आज की देश की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी नजरें
Tokyo Olympics Day 13: इतिहास रचने से एक कदम दूर मुक्केबाज सहित इन खिलाड़ियों से उम्मीद
टोक्यो ओलंपिक में भारत का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. भारत ने अब तक कुल दो मेडल अपने नाम किया है. वहीं महिला बॉक्सिंग में भी भारत का एक मेडल पक्का है. आज सबकी नजरें महिला हॉकी पर टिकी होंगी. क्या भारत इतिहास रचेगा या फिर परिणाम कुछ और होंगे.
छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें जो बनी सुर्खियां-
छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना केस से सरकार अलर्ट, छत्तीसगढ़ में आने वालों की RTPCR टेस्ट अनिवार्य
1-छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण से सरकार हरकत में है. बीते दो दिनों से प्रदेश में कोरोना के केस दोगुने हो गए हैं. जो काफी चिंता की बात है.प्रदेश में कोरोना संक्रमण की चिंता पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस बैठक में फैसला लिया गया कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को कोरोना रिपोर्ट दिखानी अनिवार्य है. दूसरे राज्यों से जो भी लोग छत्तीसगढ़ आएंगे उन्हें RTPCR टेस्ट दिखानी अनिवार्य होगी. Click Here
सूरजपुर में तीन छात्र कोरोना संक्रमित, स्कूल को किया गया सील
2-छत्तीसगढ़ में 2 अगस्त से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है. जिसके तहत प्रदेश के कई जिलों में स्कूल खोले गए. लेकिन सूरजपुर में स्कूल खुलने के महज 24 घंटे के अंदर तीन छात्र कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिससे जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. तीन बच्चों का कोरोना पॉजिटिव आना छात्रों और परिजनों के लिए चिंता का कारण है. सूरजपुर के पंछीडांड़ हाईस्कूल में 12वीं के 2 छात्र और 10वीं की एक छात्रा कोरोना संक्रित पाए गए हैं. स्कूल को 14 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. click here
शराबबंदी का वादा भूली बघेल सरकार, गंगाजल वाले शपथ को बताया झूठा: रमन सिंह
3-पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने शराबबंदी के मुद्दे पर बघेल सरकार को घेरा. प्रेस वार्ता के दौरान रमन सिंह ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने यह साफ कर दिया है कि उन्होंने गंगाजल लेकर जो शपथ खाई थी. उसमें शराबबंदी का जिक्र नहीं है. रमन सिंह ने बघेल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अब प्रदेश में शराबबंदी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि, इस बात को विधानसभा में खुद प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने साफ किया है. Click Here
हमने बिजली बिल हाफ करने का वादा निभाया: मंत्री रविंद्र चौबे
4-छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में बिजली की दर में 48 पैसे प्रति यूनिट का इजाफा किया है. बिजली के दाम बढ़ाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने सरकार पर हमला किया है. उन्होंने सरकार से बिजली की कीमतों को कम करने की मांग की है. विष्णु देव साय ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि एक तरफ सरकार बिजली बिल हाफ करने की बात कर रही है. वहीं अब विद्युत नियामक आयोग द्वारा कोरोना संक्रमण काल में बिजली के दाम बढ़ा दिए हैं. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने इस वृद्धि को मामूली इजाफा बताया है Click Here
10 का मुर्गा खाओगे तो ऐसी ही रोड पाओगे...
5-जर्जर सड़क की मरम्मत नहीं होने से यहां के स्थानीय लोग भारी परेशान हैं. शहर के युवा जिला प्रशासन और सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ मुखर हो गए हैं. जन संगठन के युवा, जर्जर सड़कों पर तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने गाजे-बाजे का भी इंतजाम कर रखा था. आने-जाने वाले लोगों से युवा गाना गाकर कह रहे हैं कि लोकतंत्र के सबसे मजबूत अधिकार 'वोट' को बेचने पर सड़कों का यही हश्र होता है. Click Here
फिर विवादों में विधायक बृहस्पति सिंह, सरगुजा के पत्रकारों को अनपढ़ कहने का आरोप
6-सरगुजा राजपरिवार के खिलाफ विवादित बयान देने के बाद, बृहस्पति सिंह ने एक बार फिर से विवादित बयान दिया है. इस बार विधायक बृहस्पति सिंह ने पत्रकारों पर ही हमला बोला है. सरगुजा पहुंचे विधायक बृहस्पति सिंह स्थानीय सर्किट हाउस में पत्रकारों के सवालों से क्षुब्ध हो गए. उन्होंने पत्रकारों को अनपढ़, आदिवासी की तरह सवाल ना करने की नसीहत दे डाली. Click Here
