रायपुर: रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी निकाली जा रही है. भारी संख्या में लोग झांकी देखने पहुंचे हैं. जगह जगह पुलिस बल तैनात है. 2 साल बाद हो रहा गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन.
BREAKING NEWS: रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी जारी
22:06 September 12
रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी जारी
21:19 September 12
कोरबा: एशिया कप में ऑनलाइन सट्टेबाजी, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोरबा: कोरबा में एशिया कप में सट्टेबाजी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सट्टा किंग प्रतीक विधवानी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पांच मोबाइल सहित करोड़ों की सट्टा पट्टी जब्त की गई है. पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को सूचना मिल रही थी कि वर्तमान में चल रहे एशिया कप क्रिकेट मैच में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खेला रहे हैं. सूचना के तस्दीक कर मुखबीरों के माध्यम से सट्टा खेलाने वाले सटोरियों पर निगाह रखा जा रहा था.11 सितंबर को आरोपी प्रतीक कुमार विधवानी, राजकुमार श्रीवास और रवि निषाद को ऑनलाइन सट्टा खेलाते हुए पकड़ा गया.
21:14 September 12
गरियाबंद में कलेक्टर ने की पटवारी की सेवा समाप्त
गरियाबंद: गरियाबंद में कलेक्टर ने पटवारी की सेवा समाप्त कर दी है. वह 8 साल से ड्यूटी से नदारद था. पटवारी पितऊ राम नाग पर कार्रवाई हुई है.
20:02 September 12
मुंगेली के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल
मुंगेली के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. मुंगेली जिले में 103 शिक्षकों का तबादला किया है. मुंगेली कलेक्टर ने फेरबदल के आदेश जारी कर दिये हैं.
19:59 September 12
रायपुर में कांग्रेस नेता संघ प्रमुख को आमंत्रण देने पहुंचे
रायपुर में कांग्रेस नेता संघ प्रमुख को आमंत्रण देने पहुंचे हैं. जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे आमंत्रण पत्र लेकर जैनम मानस भवन पहुंचे हैं. इससे पहले संघ की तरफ से यह कहा गया था कि उन्हें आमंत्रण नहीं मिला है. जिसके बाद वह आमंत्रण देने पहुंचे हैं.
19:56 September 12
कोरबा में शख्स ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
कोरबा में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है. पूरी घटना पसान थाना की है. यहां एक शादी शुदा महिला का समारु गोंड नामक युवक से अवैध संबंध था. पति के जाने के बाद महिला ने उस युवक को बुलाया और दोनों ने साथ मिलकर शराब पी और चिकन खाया. उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में महिला के प्रेमी ने फावड़े की वार से उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से आरोपी प्रेमी फरार था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.
19:11 September 12
मुंगेली शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर
मुंगेली शिक्षा विभाग में 103 शिक्षकों का तबादला हुआ है. कलेक्टर ने यह ट्रांसफर लिस्ट जारी की है.
17:46 September 12
रायपुर में आज निकलेंगी झांकियां, गणपति का होगा विसर्जन
राजधानी रायपुर में आज गणपति विसर्जन झाकियां निकलेंगी.जिसे देखते कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि शाम छह बजे से सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. कानून व्यवस्था और लोक शांति के मद्देनज़र रायपुर और बीरगाँव नगर निगम क्षेत्र की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें शाम छह बजे से बंद रहेंगी. होटल, बार, शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट, सभी देसी विदेशी शराब दुकानें आज शाम छह बजे बंद हो जाएंगी.
17:05 September 12
सुपेला थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी का हुआ खुलासा
सुपेला थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी से सोने चांदी के 5 लाख रुपयों के आभूषण जब्त किये हैं. मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. मामले में प्रार्थी के दोस्तों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.
16:50 September 12
रायगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश को लड्डू से तौलकर महिलाओं ने जताया आभार
रायगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने सोंढ़ी (बेहरा) समाज के लिए 75 सौ वर्गफुट जमीन स्वीकृत करने की घोषणा की है. सामाजिक भवन निर्माण हेतु सीएम ने 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. सीएम के सौगात पर समाज की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को लड्डू से तौलकर आभार जताया है.
15:18 September 12
कवर्धा में नये स्कूल भवन के निर्माण को लेकर सैकड़ों पालक पहुंचे कलेक्ट्रेट
कवर्धा में 2 कमरे में संचालित हो रहा स्कूल में पहली से पांचवी तक के 174 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. जिससे आक्रोशित सैकड़ों पालक व शाला विकास समिति के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं. पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर नये स्कूल भवन के निर्माण की मांग की है. पुराने भवन के डिस्मेंटल होने के 10 महिने बाद भी नया स्कूल भवन नहीं बनने से पालकों में नाराजगी है.
15:16 September 12
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
रायपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है. संघ की समन्वय बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ के बीच दरार आ गई और इस दरार को भरने के लिए ही समन्वय की बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा "आखिरकार इन्हें समन्वय की ज़रूरत क्यों पड़ रही है? क्योंकि दोनों के बीच गहरी खाई खिंची हुई है. केवल इस दरार को भरने के उद्देश्य से ही समन्वय की बैठक ली जा रही. इसलिए इस बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 दिन से छत्तीसगढ़ में डटे हुए हैं."
15:11 September 12
रायपुर में इलाज कराने गई महिला से बैगा ने किया दुष्कर्म
राजधानी रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शारीरिक तकलीफ से परेशान महिला बैगा के पास इलाज कराने गई थी. इस दौरान बैगा ने महिला को हवस का शिकार बना लिया. बैगा ने घटना की सूचना किसी को भी बताने पर दी जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया है. मामला रायपुर के गोबरानवापारा थाना क्षेत्र का है.
14:58 September 12
कवर्धा में नये स्कूल भवन की निर्माण को लेकर सैकड़ों पालक पहुंचे कलेक्ट्रेट
कवर्धा में नये स्कूल भवन के निर्माण को लेकर सैकड़ों पालक पहुंचे कलेक्ट्रेट
कवर्धा में 2 कमरे में संचालित हो रहा स्कूल में पहली से पांचवी तक के 174 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. जिससे आक्रोशित सैकड़ों पालक व शाला विकास समिति के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं. पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर नये स्कूल भवन के निर्माण की मांग की है. पुराने भवन के डिस्मेंटल होने के 10 महिने बाद भी नया स्कूल भवन नहीं बनने से पालकों में नाराजगी है.
14:45 September 12
दंतेवाड़ा में पाइप बम और आईइडी बरामद
दंतेवाड़ा के कोडा सावली में सीआरपीएफ ने पाइप बम और आईइडी बरामद की है. सीआरपीएफ 231 बटालियन को सर्चिंग के दौरान 10 किलो के दो पाइप बम और एक 5 किलो की आईइडी मिली है.
14:37 September 12
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
रायपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है. संघ की समन्वय बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ के बीच दरार आ गई और इस दरार को भरने के लिए ही समन्वय की बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा "आखिरकार इन्हें समन्वय की ज़रूरत क्यों पड़ रही है? क्योंकि दोनों के बीच गहरी खाई खिंची हुई है. केवल इस दरार को भरने के उद्देश्य से ही समन्वय की बैठक ली जा रही. इसलिए इस बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 दिन से छत्तीसगढ़ में डटे हुए हैं."
14:24 September 12
मुख्यमंत्री बघेल रायगढ़ विधानसभा के दौरे पर रवाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड से रायगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री बघेल रायगढ़ के लैलूंगा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे.
12:44 September 12
जगदलपुर: कुम्हार मारेंगा में नए रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन
जगदलपुर ब्रेकिंग- NMDC लिमिटेड के तहत कुम्हार मारेंगा में नए रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ. उद्धाटन समारोह में विशाखपट्नम से DRM अनूप कुमार सतपति व निदेशक उत्पादन दिलीप कुमार मोहंती के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. नए रेलवे साइडिंग के शुरू होने से सैकड़ो ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. जिससे ग्रामीण काफी खुश है. बैलाडीला के पहाड़ों से आने वाली लौह अयस्क मारेंगा साइडिंग में खाली होगी.
12:32 September 12
गुढ़ियारी में चाकूबाजी, पूर्व पार्षद के बेटे ने युवक को मारा चाकू
रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी के गुढ़ियारी में चाकूबाजी की घटना सामने आयी है. बड़ा अशोक नगर स्थित दुर्गा चौक में चाकूबाजी हुई है.भाजपा पूर्व पार्षद बजरंग निषाद के छोटे बेटे छगन निषाद ने युवक सूरज साहू को चाकू मारा है. घायल युवक सूरज साहू का इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है. गुढियारी थाना क्षेत्र का मामला.
