रायपुर के माना इलाके में एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने इस केस में साजिशकर्ता और उसके साथी का पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है. एसएसपी रायपुर ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए फरार शातिर मास्टरमाइंड साजिशकर्ता रवि साहू और उसके साथी नोहर पर 20 हजार नगद इनाम की घोषणा की है. जुए सट्टे के काले कारोबार के दौरान इलाके में वर्चस्व की लड़ाई के चलते रवि साहू ने साजिश रचकर विजेंद्र मार्कण्डेय उर्फ लल्ला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस हत्या के मामले में अबतक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
BREAKING NEWS: माना मर्डर केस में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा - chhattisgarh big news
21:56 September 09
माना मर्डर केस में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा
21:51 September 09
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक घोषित
महारानी एलिजाबेथ द्वतीय के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. एक दिन का राजकीय शोक छत्तीसगढ़ में रहेगा. 11 तारीख को सभी सरकारी दफ्तरों में झंडे झुके रहेंगे.
19:50 September 09
दुर्ग में जिस्मफरोशी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
सुपेला थाना क्षेत्र में जिस्मफरोशी का मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद देर रात होटल लैंडमार्क में पुलिस ने दबिश दी. पाड़िता लखनऊ और दिल्ली की रहने वाली है. मामले में बड़े गिरोह के शामिल होने का अंदेशा है. सुपेला थाना पुलिस पीटा एक्ट के तहत मामले की जांच कर रही है.
19:24 September 09
भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने ली चुटकी
भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि "जो हंटर चलाती थी, बीजेपी ने उसको हटा दिया. अब सह प्रभारी नितिन नवीन की पारी है. जब से अजय जमवाल आए हैं, तब से प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष बदल रहे हैं. अब प्रभारी भी बदल दिए. नितिन नवीन कितने दिनों तक रहते हैं, यह देखने वाली बात है." भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम ने कहा कि "जिस जगह से यह यात्रा निकलती थी, हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकलते थे. बच्चे, जवान, महिलाएं, सभी वर्ग के लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का गजब उत्साह है. पूरे देश की निगाह राहुल गांधी के पद यात्रा पर है.
19:17 September 09
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दौरे से वापस रायपुर लौटे, नड्डा पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 नये जिलों के दौरे से वापस रायपुर लौटे है. इस दौरान रायपुर के हेलीपैड में मीडिया से बातचीत की. सीएम ने बताया कि "आज 2 जिले का शुभारंभ हुआ. लोगों में काफी उत्साह था. लोगों की मांग वर्षों से लंबित थी. जो आज पूरा हुआ है. लोग काफी खुश नजर आ रहे है. नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा है कि "महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ नहीं बोला. पेट्रोल, गैस, डीजल पर कुछ नहीं कहा. लेकिन स्काईवॉक के बारे में उन्होंने जरूर कहा. यदि ढहाना चाहते स्काईवॉक को, तो साढ़े 4 साल बीत गए है. यह स्काईवॉक डॉ रमन सिंह और राजेश मूणत की कमीशन खोरी का स्मारक है. उसको हम लोग नहीं तोड़ेंगे नड्डा जी! आप चिंता न करें.
19:17 September 09
18:43 September 09
ओम माथुर बनाए गए छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी को बदल दिया है. डी पुरंदेश्वरी की जगह पर ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. जबकि नितिन नवीन सह प्रभारी बने रहेंगे
18:25 September 09
कोरबा में अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के चेतमा मुख्यमार्ग पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. हादसे में किसी अज्ञात ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. 2 से 3 घंटे बाद पुलिस की समझाइश पर मुश्किल से चक्काजाम को समाप्त कराया गया.
18:21 September 09
दुर्ग में हुई लूट की घटना के महज चंद घटों में आरोपी गिरफ्तार
गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन घटना के महज चंद घटों में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ सवा लाख रुपयों की थी. लूट के आरोपियों ने बाईक से लूट की घटना को अंजाम दिया था.
17:57 September 09
रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं. उनके साथ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित तमाम भाजपा नेता भी भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यालय में मोर्चा प्रकोष्ठ, विधायक दल, प्रदेश पदाधिकारी सहित तमाम नेताओं की बैठक लेंगे.
