ETV Bharat / city

एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां - fraud in the name of employment

मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले में रायगढ़ के कर्नल विप्लव शहीद. कांकेर इलाके में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर. छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका. रायपुर SP की नई पहल. बस्तर स्वास्थ्य विभाग की दर्जनों वाहन बनी कबाड़. झीरम घाटी नक्सली हत्याकांड में पीसीसी के अधिवक्ता का बड़ा बयान. इसी के साथ पढ़िए दिन भर की बड़ी खबरें....

CHHATTISGARH BIG NEWS OF THE DAY
छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनी रहीं सुर्खियां
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 10:52 PM IST

मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले में रायगढ़ के कर्नल विप्लव शहीद, बेटे-पत्नी की भी मौत

मणिपुर में सेना (Terrorist Attack on Army Unit) की टुकड़ी पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है. इस आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं. जबकि त्तीसगढ़ के वीर सपूत रायगढ़ निवासी कर्नल (Colonel Viplav Shaheed) विप्लव भी शहीद हो गए हैं. कर्नल विप्लव के अलावा उनकी पत्नी अनुजा और बेटे की भी मौत हुई है.CLICK HERE

कांकेर इलाके में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर : मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, और बढ़ सकता है आंकड़ा

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली थाना पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि एसपी अंकित गोयल ने की है.CLICK HERE

छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने थामा भाजपा का दामन

बालोद (Balod) के गुंडरदेही विधानसभा (Gundardehi Assembly) क्षेत्र से पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय (Former MLA Rajendra Kumar Rai) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम (Join)लिया है. बता दें कि वो पहले सिटिंग एमएलए (Sitting MLA) थे. CLICK HERE

रायपुर SP की नई पहल, पुलिस कर्मियों के चिन्हित 5 थानों से एक में मिलेगी पोस्टिंग

लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों की तबादले (transfer of police) को लेकर अच्छी खबर है. राजधानी रायपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने तबादले को लेकर एक नई पहल की है. जिससे जवानों में खुशी की लहर तो है ही, साथ ही वे अपने मन मुताबिक थाना भी चुन सकते हैं.CLICK HERE

स्वास्थ्य विभाग की दर्जनों वाहन बनी कबाड़, ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा बदहाल

बस्तर (Bastar) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की दर्जनों वाहन कबाड़ (Dozens of vehicle junk) बन रहे हैं. दरअसल मेंटनेंस के अभाव में वाहनों का रखरखाव सही ढ़ंग से नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि वाहन समय पर उपलब्ध न होने की वजह से बस्तर में स्वास्थ्य सुविधा हाशिये पर है.CLICK HERE

झीरम घाटी नक्सली हत्याकांड: कोर्ट नहीं होता आयोग, नए सदस्य और जांच के बिंदु अवमानना से बाहर: अधिवक्ता, PCC

राज्य सरकार के झीरम आयोग (Jhiram Commission) पर नए सदस्य और अध्यक्ष बनाने के मामले में पीसीसी के वकील (PCC lawyer) ने कहा कि आयोग कोर्ट नहीं होता (Commission is not a court). एक प्रेस वार्ता में उन्होंने आयोग में सदस्यों की संख्या के साथ जांच की तिथि बढ़ाए जाने की दिशा में सरकार की विवशता को भी सामने रखा.CLICK HERE

स्व. सहायता समूह की महिलाओं से रोजगार के नाम पर ठगी, पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

कांकेर के कोरर क्षेत्र में स्व. सहायता समूह की महिलाओं (Self. support group women) को स्व-रोजगार के माध्यम से काम दिलाने के लिए नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत पुलिस थाने में (case complaint in police station) की गई है. शिकायत पर पुलिस ने अरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है.CLICK HERE

शादियों में किराए पर ऑनलाइन जोड़े की बढ़ी डिमांड, युवाओं में बढ़ा क्रेज

रायपुर (Raipur) में मेट्रो सिटी (Metro city) की तर्ज पर ऑफलाइन (Offline) के बजाए ऑनलाइन ड्रेसेस (Online dresses) किराए (Rent) पर लेने का क्रेज (Craze) बढ़ता दिख रहा है. लोग महंगे ड्रेसेस (Expensive dresses) ना खरीदकर किराए पर ड्रेस लेना पसंद कर रहे हैं.CLICK HERE

Children's Day 2021: जिन बच्चों को बोझ समझ कर छोड़ देते हैं मां-बाप, उन्हें यहां मिल जाती है नई जिंदगी

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन (Birthday of Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru) के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है. बाल दिवस (children Day) के मौके पर हम आपको एक ऐसी संस्था के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन बच्चों का सहारा बनती है, जिनका कोई नहीं होता.CLICK HERE

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की विवादित किताब के खिलाफ राजधानी रायपुर में पहली शिकायत दर्ज

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ( Congress leader Salman Khurshid) की नई किताब (controversial book ) विवादों से घिरते जा रही है. दरअसल, उनकी नई किताब अयोध्या नेशन हुड इन अवर टाइम्स (Ayodhya Nation Hood in Our Times) में कथित तौर से हिंदुत्व की तुलना बोको हराम (Boko Haram compared to Hinduism) और आईएसआईएस के जिहादी इस्लाम (ISIS Jihadi Islam) से किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. वहीं, राजधानी रायपुर (Raipur) में इसके खिलाफ पहली शिकायत (First complaint filed in Raipur) भाजपा नेता (BJP Leader) और कार्यकर्ताओं द्वारा की गई. CLICK HERE

मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर हुए आतंकी हमले में रायगढ़ के कर्नल विप्लव शहीद, बेटे-पत्नी की भी मौत

मणिपुर में सेना (Terrorist Attack on Army Unit) की टुकड़ी पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है. इस आतंकी हमले में पांच जवान शहीद हुए हैं. जबकि त्तीसगढ़ के वीर सपूत रायगढ़ निवासी कर्नल (Colonel Viplav Shaheed) विप्लव भी शहीद हो गए हैं. कर्नल विप्लव के अलावा उनकी पत्नी अनुजा और बेटे की भी मौत हुई है.CLICK HERE

कांकेर इलाके में अब तक का सबसे बड़ा एनकाउंटर : मुठभेड़ में 26 नक्सली ढेर, और बढ़ सकता है आंकड़ा

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर गढ़चिरौली थाना पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में 26 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि एसपी अंकित गोयल ने की है.CLICK HERE

छत्तीसगढ़ कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय ने थामा भाजपा का दामन

बालोद (Balod) के गुंडरदेही विधानसभा (Gundardehi Assembly) क्षेत्र से पूर्व विधायक राजेंद्र कुमार राय (Former MLA Rajendra Kumar Rai) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थाम (Join)लिया है. बता दें कि वो पहले सिटिंग एमएलए (Sitting MLA) थे. CLICK HERE

रायपुर SP की नई पहल, पुलिस कर्मियों के चिन्हित 5 थानों से एक में मिलेगी पोस्टिंग

लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ पुलिस कर्मियों की तबादले (transfer of police) को लेकर अच्छी खबर है. राजधानी रायपुर के पुलिस अधीक्षक (SP) ने तबादले को लेकर एक नई पहल की है. जिससे जवानों में खुशी की लहर तो है ही, साथ ही वे अपने मन मुताबिक थाना भी चुन सकते हैं.CLICK HERE

स्वास्थ्य विभाग की दर्जनों वाहन बनी कबाड़, ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ सुविधा बदहाल

बस्तर (Bastar) में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की दर्जनों वाहन कबाड़ (Dozens of vehicle junk) बन रहे हैं. दरअसल मेंटनेंस के अभाव में वाहनों का रखरखाव सही ढ़ंग से नहीं हो पा रहा है. यही कारण है कि वाहन समय पर उपलब्ध न होने की वजह से बस्तर में स्वास्थ्य सुविधा हाशिये पर है.CLICK HERE

झीरम घाटी नक्सली हत्याकांड: कोर्ट नहीं होता आयोग, नए सदस्य और जांच के बिंदु अवमानना से बाहर: अधिवक्ता, PCC

राज्य सरकार के झीरम आयोग (Jhiram Commission) पर नए सदस्य और अध्यक्ष बनाने के मामले में पीसीसी के वकील (PCC lawyer) ने कहा कि आयोग कोर्ट नहीं होता (Commission is not a court). एक प्रेस वार्ता में उन्होंने आयोग में सदस्यों की संख्या के साथ जांच की तिथि बढ़ाए जाने की दिशा में सरकार की विवशता को भी सामने रखा.CLICK HERE

स्व. सहायता समूह की महिलाओं से रोजगार के नाम पर ठगी, पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर

कांकेर के कोरर क्षेत्र में स्व. सहायता समूह की महिलाओं (Self. support group women) को स्व-रोजगार के माध्यम से काम दिलाने के लिए नाम पर धोखाधड़ी कर ठगी का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत पुलिस थाने में (case complaint in police station) की गई है. शिकायत पर पुलिस ने अरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है.CLICK HERE

शादियों में किराए पर ऑनलाइन जोड़े की बढ़ी डिमांड, युवाओं में बढ़ा क्रेज

रायपुर (Raipur) में मेट्रो सिटी (Metro city) की तर्ज पर ऑफलाइन (Offline) के बजाए ऑनलाइन ड्रेसेस (Online dresses) किराए (Rent) पर लेने का क्रेज (Craze) बढ़ता दिख रहा है. लोग महंगे ड्रेसेस (Expensive dresses) ना खरीदकर किराए पर ड्रेस लेना पसंद कर रहे हैं.CLICK HERE

Children's Day 2021: जिन बच्चों को बोझ समझ कर छोड़ देते हैं मां-बाप, उन्हें यहां मिल जाती है नई जिंदगी

देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन (Birthday of Prime Minister Pandit Jawaharlal Nehru) के अवसर पर बाल दिवस मनाया जाता है. बाल दिवस (children Day) के मौके पर हम आपको एक ऐसी संस्था के बारे में बताने जा रहे हैं जो उन बच्चों का सहारा बनती है, जिनका कोई नहीं होता.CLICK HERE

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद की विवादित किताब के खिलाफ राजधानी रायपुर में पहली शिकायत दर्ज

कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ( Congress leader Salman Khurshid) की नई किताब (controversial book ) विवादों से घिरते जा रही है. दरअसल, उनकी नई किताब अयोध्या नेशन हुड इन अवर टाइम्स (Ayodhya Nation Hood in Our Times) में कथित तौर से हिंदुत्व की तुलना बोको हराम (Boko Haram compared to Hinduism) और आईएसआईएस के जिहादी इस्लाम (ISIS Jihadi Islam) से किए जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. वहीं, राजधानी रायपुर (Raipur) में इसके खिलाफ पहली शिकायत (First complaint filed in Raipur) भाजपा नेता (BJP Leader) और कार्यकर्ताओं द्वारा की गई. CLICK HERE

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.