आज से छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन
दुर्ग जिले में 23 जुलाई से 29 जुलाई तक,जगदलपुर में 23 जुलाई से, राजनांदगांव में 23 जुलाई रात से 29 जुलाई तक, बिलासपुर में 23 जुलाई से लॉकडाउन प्रभावी रहेगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है.
छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन का दूसरा दिन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए रायपुर, राजनांदगांव, कोरबा, बेमेतरा, मुंगेली और बलौदाबाजार में लॉकडाउन जारी है. 22 जुलाई से इन जिलों में लॉकडाउन घोषित किया गया था.
पौधरोपण अभियान की शुरुआत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली में पौधरोपण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. देश भर में पौधरोपण अभियान चलाए जा रहे हैं. कई राज्यों ने भी पौधरोपण अभियान की शुरुआत की है.
राजस्थान विधानसभा स्पीकर की एसएलपी पर सुनवाई
राजस्थान विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई एसएलपी पर सुबह 11 बजे जयपुर हाईकोर्ट में सुनवाई होगी.
डेटा गवर्नेंस पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस
केंद्रीय संचार मंत्रालय की तरफ से डेटा गवर्नेंस समिति के सदस्यों आज डेटा गवर्नेंस के विभिन्न पहलुओं पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहे हैं.
केंद्र सरकार को पक्षकार बनाने की मांग पर सुनवाई
सचिन पायलट गुट ने हाईकोर्ट में केंद्र सरकार को राजस्थान के स्पीकर नोटिस विवाद मामले में पक्षकार बनाने की अर्जी दायर की थी, जिस पर हाईकोर्ट आज सुनवाई कर सकता है.