17:47 September 09
बीजापुर में चार नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजापुर के अलग अलग थाना इलाके से चार माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों मे एक महिला नक्सली भी शामिल है. दो नक्सली लूट, पुलिस पार्टी पर हमला, कैंप हमले की घटना मे शामिल रहे हैं. जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे. थाना पामेड़ और कोबरा 204 ने इन्हें गिरफ्तार किया. एक और थाना इलाके में विस्फोटक सहित 2 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. जो बारूदी सुरंग के लिए गड्डा खोद रहे थे. पुलिस पार्टी को देख वे भागने लगे, जिन्हें घेरा बंदी कर थाना तर्रेम और STF की टीम ने पकड़ लिया है.
17:29 September 09
सूरजपुर में वैन ने युवती को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत
सूरजपुर में मारुति वैन ने युवती को मारी टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वैन को आग लगा दिया है. ग्रामीण शव को पुलिस चौकी के सामने रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मामला सूरजपुर के करंजी पुलिस चौकी का है. आज सुबह खरसुरा गांव में वैन ने युवती को टक्कर मारी थी.
17:12 September 09
RSS प्रचार प्रमुख की प्रेस वार्ता, समन्वय बैठक के बारे में दी जानकारी
RSS प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर की ने प्रेस वार्ता की है. उन्होंने अखिल भारतीय समन्वय बैठक के बारे में जानकारी दी है. बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे. 12 तारीख को संगठन में क्या कुछ निर्णय लिया गया, उस बारे में भी प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने बताया कि "अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के साथ RSS की सालभर में एक बैठक होती है. इस साल बैठक में 36 संगठन शामिल होंगे. बैठक में सभी संगठन अपनी अपनी बात और अनुभव साझा करेंगे. बैठक में आर्थिक विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.
15:44 September 09
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का सीएम भूपेश बघेल पर निशाना
बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. पटेल ने कहा उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखनी चाहिए. सीएम को कम से कम बोलते समय मर्यादा का पालन करना चाहिए. वे आरएसएस के योगदान को भले न सराहे. इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है. सीएम के ऐसे बयान कांग्रेस के लिए बेहतर नहीं है और उनके लिए भी नहीं है.प्रह्लाद पटेल ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस और बीजेपी की तुलना पाकिस्तान से की थी
15:25 September 09
सीएम बघेल ने चिरमिरी में अस्पताल बनाने की घोषणा की
कोरिया के चिरमिरी में सीएम बघेल ने अस्पताल बनाने की घोषणा की है. यहां सौ बिस्तर वाला अस्पताल बनेगा. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और भरतपुर को 3, 3 करोड़ रुपये के सौगात देने की बात सीएम ने कही है. सिद्ध मंदिर को पर्यटन विभाग विकसित करेगा.
13:36 September 09
जेपी नड्डा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का किया माल्यार्पण
रायपुर ब्रेकिंग: भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने गाया गाना
तालियां से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा का माल्यार्पण
तेलीबांधा चौक से रायपुर भाजपा जिला कार्यालय तक निकाली जा रही रैली
13:00 September 09
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
रायपुर ब्रेकिंग: मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
24 से 48 घंटे के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया
आगामी 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के बस्तर दंतेवाड़ा बीजापुर सुकमा कोंडागांव और नारायणपुर जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई है
48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के बस्तर दंतेवाड़ा बीजापुर सुकमा कोंडागांव कांकेर और नारायणपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई है
12:38 September 09
रायपुर ब्रेकिंग: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर
रायपुर ब्रेकिंग: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर
बैंड बाजा और फूलों के साथ कार्यकर्ताओं ने किया जेपी नड्डा का स्वागत
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नवीन , रमन सिंह , प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रायपुर आगमन पर एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक तक भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा निकली जा रही बाइक रैली
12:24 September 09
कांकेर में डिप्टी रेंजर के घर लूट के 8 आरोपी गिरफ्तार
कांकेर : डिप्टी रेंजर के घर 8 लाख रुपये सहित 1 लाख के जेवर लूट के 8 आरोपी गिरफ्तार