12:07 September 12
जगदलपुर: शराब दुकान से 10 लाख रुपये चोरी
जगदलपुर ब्रेकिंग: देशी विदेशी शराब दुकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
गीदम रोड स्थित दुकान से चोरों ने किया 10 लाख रुपये साफ
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
मौके पर पहुंची पुलिस
बोधघाट थाना क्षेत्र का मामला
09:25 September 12
भिलाई: सेंट्रल एवेन्यू में ट्रेलर में घुसी कार, 2 की मौत
भिलाई ब्रेकिंग: सेंट्रल एवेन्यू में सड़क हादसा
ट्रेलर में जा घुसी कार
हादसे में कार सवार 2 की मौत
रविवार रात की घटना
गणपति विसर्जन के लिए जा रही कार का हादसा
07:46 September 12
कोरबा में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत
कोरबा जिले में बड़ा सड़क हादसा
हादसे में 7 लोगों की मौत
पोंडी उपरोड़ा की नेशनल हाईवे 130 पर बड़ा सड़क हादसा
तड़के सुबह 4 बजे की घटना
तेज रफ्तार मेट्रो बस मड़ई के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर से जा टकराई
कई यात्री गंभीर घायल
06:29 September 12
BREAKING NEWS
भारत जोड़ो यात्रा का छठा दिन
तिरुवनंतपुरम के वेल्लुयानी से शुरू हुई राहुल की पदयात्रा
22:06 September 12
रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी जारी
रायपुर: रायपुर में गणपति विसर्जन झांकी निकाली जा रही है. भारी संख्या में लोग झांकी देखने पहुंचे हैं. जगह जगह पुलिस बल तैनात है. 2 साल बाद हो रहा गणेश विसर्जन झांकी का आयोजन.
21:19 September 12
कोरबा: एशिया कप में ऑनलाइन सट्टेबाजी, तीन आरोपी गिरफ्तार
कोरबा: कोरबा में एशिया कप में सट्टेबाजी करते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. सट्टा किंग प्रतीक विधवानी को भी गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से पांच मोबाइल सहित करोड़ों की सट्टा पट्टी जब्त की गई है. पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को सूचना मिल रही थी कि वर्तमान में चल रहे एशिया कप क्रिकेट मैच में कुछ लोग ऑनलाइन सट्टा खेला रहे हैं. सूचना के तस्दीक कर मुखबीरों के माध्यम से सट्टा खेलाने वाले सटोरियों पर निगाह रखा जा रहा था.11 सितंबर को आरोपी प्रतीक कुमार विधवानी, राजकुमार श्रीवास और रवि निषाद को ऑनलाइन सट्टा खेलाते हुए पकड़ा गया.
21:14 September 12
गरियाबंद में कलेक्टर ने की पटवारी की सेवा समाप्त
गरियाबंद: गरियाबंद में कलेक्टर ने पटवारी की सेवा समाप्त कर दी है. वह 8 साल से ड्यूटी से नदारद था. पटवारी पितऊ राम नाग पर कार्रवाई हुई है.
20:02 September 12
मुंगेली के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल
मुंगेली के शिक्षा विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है. मुंगेली जिले में 103 शिक्षकों का तबादला किया है. मुंगेली कलेक्टर ने फेरबदल के आदेश जारी कर दिये हैं.
19:59 September 12
रायपुर में कांग्रेस नेता संघ प्रमुख को आमंत्रण देने पहुंचे
रायपुर में कांग्रेस नेता संघ प्रमुख को आमंत्रण देने पहुंचे हैं. जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे आमंत्रण पत्र लेकर जैनम मानस भवन पहुंचे हैं. इससे पहले संघ की तरफ से यह कहा गया था कि उन्हें आमंत्रण नहीं मिला है. जिसके बाद वह आमंत्रण देने पहुंचे हैं.
