रायपुर: राजधानी रायपुर में बारिश (rain in raipur) नहीं होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ने लगी है. रायपुर में पिछले बुधवार की शाम झमाझम हुई बारिश से लोगों को राहत मिली थी. पिछले कुछ दिनों से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान (temperature down) में आज गिरावट दर्ज की गई है. पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं होने की वजह से राजधानी का पारा चढ़ा हुआ था. मौसम विभाग (Meteorological Department Raipur) ने आज बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग के मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा का कहना है कि सोमवार को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने और गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. प्रदेश के एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि भारी वर्षा का क्षेत्र मुख्यता दक्षिण छत्तीसगढ़ में होने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
यहां पर्यावरण को बचाने के लिए हो रही पेड़ों की शिफ्टिंग, 74 पेड़ किए जा रहे शिफ्ट
रायपुर में 34 डिग्री चढ़ा पारा
राजधानी में रविवार को अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री, माना में 34 डिग्री, बिलासपुर में 33.4 डिग्री, पेंड्रा रोड में 33.1 डिग्री, अंबिकापुर में 32 डिग्री, जगदलपुर में 32.3 डिग्री, दुर्ग में 32.8 डिग्री और राजनादगांव में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तर पश्चिम बंगाल, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण तटीय ओडिशा पर स्थित है. एक द्रोणिका उत्तर पश्चिम राजस्थान से निम्न दाब के केंद्र तक पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़ और उत्तर तटीय आंध्रप्रदेश होते हुए 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. पूर्व पश्चिम विंडशियर जोन 19 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर से 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.