1 अगस्त के रात को नकाबपोश आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
पखांजूर क्षेत्र के 4 और अन्य जिले के 4 आरोपी
2 आरोपियों ने रचा था पूरा षड्यंत्र
मुख्य आरोपी समीर और उसके साथियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
मुख्य आरोपी अपने भतीजे के हत्या के मामले में जा चुका है जेल
आरोपियों के पास से लगभग साढ़े छः लाख से अधिक रकम बरामद
पखांजुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
11:43 September 09
छत्तीसगढ़ में भाजपा और आरएसएस के लोग मॉडल सीखने आते हैं: भूपेश बघेल
बिलासपुर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में भाजपा और आरएसएस के लोग मॉडल सीखने आते हैं: भूपेश बघेल
"छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाओं को केंद्र ने अपनाया"
"भारतीय जनता पार्टी ढलान पर है"
ईडी आईटी के छापे पर सीएम भूपेश का भाजपा पर तंज
"पाकिस्तान में दो एंपायर भी खेला करते थे"
"इंटरनेशनल एम्पायर नियुक्त किया जाता था"
"उसी तरह भाजपा अकेले नहीं लड़ती है"
"ईडी,आईटी, डीआरआई, सीबीआई जैसे सेंट्रल एजेंसी लड़ती है"
11:31 September 09
भूपेश बघेल थोड़ी देर में करेंगे नवगठित मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कलेक्ट्रोट भवन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे मनेंद्रगढ़
थोड़ी देर में करेंगे नवगठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्ट्रोट भवन का उद्घाटन
क्षेत्रवासियों में देखा जा रहा है उत्साह और उमंग का माहौल
09:34 September 09
दिल्ली के आजाद मार्केट में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 मजदूरों की मौत
दिल्ली के आजाद मार्केट में निर्माणाधीन इमारत गिरी
तीन मजदूरों की दबकर मौत
6-7 मजदूरों के फंसे होने की आशंका
फायरब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर
09:01 September 09
बीजापुर: IED ब्लास्ट की चपेट में आकर महिला बुरी तरह जख्मी
बीजापुर: IED ब्लास्ट की चपेट में आकर महिला बुरी तरह जख्मी
भूसापुर से गलगम के बीच हुआ IED ब्लास्ट
गलगम स्थित CRPF कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय किया गया रेफर
नेल्लाकांकेर की निवासी है घायल महिला
उसूर थानाक्षेत्र का मामला
घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर
SP अंजनेय वार्ष्णेय ने दी जानकारी
08:44 September 09
सूरजपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित वेन ने ली युवती की जान
सूरजपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित वेन ने ली युवती की जान
आक्रोशिक ग्रामीणों ने गाड़ी में लगाई आग
ग्रामीणों ने शव रोड में रखकर प्रदर्शन की दी चेतावनी
चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरसुरा (सरईपारा) की घटना
08:19 September 09
भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, नागरकोइल में राहुल गांधी की पदयात्रा
भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन
नागरकोइल, तमिलनाडु में शुरू हो रही है यात्रा
राहुल गांधी को समर्थन देने बड़ी संख्या में जुट रहे स्थानीय लोग
06:18 September 09
breaking news
तेलंगाना के चार जिलों में छुट्टी: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गणेश विर्सजन के कारण आज हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा पुलिस सीमा पर यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है. तेलंगाना सरकार ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर सरकारी दफ्तरों, एजुकेशन इंटीट्यूट के लिए छुट्टी की घोषणा की है. यह छुट्टी हैदराबाद सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकजगिरी जिलों के लिए हैं.
21:56 September 09
माना मर्डर केस में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए इनाम की घोषणा
रायपुर के माना इलाके में एक युवक का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने इस केस में साजिशकर्ता और उसके साथी का पता बताने वालों को इनाम देने की घोषणा की है. एसएसपी रायपुर ने अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हुए फरार शातिर मास्टरमाइंड साजिशकर्ता रवि साहू और उसके साथी नोहर पर 20 हजार नगद इनाम की घोषणा की है. जुए सट्टे के काले कारोबार के दौरान इलाके में वर्चस्व की लड़ाई के चलते रवि साहू ने साजिश रचकर विजेंद्र मार्कण्डेय उर्फ लल्ला की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. पुलिस हत्या के मामले में अबतक 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
21:51 September 09
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक घोषित
महारानी एलिजाबेथ द्वतीय के निधन पर छत्तीसगढ़ में राजकीय शोक का ऐलान किया गया है. एक दिन का राजकीय शोक छत्तीसगढ़ में रहेगा. 11 तारीख को सभी सरकारी दफ्तरों में झंडे झुके रहेंगे.
