनपुर दुर्गा प्रतिमा लेने जा रहे थे ग्रामीण.पल्सर चालक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा.एक घायल को रायपुर रेफर किया जा रहा.
18:12 September 25
ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला, देखने पहुंचे सीएम बघेल
रायपुर: राजधानी रायपुर में ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैडमिंटन का फाइनल देखने पहुंचे. पुरुष युगल के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है. पुरुष युगल के बीच देखने मिल रहा टक्कर का मुकाबला. विजेता खिलाड़ी को सीएम भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित. विजेता खिलाड़ी को 15 हजार डॉलर भी दिए जाएंगे. पुरुष युगल के पहले पुरुष एकल, महिला युगल, महिला एकल के मुकाबले खेले गए हैं. पुरूष एकल फाइनल में प्रियांशु राजावत (भारत) ने शुभंकर डे (भारत) को 21-13, 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. महिला एकल फाइनल में तसनीम मीर (भारत) ने सामिया इमाद फारूकी (भारत) को 14-21, 21-17, 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. महिला युगल फाइनल में चिसातो होशी और मियू ताकाहाशी (जापान) की जोड़ी ने अपेक्षा नायक और वेंकटेश राम्या (भारत) को 12-21, 21-12,,21-7 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
17:16 September 25
ऑनलाइन महादेव सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई
ऑनलाइन महादेव सट्टा खेलने और खिलाने वालो पर पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई.चारपहिया वाहन में महादेव और रेड्डी अन्ना के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए 9 सटोरिये गिरफ्तार.10 मोबाइल समेत 6 लेपटॉप जब्त. सभी सटोरिये दुर्ग-भिलाई के निवासी.आरोपी विजय कुमार गिरी एक्सिस बैंक कर्मचारी.आरोपी एस ए आसिफ फर्जी बैंक खाते खोलने का करता था काम. झारखंड, यूपी के बैंको में खातों का हुआ खुलासा.ऐप का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी आकाश शर्मा फरार.
15:47 September 25
भाजपा समर्थक सरपंच लक्ष्मण पदामी सहित सात कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल
बीजापुर: भाजपा को बड़ा झटका लगा है. कट्टर भाजपा समर्थक सरपंच लक्ष्मण पदामी सहित सात कार्यकर्ताओं ने मारी पलटी. भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए. विधायक विक्रम मंडावी ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत. पार्टी से नाराज सरपंच, विधायक विक्रम मंडावी के कार्यों को मोह लिया.
14:51 September 25
14:06 September 25
बिलासपुर: कार के सायलेंसर चोरी के आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: दो साल से हो रही ईको कार के सायलेंसर चोरी का हुआ पर्दाफाश
ईको कार से सायलेंसर चोरी करने वाले आरोपी चढ़े सरकण्डा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर व आसपास के जिलो के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 60 से अधिक चोरियों का हुआ खुलासा
गाड़ी के सायलेंसर और उससे निकाली जाने वाली कीमती धातु बरामद
10:04 September 25
breaking news
रायपुर ब्रेकिंग: रायपुर के सरोना स्थित जगुआर शोरूम के पीछे युवक की हत्या कर दी गई. युवक के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से वार कर नृशंस हत्या की गई. हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर एसिड भी डाल दिया गया है. मृतक की पहचान छोटन यादव निवासी भैंसथान सरोना के रूप में हुई है. मृतक ऑटो चलाने का काम करता था. ऑटो के पेचकस या जैक रॉड से हमले की आशंका जताई जा रही है. ऑटो की बैटरी से एसिड निकालकर मृतक के चेहरे पर डाला गया है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. FSL और डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर जांच कर रही है. आरोपी फरार है.
21:13 September 25
नवरात्र के पहले दिन रायपुर शहर में दौड़ेगी सिटी बस
रायपुर: राजधानी रायपुर में सिटी बस दौड़ेगी. कोरोना कॉल के बाद से राजधानी रायपुर में सिटी बस का संचालन नहीं हो रहा था. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि शुरू में 15 सिटी बसों का संचालन होगा. नवरात्र के पहले दिन से सिटी बस शुरू होगी. इसलिए सोमवार से महिला पैसेंजर से नहीं कोई भी शुल्क लिया जाएगा. महिलाएओं के लिए सिटी बस में यात्रा किराया नहीं लगेगा.
