रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के आनंद नगर स्थित कार्यालय में बीजेपी विधायक दल की बैठक आयोजित की गई थी. बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित अन्य विधायक मौजूद थे. विधानसभा के मानसून सत्र में भाजपा के एजेंडो को लेकर बैठक में चर्चा की गई.
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा की कार्यवाही में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. विधायक दल ने जनहित के विषयों को उठाने पर चर्चा की. सप्लीमेंट्री यानी अनुपूरक विधेयक को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा कौन-कौन नेता, किस मुद्दों को उठाएंगे इसे लेकर भी चर्चा की गई. बीजेपी ने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा कराने की मांग की है.
ढाई साल में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लिए सबसे कठिन दिन, बृहस्पति सिंह हमला मामले पर चौतरफ सुलगी सियासत
कौशिक ने कहा कि सत्र छोटा है, लेकिन विषय ज्यादा है. हमारा प्रयास है कि सदन के एक-एक मिनट का उपयोग किया जाए. हमारी कोशिश है कि जो अशासकीय कर्मचारी संघ, तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ और अन्य कर्मचारी संघ ने ज्ञापन दिए हैं. सभी मुद्दे सदन में सामने आए. आज प्रदेश में जिस तरह से हालात बने हुए हैं और तमाम जो मुद्दे हैं. इन सारे मुद्दे को कैसे विधानसभा के माध्यम से रखा जाए इस विषय को लेकर आज चर्चा हुई है.
विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र 5 दिन का रखा गया है. सत्र शुक्रवार 30 जुलाई तक चलेगा. जिसमें वित्तीय कार्य के साथ ही अन्य शासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे.