रायपुर: संविधान निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर की जयंती के मौके पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में रायपुर में भी अंबेडकर चौक पर माल्यार्पण का कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया. बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ प्रभारी डी पुरंदेश्वरी और सह प्रभारी नितिन नवीन, पूर्व सीएम रमन सिंह सहित बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता शामिल हुए. (BJP program on Ambedkar Jayanti in Raipur)
अंबेडकर जयंती और महावीर स्वामी जयंती कार्यक्रम में शामिल होंगे भूपेश बघेल
पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि 'बाबा भीमराव अंबेडकर जी के जयंती के मौके पर आज हम सब उनको याद कर रहे हैं. बाबा भीमराव अंबेडकर सिर्फ देश के लोगों के लिए नहीं बल्कि विदेश के हजारों लाखों लोगों के आस्था और विश्वास का प्रतीक हैं. सभी के मार्गदर्शक हैं. उन्होंने ना सिर्फ भारत के संविधान की स्थापना की बल्कि उनके बताए मार्ग के जरिए भारत की संस्कृति और संस्कार को आजतक जोड़कर रखा गया है. बाबासाहेब भारत के विभाजन के विरोधी थे. बाबासाहेब आंबेडकर ने देश को एक सूत्र में बांधने का जो काम किया है, वह युगों युगों तक याद रखा जाएगा'.
छत्तीसगढ़ की जनता को लगा बिजली का झटका: पूर्व सीएम रमन सिंह ने महंगी बिजली के मुद्दे पर छत्तीसगढ़ सरकार को घेरा. रमन सिंह ने कहा, ''छत्तीसगढ़ की जनता को बिजली का झटका बार-बार लग रहा है. सरकार ने बिजली बिल माफ करने की बात कही थी. उसके बाद भी आज तक वह वादा पूरा नहीं हो पाया है. इस वजह से मध्यमवर्गीय परिवार को इसका लगातार नुकसान हो रहा है. केंद्र के पैसे पर ही राज्य चल रहा है. राज्य सरकार के पास पैसा कहां है''.