18:15 September 25
गरियाबंद: लोगों से भरी पिकअप वाहन पुल पर पलटी,4 घायल 1 की मौत
गरियाबंद: लोगों से भरी पिकअप वाहन पुल पर पलटी,4 घायल 1 की मौत.अमलीपदर से अभनपुर दुर्गा प्रतिमा लेने जा रहे थे ग्रामीण.पल्सर चालक को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा.एक घायल को रायपुर रेफर किया जा रहा.
18:12 September 25
ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला, देखने पहुंचे सीएम बघेल
रायपुर: राजधानी रायपुर में ट्रॉफी इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन स्पर्धा का फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बैडमिंटन का फाइनल देखने पहुंचे. पुरुष युगल के बीच फाइनल का मुकाबला खेला जा रहा है. पुरुष युगल के बीच देखने मिल रहा टक्कर का मुकाबला. विजेता खिलाड़ी को सीएम भूपेश बघेल करेंगे सम्मानित. विजेता खिलाड़ी को 15 हजार डॉलर भी दिए जाएंगे. पुरुष युगल के पहले पुरुष एकल, महिला युगल, महिला एकल के मुकाबले खेले गए हैं. पुरूष एकल फाइनल में प्रियांशु राजावत (भारत) ने शुभंकर डे (भारत) को 21-13, 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. महिला एकल फाइनल में तसनीम मीर (भारत) ने सामिया इमाद फारूकी (भारत) को 14-21, 21-17, 21-11 से हराकर खिताब पर कब्जा किया. महिला युगल फाइनल में चिसातो होशी और मियू ताकाहाशी (जापान) की जोड़ी ने अपेक्षा नायक और वेंकटेश राम्या (भारत) को 12-21, 21-12,,21-7 से हराकर खिताब पर कब्जा किया.
17:16 September 25
ऑनलाइन महादेव सट्टा खेलने और खिलाने वालों पर पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई
ऑनलाइन महादेव सट्टा खेलने और खिलाने वालो पर पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई.चारपहिया वाहन में महादेव और रेड्डी अन्ना के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा संचालित करते हुए 9 सटोरिये गिरफ्तार.10 मोबाइल समेत 6 लेपटॉप जब्त. सभी सटोरिये दुर्ग-भिलाई के निवासी.आरोपी विजय कुमार गिरी एक्सिस बैंक कर्मचारी.आरोपी एस ए आसिफ फर्जी बैंक खाते खोलने का करता था काम. झारखंड, यूपी के बैंको में खातों का हुआ खुलासा.ऐप का मास्टरमाइंड दिल्ली निवासी आकाश शर्मा फरार.
15:47 September 25
भाजपा समर्थक सरपंच लक्ष्मण पदामी सहित सात कार्यकर्ता कांग्रेस में हुए शामिल
बीजापुर: भाजपा को बड़ा झटका लगा है. कट्टर भाजपा समर्थक सरपंच लक्ष्मण पदामी सहित सात कार्यकर्ताओं ने मारी पलटी. भारतीय जनता पार्टी का दामन छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए. विधायक विक्रम मंडावी ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत. पार्टी से नाराज सरपंच, विधायक विक्रम मंडावी के कार्यों को मोह लिया.
14:51 September 25
14:06 September 25
बिलासपुर: कार के सायलेंसर चोरी के आरोपी गिरफ्तार
बिलासपुर: दो साल से हो रही ईको कार के सायलेंसर चोरी का हुआ पर्दाफाश
ईको कार से सायलेंसर चोरी करने वाले आरोपी चढ़े सरकण्डा पुलिस के हत्थे
बिलासपुर व आसपास के जिलो के अलग अलग थाना क्षेत्रों से 60 से अधिक चोरियों का हुआ खुलासा
गाड़ी के सायलेंसर और उससे निकाली जाने वाली कीमती धातु बरामद
10:04 September 25
breaking news
रायपुर ब्रेकिंग: रायपुर के सरोना स्थित जगुआर शोरूम के पीछे युवक की हत्या कर दी गई. युवक के सिर पर लोहे की भारी वस्तु से वार कर नृशंस हत्या की गई. हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर एसिड भी डाल दिया गया है. मृतक की पहचान छोटन यादव निवासी भैंसथान सरोना के रूप में हुई है. मृतक ऑटो चलाने का काम करता था. ऑटो के पेचकस या जैक रॉड से हमले की आशंका जताई जा रही है. ऑटो की बैटरी से एसिड निकालकर मृतक के चेहरे पर डाला गया है. हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. FSL और डीडी नगर थाना पुलिस मौके पर जांच कर रही है. आरोपी फरार है.