ETV Bharat / city

राजधानी में कारोबारी का अपहरण, बदमाशों ने मांगी 50 हजार रुपये की फिरौती - रायपुर गोल बाजार थाना

रायपुर में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार की रात एक कारोबारी ने मारपीट कर अपहरण और लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

SP Office
एसपी ऑफिस
author img

By

Published : Nov 29, 2020, 3:26 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला राजधानी रायपुर के गोल बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां एक कारोबारी से कुछ युवकों ने मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया. फिर अमलेश्वर के सूने मकान में ले जाकर कारोबारी की जमकर पिटाई की और 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की. नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारकर नदी में फेंकने की बात कही. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- रायपुर: आईफोन का लालच पड़ा महंगा, शिक्षक से सवा लाख रुपये की ठगी

शनिवार की रात यूनियन क्लब के पास दो गुटों में विवाद हो रहा था. उस रास्ते से कारोबारी विवेक गुप्ता भी गुजर रहा था. दो गुटों में हो रहे विवाद को देखकर वह कार वहीं खड़ी कर विवाद सुलझाने की कोशिश करने लगा. इसके बाद युवक नाराज हो गए और कारोबारी की पिटाई कर उसे कार में जबरदस्ती बैठाकर अमलेश्वर ले गए. जहां बदमाशों ने कारोबारी से सोने की चेन और अंगूठी ले ली. इसके बाद अमलेश्वर में एक सूने मकान में ले गए. वहां करीब आधे घंटे तक उसकी पिटाई की. बदमाशों ने कारोबारी से ही उसकी बहन को फोन लगवाया और 50 हजार रुपये की मांग की. फिरौती की रकम नहीं देने पर आरोपियों ने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी.

आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

बदमाशों ने कारोबारी की बहन को पैसे लेकर महादेव घाट के करीब ढाबे पर बुलाया और ऐसा नहीं करने पर कारोबारी को नदी में फेंक देने की बात कही. बदमाश कारोबारी को ढाबा लेकर पहुंचे तो वहां भीड़-भाड़ देखकर कारोबारी को वहीं पर छोड़कर रफूचक्कर हो गए. ढाबे के पास कारोबारी के परिजनों के पहुंचने के बाद वह रात घर पहुंचा और गोलबाजार थाने में जाकर घटना की जानकारी दी. गोलबाजार पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

रायपुर: प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला राजधानी रायपुर के गोल बाजार थाना क्षेत्र का है. जहां एक कारोबारी से कुछ युवकों ने मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया. फिर अमलेश्वर के सूने मकान में ले जाकर कारोबारी की जमकर पिटाई की और 50 हजार रुपये फिरौती की मांग की. नहीं देने पर कारोबारी को जान से मारकर नदी में फेंकने की बात कही. पुलिस ने कारोबारी की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें- रायपुर: आईफोन का लालच पड़ा महंगा, शिक्षक से सवा लाख रुपये की ठगी

शनिवार की रात यूनियन क्लब के पास दो गुटों में विवाद हो रहा था. उस रास्ते से कारोबारी विवेक गुप्ता भी गुजर रहा था. दो गुटों में हो रहे विवाद को देखकर वह कार वहीं खड़ी कर विवाद सुलझाने की कोशिश करने लगा. इसके बाद युवक नाराज हो गए और कारोबारी की पिटाई कर उसे कार में जबरदस्ती बैठाकर अमलेश्वर ले गए. जहां बदमाशों ने कारोबारी से सोने की चेन और अंगूठी ले ली. इसके बाद अमलेश्वर में एक सूने मकान में ले गए. वहां करीब आधे घंटे तक उसकी पिटाई की. बदमाशों ने कारोबारी से ही उसकी बहन को फोन लगवाया और 50 हजार रुपये की मांग की. फिरौती की रकम नहीं देने पर आरोपियों ने कारोबारी को जान से मारने की धमकी दी.

आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

बदमाशों ने कारोबारी की बहन को पैसे लेकर महादेव घाट के करीब ढाबे पर बुलाया और ऐसा नहीं करने पर कारोबारी को नदी में फेंक देने की बात कही. बदमाश कारोबारी को ढाबा लेकर पहुंचे तो वहां भीड़-भाड़ देखकर कारोबारी को वहीं पर छोड़कर रफूचक्कर हो गए. ढाबे के पास कारोबारी के परिजनों के पहुंचने के बाद वह रात घर पहुंचा और गोलबाजार थाने में जाकर घटना की जानकारी दी. गोलबाजार पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.