19:50 September 09
दुर्ग में जिस्मफरोशी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
सुपेला थाना क्षेत्र में जिस्मफरोशी का मास्टरमाइंड को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने फोन कर पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद देर रात होटल लैंडमार्क में पुलिस ने दबिश दी. पाड़िता लखनऊ और दिल्ली की रहने वाली है. मामले में बड़े गिरोह के शामिल होने का अंदेशा है. सुपेला थाना पुलिस पीटा एक्ट के तहत मामले की जांच कर रही है.
19:24 September 09
भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम भूपेश बघेल ने ली चुटकी
भाजपा प्रभारी बदले जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि "जो हंटर चलाती थी, बीजेपी ने उसको हटा दिया. अब सह प्रभारी नितिन नवीन की पारी है. जब से अजय जमवाल आए हैं, तब से प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष बदल रहे हैं. अब प्रभारी भी बदल दिए. नितिन नवीन कितने दिनों तक रहते हैं, यह देखने वाली बात है." भारत जोड़ो यात्रा पर सीएम ने कहा कि "जिस जगह से यह यात्रा निकलती थी, हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर निकलते थे. बच्चे, जवान, महिलाएं, सभी वर्ग के लोगों ने राहुल गांधी का स्वागत किया. भारत जोड़ो यात्रा में लोगों का गजब उत्साह है. पूरे देश की निगाह राहुल गांधी के पद यात्रा पर है.
19:17 September 09
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दौरे से वापस रायपुर लौटे, नड्डा पर किया पलटवार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2 नये जिलों के दौरे से वापस रायपुर लौटे है. इस दौरान रायपुर के हेलीपैड में मीडिया से बातचीत की. सीएम ने बताया कि "आज 2 जिले का शुभारंभ हुआ. लोगों में काफी उत्साह था. लोगों की मांग वर्षों से लंबित थी. जो आज पूरा हुआ है. लोग काफी खुश नजर आ रहे है. नड्डा के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. सीएम ने कहा है कि "महंगाई और बेरोजगारी पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कुछ नहीं बोला. पेट्रोल, गैस, डीजल पर कुछ नहीं कहा. लेकिन स्काईवॉक के बारे में उन्होंने जरूर कहा. यदि ढहाना चाहते स्काईवॉक को, तो साढ़े 4 साल बीत गए है. यह स्काईवॉक डॉ रमन सिंह और राजेश मूणत की कमीशन खोरी का स्मारक है. उसको हम लोग नहीं तोड़ेंगे नड्डा जी! आप चिंता न करें.
19:17 September 09
18:43 September 09
ओम माथुर बनाए गए छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश प्रभारी
बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी को बदल दिया है. डी पुरंदेश्वरी की जगह पर ओम माथुर को छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. जबकि नितिन नवीन सह प्रभारी बने रहेंगे
18:25 September 09
कोरबा में अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौके पर मौत
कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र के चेतमा मुख्यमार्ग पर शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. हादसे में किसी अज्ञात ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई है. इस घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया था. 2 से 3 घंटे बाद पुलिस की समझाइश पर मुश्किल से चक्काजाम को समाप्त कराया गया.
18:21 September 09
दुर्ग में हुई लूट की घटना के महज चंद घटों में आरोपी गिरफ्तार
गृह मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. लेकिन घटना के महज चंद घटों में ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बुजुर्ग के साथ सवा लाख रुपयों की थी. लूट के आरोपियों ने बाईक से लूट की घटना को अंजाम दिया था.
17:57 September 09
रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायपुर स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंच गए हैं. उनके साथ प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन भी प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं. पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव सहित तमाम भाजपा नेता भी भाजपा प्रदेश कार्यालय में मौजूद हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा प्रदेश कार्यालय में मोर्चा प्रकोष्ठ, विधायक दल, प्रदेश पदाधिकारी सहित तमाम नेताओं की बैठक लेंगे.
