ETV Bharat / city

दक्षिण छत्तीसगढ़ में आज बरस सकते हैं बादल, रायपुर में भी बारिश की संभावना - मौसम विभाग रायपुर

मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) ने आज छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्से में बारिश की संभावना जताई है. रायपुर समेत आसपास के इलाकों में भी बारिश हो सकती है.

Chance of rain in South Chhattisgarh and Raipur today
छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Jul 12, 2021, 12:18 PM IST

रायपुर: राजधानी रायपुर में बारिश (rain in raipur) नहीं होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ने लगी है. रायपुर में पिछले बुधवार की शाम झमाझम हुई बारिश से लोगों को राहत मिली थी. पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान (temperature down) में आज गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से राजधानी का पारा चढ़ा हुआ था. मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) ने आज बारिश की संभावना जताई है.

Chance of rain in South Chhattisgarh and Raipur today
रायपुर में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

यहां पर्यावरण को बचाने के लिए हो रही पेड़ों की शिफ्टिंग, 74 पेड़ किए जा रहे शिफ्ट

रायपुर में 34 डिग्री चढ़ा पारा

राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री, माना में 34 डिग्री, बिलासपुर में 33.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 33.1 डिग्री, अंबिकापुर में 32 डिग्री, जगदलपुर में 32.3 डिग्री, दुर्ग में 32.8 डिग्री और राजनादगांव में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से निम्न दाब के केंद्र तक पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

रायपुर: राजधानी रायपुर में बारिश (rain in raipur) नहीं होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ने लगी है. रायपुर में पिछले बुधवार की शाम झमाझम हुई बारिश से लोगों को राहत मिली थी. पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान (temperature down) में आज गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से राजधानी का पारा चढ़ा हुआ था. मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) ने आज बारिश की संभावना जताई है.

Chance of rain in South Chhattisgarh and Raipur today
रायपुर में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

यहां पर्यावरण को बचाने के लिए हो रही पेड़ों की शिफ्टिंग, 74 पेड़ किए जा रहे शिफ्ट

रायपुर में 34 डिग्री चढ़ा पारा

राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री, माना में 34 डिग्री, बिलासपुर में 33.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 33.1 डिग्री, अंबिकापुर में 32 डिग्री, जगदलपुर में 32.3 डिग्री, दुर्ग में 32.8 डिग्री और राजनादगांव में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से निम्न दाब के केंद्र तक पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.

Last Updated : Jul 12, 2021, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.