रायपुर: रायपुर में भाजपा पार्षदों ने शुक्रवार को नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर दिया. इस दौरान पार्षद दल के भाजपा कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे. भाजपा पार्षद दल ने प्रधानमंत्री आवास की मांग, अमृत योजना में घोटाला, पानी की समस्या, जलभराव सहित कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया. इस दौरान नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे समेत भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू भी मौजूद रहे. (BJP councilor party gheraoed Raipur Municipal Corporation )
नगर निगम नेता प्रतिपक्ष ने लगाया आरोप: रायपुर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि "आज रायपुर शहर की जनता पूरी तरह से परेशान हैं. आज हम जनता के साथ नगर निगम मुख्यालय पर रोष प्रकट कर रहे हैं. रायपुर शहर के सभी भागों में धड़ल्ले से अवैध प्लॉटिंग का काम किया जा रहा है. पहले प्रशासन की ओर से अवैध प्लाटिंग की अनुमति दी जाती है. फिर पैसा लेकर अवैध प्लॉट का नियमितीकरण किया जाता है. ये साजिश नगर निगम राज्य शासन के इशारे पर कर रही है. जिसका लगातार वार्ड की जनता और वार्ड के जनप्रतिनिधि विरोध कर रहे हैं"
प्रधानमंत्री आवास में भी हो रही गड़बड़ी: नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने आरोप लगाते हुए कहा कि " प्रधानमंत्री आवास योजना में एएचपी घटक के तहत जो मकान बनाए गए हैं. उसमें 25000 रुपए देकर मकान आवंटित कर रहे हैं. नगर निगम राज्य शासन के साथ मिलकर योजना का नाम बदलकर गरीब जनता से 3 लाख 25 हजार रूपए लेकर जनता को भी धोखा दे रही है. केंद्र की सरकार को भी धोखा दे रही है. 15000 झुग्गी बस्ती जिन्हें व्यवस्थापन के तहत यह मकान बनाया जाना था. मोर जमीन मोर मकान योजना के तहत सरकार की योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है. राज्य शासन की शह पर नगर निगम के माध्यम से आम गरीब जनता को धोखा दिया जा रहा है".
बसें हो गई कबाड़ लेकिन पब्लिक की नहीं है चिंता
पानी की व्यवस्था किए बिना ही पाइप लाइन बिछाने का काम: मीनल चौबे ने कहा "अमृत मिशन योजना के तहत बिना प्लानिंग के पाइप लाइन बिछाई जा रही है. बिना पानी की टंकी बनाएं बिना पानी की व्यवस्था किए ही पाइप बिछा दिया जा रहा है. जब पानी देने की बारी आती है. तब पानी नहीं है कहते हैं. जनता और जनप्रतिनिधियों की शिकायत के बाद भी नगर निगम प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा हैं".
मूल दायित्व को भूल रहा नगर निगम: नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा कि नगर निगम अपने मूल दायित्व को भूल गया है. गर्मी के दौरान लोगों को पेयजल के संकट से जूझना पड़ा. बरसात के दिनों में जलभराव की समस्याएं आ रही है. नगर निगम के महापौर अपने मूल दायित्व को भूलकर नए एप्लीकेशन लॉन्च कर रहे हैं, नगर निगम सर्विस प्रोवाइडर है लेकिन वो अपने मूल दायित्व को भूल चुका है. नगर निगम आयुक्त से मुलाकात कर अपनी बातें रखेंगे और अगर वहां भी हमारी शंका दूर नहीं हुई तो वार्ड स्तर पर हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा".
महापौर दें इस्तीफा: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी का कहना है कि "नगर निगम की विकास नीति ठप हो गई है. प्रधानमंत्री आवास योजना का काम बंद पड़ा है. गरीबों के मकान तोड़े जा रहे हैं. लेकिन इसकी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जाती. भारतीय जनता पार्टी की सरकार में अगर किसी का मकान टूटता था तो बीएसयूपी के मकान दिए जाते थे. आज नालों की सफाई नहीं हो रही है. पेयजल स्वच्छ रूप से नहीं मिल रहा है .अमृत मिशन योजना के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है .शहर में जितना भी काम हो रहा है वह स्मार्ट सिटी के पैसों से हो रहा है .राज्य सरकार पूरी तरह से नगरी निकाय संस्थाओं को पैसा देने में विफल रही है. मैं महापौर से मांग करता हूं, अगर रायपुर शहर के विकास कार्य नहीं कर सकते तो नैतिकता के नाते महापौर का पद छोड़ दें.