टॉप न्यूज-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज मुख्यमंत्रियों की बैठक
पीएम मोदी आज पंजाब, छत्तीसगढ़, त्रिपुरा, हिमाचल प्रदेश, असम, केरल, उत्तराखंड, झारखंड, चंडीगढ़, गोवा, मणिपुर, नागालैंड, लद्दाख, पुदुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय, मिजोरम, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, दादर नगर हवेली, दमन दीव, सिक्किम और लक्षद्वीप के मुख्यमंत्रियों से कोरोना वायरस के हालातों पर चर्चा करेंगे. ये पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ छठी बैठक है.
- जेपी नड्डा आज केरल में करेंगे वर्चुअल रैली
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयप्रकाश नड्डा आज केरल के लिए जन अधिकार वर्चुअल रैली को शाम पांच बजे संबोधित करेंगे.
- मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का आंदोलन
निजीकरण और श्रम कानूनों में बदलावों के खिलाफ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) आज देशव्यापी आंदोलन करेगी.
- तमिलनाडु के विधायकों के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
तमिलनाडु के 11 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. मामले में डीएमके ने मणिपुर उच्च न्यायालय के एक फैसले का हवाला दिया, जिसके आधार पर कांग्रेस विधायकों को सदन में जाने से रोका गया.
- निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह की न्यायिक हिरासत खत्म
हिज्बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों के साथ गिरफ्तार जम्मू-कश्मीर के निलंबित डीएसपी देविंदर सिंह की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. उसे आज कोर्ट में पेश किया जा सकता है.
- आनंद विहार स्टेशन बनेगा हॉस्पिटल
हॉस्पिटल की तरह आनंद विहार स्टेशन काम करेगा. यात्री सुविधाओं को पुरानी दिल्ली शिफ्ट कर यहां 180 आइसोलेशन कोच रखे गए. लगातार नए कोच जुड़ रहे हैं. रैक बनाकर 1 नंबर प्लेटफॉर्म से 7 नंबर तक कोच खड़े किए जाएंगे. वॉशिंग लाइन का भी इस्तेमाल होगा.
- आरोग्य सेतु एप को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई
आरोग्य सेतु एप को ई-फार्मेसी कंपनी से लिंक करने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर हाईकोर्ट सुनवाई कर सकता है.
- आज खुलेंगे ओंकारेश्वर के पट
लॉकडाउन शुरू होने के 85 दिन बाद द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर के पट आज से खुलेंगे. प्री बुकिंग के माध्यम से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.
- खाद्य मंत्री अमरजीत भगत करेंगे विभागीय कार्यों की समीक्षा
खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत मंत्रालय महानदी भवन में विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे. मंत्री भगत दोपहर 12 बजे से छत्तीसगढ़ राज्य योजना आयोग, खाद्य, नागरिक आपूर्ति उपभोक्ता संरक्षण, नागरिक आपूर्ति निगम, छत्तीसगढ़ राज्य भण्डार गृह निगम, मार्कफेड, संस्कृति एवं पुरातत्व और योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे.