ETV Bharat / city

रायपुर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च,सीएम भूपेश ने चेस में आजमाया हाथ - Grand Master Praveen Thipsay

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च (Chess Olympiad relay torch reached Raipur) पहुंची. इस दौरान ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से के साथ सीएम भूपेश बघेल ने चेस खेला.

chess-olympiad-relay-torch-reached-raipur
रायपुर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 3:19 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 5:12 PM IST

रायपुर : शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च शनिवार को रायपुर पहुंची.स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया (Chess Olympiad relay torch reached Raipur) गया.खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल (Sports and Youth Welfare Minister Umesh Patel) और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से (Grand Master Praveen Thipsay) ने थामा टॉर्च. इसके बाद टॉर्च दीनदयाल उपाध्याय सभागृह पहुंची, जहां थिप्से ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को यह टार्च सौंपा. इस मौके पर सीएम बघेल ने प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज के टेबल पर कुछ चालें भी चली.

रायपुर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च

''छत्तीसगढ़ में उभरेंगे शतरंज के खिलाड़ी'' : इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''आज छत्तीसगढ़ में शतरंज स्कूल खोले जा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से शतरंज के खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे.'' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली में टार्च रिले का शुभारंभ विश्वनाथन आनद के हाथों मशाल सौंपकर किया था. जो दिल्ली से कई प्रान्तों से गुजरते हुए 16 जुलाई को सुबह भुनेश्वर से रायपुर पहुंचा.

ये भी पढ़ें- ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चे दिखा रहे कमाल


कौन-कौन कार्यक्रम में हुआ शामिल : रायपुर में प्रवीण थिप्से की अगुवाई में यह मशाल रिले एयरपोर्ट से शुरू हुई.जो तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंची. जहां कार्यक्रम का मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में खेल प्रेमी, शतरंज खिलाड़ी और स्कूली बच्चों ने प्रमुख रूप से शिरकत की.


रायपुर : शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च शनिवार को रायपुर पहुंची.स्वामी विवेकानंद विमानतल के बाहर ढोल नगाड़ों की धुनों के बीच शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का स्वागत किया (Chess Olympiad relay torch reached Raipur) गया.खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल (Sports and Youth Welfare Minister Umesh Patel) और ग्रैंड मास्टर प्रवीण थिप्से (Grand Master Praveen Thipsay) ने थामा टॉर्च. इसके बाद टॉर्च दीनदयाल उपाध्याय सभागृह पहुंची, जहां थिप्से ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को यह टार्च सौंपा. इस मौके पर सीएम बघेल ने प्रवीण थिप्से के साथ शतरंज के टेबल पर कुछ चालें भी चली.

रायपुर पहुंची शतरंज ओलंपियाड रिले टॉर्च

''छत्तीसगढ़ में उभरेंगे शतरंज के खिलाड़ी'' : इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि ''आज छत्तीसगढ़ में शतरंज स्कूल खोले जा रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से शतरंज के खिलाड़ी उभर कर सामने आएंगे.'' आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिल्ली में टार्च रिले का शुभारंभ विश्वनाथन आनद के हाथों मशाल सौंपकर किया था. जो दिल्ली से कई प्रान्तों से गुजरते हुए 16 जुलाई को सुबह भुनेश्वर से रायपुर पहुंचा.

ये भी पढ़ें- ऑल इंडिया फिडे रेटिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बच्चे दिखा रहे कमाल


कौन-कौन कार्यक्रम में हुआ शामिल : रायपुर में प्रवीण थिप्से की अगुवाई में यह मशाल रिले एयरपोर्ट से शुरू हुई.जो तेलीबांधा, जयस्तंभ चौक होते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंची. जहां कार्यक्रम का मुख्य आयोजन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ. इस कार्यक्रम में खेल प्रेमी, शतरंज खिलाड़ी और स्कूली बच्चों ने प्रमुख रूप से शिरकत की.


Last Updated : Jul 16, 2022, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.