टॉप न्यूज-
- IMA की पासिंग आउट परेड
इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) की पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है. पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब आईएमए की पासिंग आउट परेड में सिर्फ रस्म अदायगी तक सीमित है. पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के परिजनों को निमंत्रण नहीं दिया गया है. आज सेना को 333 जांबाज ऑफिसर मिलेंगे. यूपी के सबसे ज्यादा 66 जीसी बनेंगे सैन्य अफसर.
- केंद्र आज जारी कर सकता है कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव की नई गाइडलाइंस
भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, इसकी रोकथाम के लिए केंद्र ने उच्चाधिकारियों से अनलॉक-1 की रिपोर्ट मांगी है, इसके आधार पर आज नई गाइडलाइन जारी हो सकती है.
- PM मोदी अगले सप्ताह करेंगे मुख्यमंत्रियों से बात
कोरोना के बढ़ते केस के बीच PM मोदी फिर सभी मुख्यमंत्रियों से बात करेंगे.
- दिल्ली में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की वर्चुअल रैली आज
दिल्ली में बीजेपी की आज पहली वर्चुअल रैली है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बीजेपी कार्यालय से दिल्ली जन संवाद को संबोधित करेंगी.
- उत्तर रेलवे में मध्यरात्रि में 3:30 घंटे सेवा बंद
उत्तर रेलवे ने आज और कल मध्यरात्रि साढ़े तीन घंटों के लिए पीआरएस पूछताछ सेवा अस्थाई रूप से बंद रहेगा. मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार के मुताबिक पीएनआर कम्प्रेशन गतिविधि कार्य होगा. जिस कारण आरक्षण, निरस्तीकरण, चांटिंग और 139 की सेवाएं बाधित रहेगी.
- भारत दुनिया का चौथा सबसे संक्रमित देश
अमेरिका, रूस और ब्राजील के बाद भारत दुनिया का सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन गया है. भारत में 16 दिनों में संक्रमितों की संख्या डबल हो रही है.
- छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की बैठक आज
वन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में आज दोपहर 2.00 बजे छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल की समीक्षा होगी. समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के सभाकक्ष में आयोजित की गई है.
- आज से सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक खुली रहेंगी दुकानें
राज्य सरकार ने दुकानों को सवेरे 5 से रात 9 बजे तक संचालन की अनुमति दी है. पहले राज्य सरकार ने दुकानों के खुलने का समय 7 से शाम 7 बजे तक ही संचालन की अनुमति दी थी.
- छत्तीसगढ़ में मानसून की दस्तक
बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
- छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से होगा एडमिशन
राज्य के शैक्षणिक संस्थानों, स्कूलों और कॉलेजों में जुलाई माह में दाखिला की प्रक्रिया प्रांरभ करने का भी निर्णय लिया गया है. केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार परिस्थितियों को देखकर अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ करने के बारे में विचार किया जाएगा.