17:47 September 09
बीजापुर में चार नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बीजापुर के अलग अलग थाना इलाके से चार माओवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों मे एक महिला नक्सली भी शामिल है. दो नक्सली लूट, पुलिस पार्टी पर हमला, कैंप हमले की घटना मे शामिल रहे हैं. जो लम्बे समय से फरार चल रहे थे. थाना पामेड़ और कोबरा 204 ने इन्हें गिरफ्तार किया. एक और थाना इलाके में विस्फोटक सहित 2 नक्सली गिरफ्तार हुए हैं. जो बारूदी सुरंग के लिए गड्डा खोद रहे थे. पुलिस पार्टी को देख वे भागने लगे, जिन्हें घेरा बंदी कर थाना तर्रेम और STF की टीम ने पकड़ लिया है.
17:29 September 09
सूरजपुर में वैन ने युवती को मारी टक्कर, उपचार के दौरान मौत
सूरजपुर में मारुति वैन ने युवती को मारी टक्कर मार दी. हादसे के बाद युवती की उपचार के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने वैन को आग लगा दिया है. ग्रामीण शव को पुलिस चौकी के सामने रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. मामला सूरजपुर के करंजी पुलिस चौकी का है. आज सुबह खरसुरा गांव में वैन ने युवती को टक्कर मारी थी.
17:12 September 09
RSS प्रचार प्रमुख की प्रेस वार्ता, समन्वय बैठक के बारे में दी जानकारी
RSS प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर की ने प्रेस वार्ता की है. उन्होंने अखिल भारतीय समन्वय बैठक के बारे में जानकारी दी है. बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित प्रमुख लोग मौजूद रहेंगे. 12 तारीख को संगठन में क्या कुछ निर्णय लिया गया, उस बारे में भी प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी. उन्होंने बताया कि "अलग अलग क्षेत्रों में काम करने वाले संगठनों के साथ RSS की सालभर में एक बैठक होती है. इस साल बैठक में 36 संगठन शामिल होंगे. बैठक में सभी संगठन अपनी अपनी बात और अनुभव साझा करेंगे. बैठक में आर्थिक विषयों पर भी चर्चा की जाएगी.
15:44 September 09
केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल का सीएम भूपेश बघेल पर निशाना
बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पलटवार किया है. पटेल ने कहा उन्हें अपनी भाषा पर संयम रखनी चाहिए. सीएम को कम से कम बोलते समय मर्यादा का पालन करना चाहिए. वे आरएसएस के योगदान को भले न सराहे. इससे मुझे कोई आपत्ति नहीं है. सीएम के ऐसे बयान कांग्रेस के लिए बेहतर नहीं है और उनके लिए भी नहीं है.प्रह्लाद पटेल ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर पलटवार किया जिसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरएसएस और बीजेपी की तुलना पाकिस्तान से की थी
15:25 September 09
सीएम बघेल ने चिरमिरी में अस्पताल बनाने की घोषणा की
कोरिया के चिरमिरी में सीएम बघेल ने अस्पताल बनाने की घोषणा की है. यहां सौ बिस्तर वाला अस्पताल बनेगा. मनेंद्रगढ़ चिरमिरी और भरतपुर को 3, 3 करोड़ रुपये के सौगात देने की बात सीएम ने कही है. सिद्ध मंदिर को पर्यटन विभाग विकसित करेगा.
13:36 September 09
जेपी नड्डा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का किया माल्यार्पण
रायपुर ब्रेकिंग: भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने गाया गाना
तालियां से गूंज उठा कार्यक्रम स्थल
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा का माल्यार्पण
तेलीबांधा चौक से रायपुर भाजपा जिला कार्यालय तक निकाली जा रही रैली
13:00 September 09
छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
रायपुर ब्रेकिंग: मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट
24 से 48 घंटे के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया
आगामी 24 घंटे के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के बस्तर दंतेवाड़ा बीजापुर सुकमा कोंडागांव और नारायणपुर जिले के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई है
48 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट प्रदेश के बस्तर दंतेवाड़ा बीजापुर सुकमा कोंडागांव कांकेर और नारायणपुर जिलों के एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने की संभावना जताई है
12:38 September 09
रायपुर ब्रेकिंग: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर
रायपुर ब्रेकिंग: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे रायपुर
बैंड बाजा और फूलों के साथ कार्यकर्ताओं ने किया जेपी नड्डा का स्वागत
भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, सह प्रभारी नितिन नवीन , रमन सिंह , प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के रायपुर आगमन पर एयरपोर्ट से तेलीबांधा चौक तक भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा निकली जा रही बाइक रैली
12:24 September 09
कांकेर में डिप्टी रेंजर के घर लूट के 8 आरोपी गिरफ्तार
कांकेर : डिप्टी रेंजर के घर 8 लाख रुपये सहित 1 लाख के जेवर लूट के 8 आरोपी गिरफ्तार
1 अगस्त के रात को नकाबपोश आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
पखांजूर क्षेत्र के 4 और अन्य जिले के 4 आरोपी
2 आरोपियों ने रचा था पूरा षड्यंत्र
मुख्य आरोपी समीर और उसके साथियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
मुख्य आरोपी अपने भतीजे के हत्या के मामले में जा चुका है जेल
आरोपियों के पास से लगभग साढ़े छः लाख से अधिक रकम बरामद
पखांजुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता
11:43 September 09
छत्तीसगढ़ में भाजपा और आरएसएस के लोग मॉडल सीखने आते हैं: भूपेश बघेल
बिलासपुर ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में भाजपा और आरएसएस के लोग मॉडल सीखने आते हैं: भूपेश बघेल
"छत्तीसगढ़ सरकार की कई योजनाओं को केंद्र ने अपनाया"
"भारतीय जनता पार्टी ढलान पर है"
ईडी आईटी के छापे पर सीएम भूपेश का भाजपा पर तंज
"पाकिस्तान में दो एंपायर भी खेला करते थे"
"इंटरनेशनल एम्पायर नियुक्त किया जाता था"
"उसी तरह भाजपा अकेले नहीं लड़ती है"
"ईडी,आईटी, डीआरआई, सीबीआई जैसे सेंट्रल एजेंसी लड़ती है"
11:31 September 09
भूपेश बघेल थोड़ी देर में करेंगे नवगठित मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के कलेक्ट्रोट भवन का उद्घाटन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे मनेंद्रगढ़
थोड़ी देर में करेंगे नवगठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के कलेक्ट्रोट भवन का उद्घाटन
क्षेत्रवासियों में देखा जा रहा है उत्साह और उमंग का माहौल
09:34 September 09
दिल्ली के आजाद मार्केट में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 3 मजदूरों की मौत
दिल्ली के आजाद मार्केट में निर्माणाधीन इमारत गिरी
तीन मजदूरों की दबकर मौत
6-7 मजदूरों के फंसे होने की आशंका
फायरब्रिगेड की चार गाड़ियां मौके पर
09:01 September 09
बीजापुर: IED ब्लास्ट की चपेट में आकर महिला बुरी तरह जख्मी
बीजापुर: IED ब्लास्ट की चपेट में आकर महिला बुरी तरह जख्मी
भूसापुर से गलगम के बीच हुआ IED ब्लास्ट
गलगम स्थित CRPF कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद बीजापुर जिला चिकित्सालय किया गया रेफर
नेल्लाकांकेर की निवासी है घायल महिला
उसूर थानाक्षेत्र का मामला
घायल महिला की स्थिति खतरे से बाहर
SP अंजनेय वार्ष्णेय ने दी जानकारी
08:44 September 09
सूरजपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित वेन ने ली युवती की जान
सूरजपुर: तेज रफ्तार अनियंत्रित वेन ने ली युवती की जान
आक्रोशिक ग्रामीणों ने गाड़ी में लगाई आग
ग्रामीणों ने शव रोड में रखकर प्रदर्शन की दी चेतावनी
चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम खरसुरा (सरईपारा) की घटना
08:19 September 09
भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन, नागरकोइल में राहुल गांधी की पदयात्रा
भारत जोड़ो यात्रा का तीसरा दिन
नागरकोइल, तमिलनाडु में शुरू हो रही है यात्रा
राहुल गांधी को समर्थन देने बड़ी संख्या में जुट रहे स्थानीय लोग
06:18 September 09
breaking news
तेलंगाना के चार जिलों में छुट्टी: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में गणेश विर्सजन के कारण आज हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा पुलिस सीमा पर यातायात प्रतिबंध लागू किया गया है. तेलंगाना सरकार ने गणेश प्रतिमा विसर्जन के मद्देनजर सरकारी दफ्तरों, एजुकेशन इंटीट्यूट के लिए छुट्टी की घोषणा की है. यह छुट्टी हैदराबाद सिकंदराबाद, रंगा रेड्डी और मेडचल-मलकजगिरी जिलों के लिए हैं.