टॉप न्यूज-
सुशांत सिंह राजपूत का आज मुंबई में होगा अंतिम संस्कार
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार आज मुंबई में किया जाएगा. एक रिपोर्ट के अनुसार, उनके पिता और परिवार के अन्य सदस्य पटना से मुंबई पहुंचेंगे और उसके बाद सुशांत का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
गृहमंत्री शाह आज सभी राजनीतिक दलों से करेंगे चर्चा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली के सभी राजनीतिक दलों की आज बैठक बुलाई है.
प्रधानमंत्री ने मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में चर्चा के लिए लोगों से सुझाव मांगे हैं. इस बार मन की बात कार्यक्रम 28 जून को प्रसारित होगा. प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि वे अपने आइडिया और इनपुट भेजें.
आज से आवश्यक कर्मचारियों के लिए चलेगी लोकल ट्रेन
मुंबई लोकल ट्रेन आज से आवश्यक कर्मचारियों के लिए शुरू हो रही है. लोकल ट्रेन केवल आवश्यक मजदूरों और निजी चिकित्सा क्षेत्र के श्रमिकों के लिए उपलब्ध होगी. इस बारे में चर्चा के लिए रेलवे बोर्ड, राज्य सरकार और बीएमसी ने रविवार को बैठक की. बैठक के बाद देर रात फैसला आया.
आज से नई दिल्ली के आनंद विहार से नहीं चलेंगी ट्रेनें
आनंद विहार टर्मिनल से कोई ट्रेन नहीं चलेगी. जानकारी के मुताबिक, यहां के प्लेटफॉर्म नंबर 1 से 7 तक को आइसोलेशन कोचों की तैनाती के लिए रिजर्व किया गया है. अभी दिल्ली के पास ऐसे कुल 54 कोच हैं, जिन्हें शकूरबस्ती में खड़ा किया गया है.
पीएल पुनिया आज करेंगे वरिष्ठ नेताओं से चर्चा
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. बैठक में निगम मंडलों को लेकर चर्चा हो सकती है.
वर्चुअल रैली का दूसरा दिन
बीजेपी की वर्चुअल रैली का दूसरा दिन आज. आदिवासी नेता रामविचार नेताम बस्तर के कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे.
इस सप्ताह मानसून की प्रगति धीमी रहने की संभावना
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि मानसून पश्चिमी और मध्य भारत के अधिकतर हिस्सों में दस्तक दे चुका है, लेकिन इस सप्ताह इसकी प्रगति कुछ धीमी रहने की संभावना है. उत्तरी अरब सागर, गुजरात और मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़ के बाकी भागों, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में अगले 48 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के विस्तार के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं.
बीमार हाथी का इलाज जारी
कोरबा में बीमार हाथी का इलाज जारी है. उसके इलाज के लिए रायपुर और बिलासपुर की वर्ल्ड लाइफ एक्सपर्ट की टीम पहुंच चुकी है.
आज से पेट्रोल और डीजल हुए महंगे
आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर से बढ़ोत्तरी हुई है. राजधानी रायपुर में 75.18 रुपए पेट्रोल की कीमत है. वही जगदलपुर में 77.28 रुपए है.