रायपुर: राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा पदाधिकारियों, मोर्चा प्रकोष्ठ, और बीजेपी जिला अध्यक्षों की बैठक (BJP state office bearers meeting in Raipur ) चल रही है. राष्ट्रीय संगठन महामंत्री शिव प्रकाश बैठक (National Organization General Secretary Shiv Prakash visit to Raipur) ले रहे हैं. बैठक में पूर्व सीएम रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद है. पिछले दिनों निगम चुनाव में मिली हार की समीक्षा और आगामी कार्य योजना पर चर्चा जारी है.
बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए रमन सिंह ने कहा कि 'राष्ट्रीय संगठन महामंत्री गुरुवार को रायपुर आए थे. प्रदेश पदाधिकारी, कोर ग्रुप और अलग-अलग मोर्चा प्रकोष्ठ की बैठक में आने वाले तीन महीने के कार्य योजनाओं पर चर्चा होगी.
'सरकार के संरक्षण में चल रहा रेत खनन'
प्रदेश में चल रहे अवैध रेत खनन पर रमन सिंह ने कहा कि 'बिना परमिशन के पूरे प्रदेश में सरकार के संरक्षण में उनके निर्धारित लोगों द्वारा ही रेत खनन किया जा रहा है. रेत खदान के लिए सरकार नाटक करना बंद करें. जो पुरानी नीति थी उसका क्रियान्वयन शुरू करें. पूरे छत्तीसगढ़ में रेत को लेकर त्राहि-त्राहि मची हुई है.
के डिपॉजिट में राशि जमा करने का मामला, बृजमोहन ने भूपेश को कह दी ये बात
'रेडी टू इस मामले में सरकार को जोरदार तमाचा'
रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने स्वसहायता समूहों की बहनों के मामले में महत्वपूर्ण फैसला दिया है. समूह की बहनों को रेडी टू ईट का अधिकार मिला है. सरकार को एक जोरदार तमाचा दोबारा पड़ा है. भूपेश सरकार अरबपति को रेडी टू ईट का ठेका देना चाहते थे. लेकिन प्रदेश के 30 हजार स्व सहायता समूह की बहनों की जीत हुई है. कोर्ट ने सही फैसला दिया है.