19:56 September 12
कोरबा में शख्स ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट
कोरबा में एक प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मौत के घाट उतार दिया है. पूरी घटना पसान थाना की है. यहां एक शादी शुदा महिला का समारु गोंड नामक युवक से अवैध संबंध था. पति के जाने के बाद महिला ने उस युवक को बुलाया और दोनों ने साथ मिलकर शराब पी और चिकन खाया. उसके बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में महिला के प्रेमी ने फावड़े की वार से उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना के बाद से आरोपी प्रेमी फरार था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है.
19:11 September 12
मुंगेली शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर ट्रांसफर
मुंगेली शिक्षा विभाग में 103 शिक्षकों का तबादला हुआ है. कलेक्टर ने यह ट्रांसफर लिस्ट जारी की है.
17:46 September 12
रायपुर में आज निकलेंगी झांकियां, गणपति का होगा विसर्जन
राजधानी रायपुर में आज गणपति विसर्जन झाकियां निकलेंगी.जिसे देखते कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि शाम छह बजे से सभी शराब दुकानें बंद रहेंगी. कानून व्यवस्था और लोक शांति के मद्देनज़र रायपुर और बीरगाँव नगर निगम क्षेत्र की सभी प्रकार की मदिरा दुकानें शाम छह बजे से बंद रहेंगी. होटल, बार, शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट, सभी देसी विदेशी शराब दुकानें आज शाम छह बजे बंद हो जाएंगी.
17:05 September 12
सुपेला थाना क्षेत्र में लाखों की चोरी का हुआ खुलासा
सुपेला थाना क्षेत्र में हुई लाखों की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी से सोने चांदी के 5 लाख रुपयों के आभूषण जब्त किये हैं. मामले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. मामले में प्रार्थी के दोस्तों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. यह मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है.
16:50 September 12
रायगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश को लड्डू से तौलकर महिलाओं ने जताया आभार
रायगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने सोंढ़ी (बेहरा) समाज के लिए 75 सौ वर्गफुट जमीन स्वीकृत करने की घोषणा की है. सामाजिक भवन निर्माण हेतु सीएम ने 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की. सीएम के सौगात पर समाज की महिलाओं ने मुख्यमंत्री को लड्डू से तौलकर आभार जताया है.
15:18 September 12
कवर्धा में नये स्कूल भवन के निर्माण को लेकर सैकड़ों पालक पहुंचे कलेक्ट्रेट
कवर्धा में 2 कमरे में संचालित हो रहा स्कूल में पहली से पांचवी तक के 174 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. जिससे आक्रोशित सैकड़ों पालक व शाला विकास समिति के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं. पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर नये स्कूल भवन के निर्माण की मांग की है. पुराने भवन के डिस्मेंटल होने के 10 महिने बाद भी नया स्कूल भवन नहीं बनने से पालकों में नाराजगी है.
15:16 September 12
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
रायपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है. संघ की समन्वय बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ के बीच दरार आ गई और इस दरार को भरने के लिए ही समन्वय की बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा "आखिरकार इन्हें समन्वय की ज़रूरत क्यों पड़ रही है? क्योंकि दोनों के बीच गहरी खाई खिंची हुई है. केवल इस दरार को भरने के उद्देश्य से ही समन्वय की बैठक ली जा रही. इसलिए इस बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 दिन से छत्तीसगढ़ में डटे हुए हैं."
15:11 September 12
रायपुर में इलाज कराने गई महिला से बैगा ने किया दुष्कर्म
राजधानी रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. शारीरिक तकलीफ से परेशान महिला बैगा के पास इलाज कराने गई थी. इस दौरान बैगा ने महिला को हवस का शिकार बना लिया. बैगा ने घटना की सूचना किसी को भी बताने पर दी जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी बैगा को गिरफ्तार कर लिया है. मामला रायपुर के गोबरानवापारा थाना क्षेत्र का है.
14:58 September 12
कवर्धा में नये स्कूल भवन की निर्माण को लेकर सैकड़ों पालक पहुंचे कलेक्ट्रेट
कवर्धा में नये स्कूल भवन के निर्माण को लेकर सैकड़ों पालक पहुंचे कलेक्ट्रेट
कवर्धा में 2 कमरे में संचालित हो रहा स्कूल में पहली से पांचवी तक के 174 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं. जिससे आक्रोशित सैकड़ों पालक व शाला विकास समिति के लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं. पालकों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर नये स्कूल भवन के निर्माण की मांग की है. पुराने भवन के डिस्मेंटल होने के 10 महिने बाद भी नया स्कूल भवन नहीं बनने से पालकों में नाराजगी है.