गुजरात का हीरा तस्कर बस्तर में गिरफ्तार, 21 लाख का डायमंड जब्त
7-बस्तर पुलिस लगातार हीरा तस्करों पर शिकंजा कस रही है . मंगलवार को भी शहर की कोतवाली पुलिस ने हीरा की अवैध रूप से तस्करी करने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है. उसके पास से 21 लाख रुपए का हीरा और अन्य बहुमूल्य रत्न भी बरामद किए गए हैं. आरोपी गुजरात का रहने वाला है. click here
रायपुर में सीएसईबी के रिटायर कर्मचारी से 63 लाख से ज्यादा की ठगी, मामला दर्ज
8-रायपुर के अभनपुर इलाके में 63 लाख से ज्यादा की ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने इस बार अभनपुर निवासी सीएसईबी के रिटायर्ड कर्मचारी अशोक कुमार साहू को निशाना बनाया. शातिर ठग ने खुद को बैंक कर्मचारी बनकर पीड़ित के बेटे के बैंक खाते की तस्दीक करने की बात कही. फिर उससे ओटीपी नंबर लेकर खाते से 63 लाख रुपये से ज्यादा की रकम उड़ा दी. click here
राजनांदगांव में एक लाख की सुपारी देकर पत्नी ने कराई पति की हत्या, हुई गिरफ्तार
9-शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने अपने सुहाग को अपने हाथों से उजाड़ दिया. महिला ने पति के दोस्तों को एक लाख रूपये की सुपारी देकर पति को रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाई. जिसके बाद सुरगी चौकी पुलिस आरोपी पत्नी सहित 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. Click Here
सावन में भगवान भोलेनाथ के रुद्राभिषेक से मिलता है मनवांक्षित फल, जानिए इसका महत्व
10-भगवान भोलेनाथ की पूजा तो आप सदैव कर सकते हैं. लेकिन सावन के महीने में महादेव की अराधना का विशेष महत्व है. जो जातक सावन के महीने में भगवान शिव की नियमित रूप से पूजा और आराधना करता है. उसे पुण्य फल की प्राप्ति होती है. इस बार सावन के महीने में 4 सोमवार है. जो काफी अद्भुत संयोग माना गया है. 25 जुलाई से शुरू हुए सावन महीने की समाप्ति 22 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन होगी. इस दौरान चार सोमवार में से दो सोमवार खत्म हो गया है. जबकि दो सोमवार बाकी है. जिसमें रुद्राभिषेक से भगवान भोलेनाथ को आप प्रसन्न कर सकते हैं. Click Here
MUST READ :
प्रयागराज: दुनिया में कहीं नहीं है संकटमोचन हनुमान का ये दिव्य स्वरूप, मां गंगा हर साल करती हैं दर्शन
हमारे देश में जगह-जगह पर हनुमान जी के प्राचीन चमत्कारिक मंदिर हैं. इन्हीं में से एक है संगम किनारे लेटे हनुमान जी का मंदिर. अपने आप में अनोखे इस मंदिर में हनुमान जी की प्रतिमा खड़ी हुई नहीं बल्कि लेटी हुई अवस्था में विराजमान है. प्रतिवर्ष गंगा मैया मंदिर से काफी दूर रहते हुए भी लेटे हनुमान जी को दर्शन और स्नान कराकर ही वापस जाती हैं. click here
EXPLAINER :
1- भारतीय महिला टीम की 16 'सोल्जर', जानिए 'चक दे' गर्ल्स को
भारतीय महिला हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक के क्वॉर्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रच दिया है. भारतीय हॉकी टीम ने क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से मात दी. इस जीत के बाद टीम के खिलाड़ियों के बारे में जिज्ञासा बढ़ गई. आइए जानें 'चक दे' गर्ल्स को.
2- म्यांमार में आखिर क्यों रंग बदल रहा है तानाशाह, आंग सान सू ची का क्या होगा ?
तख्तापलट के बाद म्यांमार में अशांति फैली है. सैन्य तानाशाह मिन आंग हलिंग सत्ता पर कब्जा कर चुके हैं. विरोध-प्रदर्शन के बीच देश में हिंसा जारी है. लोगों का पलायन हो रहा है. आंग सान सू ची पर केस चलाया जा रहा है. क्या है हाल म्यांमार का, पढ़ें यह रिपोर्ट
EXCLUSIVE
1- पेगासस से लेकर जाति जनगणना पर लालू के बेवाक जवाब, देखें
राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि जाति आधारित जनगणना होनी चाहिए, इसको जल्द से जल्द प्रकाशित किया जाना चाहिए. वहीं पेगासस मुद्दे पर कहा कि सरकार इसकी जांच कराए. क्या कुछ कहा लालू यादव ने, जानें.
2- #JeeneDo: निर्भया केस से चर्चा में आए वकील एपी सिंह को महिलाओं की आजादी से क्यों है एतराज ?
ये पहला मौका नहीं है जब सुप्रीम कोर्ट के वकील ए.पी.सिंह ने महिला विरुद्ध अपराधों पर अपना अलग ही नजरिया रखा हो. युवतियों और बच्चियों से रेप के बढ़ते मामले और उस पर बड़े ओहदेदारों के विवादित बोल फिर चर्चा में है. ईटीवी भारत अपने विशेष अभियान #JeeneDo में उठा रहा है महिला सुरक्षा के तमाम मुद्दे, वो खबरें जहां आधी आबादी के साथ अत्याचार हुआ है. देखिए विशेष साक्षात्कार.