14:45 September 12
दंतेवाड़ा में पाइप बम और आईइडी बरामद
दंतेवाड़ा के कोडा सावली में सीआरपीएफ ने पाइप बम और आईइडी बरामद की है. सीआरपीएफ 231 बटालियन को सर्चिंग के दौरान 10 किलो के दो पाइप बम और एक 5 किलो की आईइडी मिली है.
14:37 September 12
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान
रायपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है. संघ की समन्वय बैठक को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और संघ के बीच दरार आ गई और इस दरार को भरने के लिए ही समन्वय की बैठक की जा रही है. मुख्यमंत्री ने कहा "आखिरकार इन्हें समन्वय की ज़रूरत क्यों पड़ रही है? क्योंकि दोनों के बीच गहरी खाई खिंची हुई है. केवल इस दरार को भरने के उद्देश्य से ही समन्वय की बैठक ली जा रही. इसलिए इस बैठक के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष 3 दिन से छत्तीसगढ़ में डटे हुए हैं."
14:24 September 12
मुख्यमंत्री बघेल रायगढ़ विधानसभा के दौरे पर रवाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर हेलीपैड से रायगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री बघेल रायगढ़ के लैलूंगा में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे.
12:44 September 12
जगदलपुर: कुम्हार मारेंगा में नए रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन
जगदलपुर ब्रेकिंग- NMDC लिमिटेड के तहत कुम्हार मारेंगा में नए रेलवे साइडिंग प्रोजेक्ट का उद्घाटन हुआ. उद्धाटन समारोह में विशाखपट्नम से DRM अनूप कुमार सतपति व निदेशक उत्पादन दिलीप कुमार मोहंती के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. साथ ही स्थानीय विधायक व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. नए रेलवे साइडिंग के शुरू होने से सैकड़ो ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. जिससे ग्रामीण काफी खुश है. बैलाडीला के पहाड़ों से आने वाली लौह अयस्क मारेंगा साइडिंग में खाली होगी.
12:32 September 12
गुढ़ियारी में चाकूबाजी, पूर्व पार्षद के बेटे ने युवक को मारा चाकू
रायपुर ब्रेकिंग: राजधानी के गुढ़ियारी में चाकूबाजी की घटना सामने आयी है. बड़ा अशोक नगर स्थित दुर्गा चौक में चाकूबाजी हुई है.भाजपा पूर्व पार्षद बजरंग निषाद के छोटे बेटे छगन निषाद ने युवक सूरज साहू को चाकू मारा है. घायल युवक सूरज साहू का इलाज अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है. गुढियारी थाना क्षेत्र का मामला.
12:07 September 12
जगदलपुर: शराब दुकान से 10 लाख रुपये चोरी
जगदलपुर ब्रेकिंग: देशी विदेशी शराब दुकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना
गीदम रोड स्थित दुकान से चोरों ने किया 10 लाख रुपये साफ
सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
मौके पर पहुंची पुलिस
बोधघाट थाना क्षेत्र का मामला
09:25 September 12
भिलाई: सेंट्रल एवेन्यू में ट्रेलर में घुसी कार, 2 की मौत
भिलाई ब्रेकिंग: सेंट्रल एवेन्यू में सड़क हादसा
ट्रेलर में जा घुसी कार
हादसे में कार सवार 2 की मौत
रविवार रात की घटना
गणपति विसर्जन के लिए जा रही कार का हादसा
07:46 September 12
कोरबा में बड़ा सड़क हादसा, 7 लोगों की मौत
कोरबा जिले में बड़ा सड़क हादसा
हादसे में 7 लोगों की मौत
पोंडी उपरोड़ा की नेशनल हाईवे 130 पर बड़ा सड़क हादसा
तड़के सुबह 4 बजे की घटना
तेज रफ्तार मेट्रो बस मड़ई के पास सड़क पर खड़े ट्रेलर से जा टकराई
कई यात्री गंभीर घायल
06:29 September 12
BREAKING NEWS
भारत जोड़ो यात्रा का छठा दिन
तिरुवनंतपुरम के वेल्लुयानी से शुरू हुई राहुल की पदयात्रा