आज निगम मंडलों में नियुक्ति की सूची हो सकती है जारी
गुरुवार को छत्तीसगढ़ के निगम मंडलों में नियुक्ति को लेकर सूची जारी हो सकती है. बुधवार को दो विकास प्राधिकरण में अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की नियुक्ति हुई है. सरायपाली के विधायक किस्मत लाल नंद और सारंगढ़ की विधायक उत्तरी जांगड़े को अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष पद पर डोंगरगांव के विधायक दलेश्वर साहू की नियुक्ति की गई है.
झीरम नक्सल हमले पर NIA और बस्तर पुलिस आमने-सामने, आज NIA कोर्ट में सुनवाई
झीरम नक्सल अटैक केस में NIA और बस्तर पुलिस आमने-सामने हैं. पुलिस ने जांच जारी रखने के लिए NIA कोर्ट में जवाब प्रस्तुत किया था. इस मामले की अगली सुनवाई 16 जुलाई यानी आज जगदलपुर NIA कोर्ट में होगी.
लॉकडाउन की स्थिति को लेकर आज होगी समीक्षा
केंद्रीय गृह मंत्रालय कोरोना के बढ़ते मामले और लॉकडाउन की स्थिति को लेकर समीक्षा करेगा.
हवाई यात्रा से जुड़े मुद्दों पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस
नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी हवाई यात्रा से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
राजस्थान में सियासी संकट बरकरार
राजस्थान के सियासी संग्राम में अशोक गहलोत ने सीधे सचिन पायलट पर विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सरकार गिराने का आरोप लगाया था. गहलोत ने यहां तक कह दिया था कि उनके पास इसके सबूत हैं. इसके बाद सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया था और प्रदेश अध्यक्ष के पद से भी मुक्त कर दिया था.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आइसोलेशन सेंटर का करेंगे उद्घाटन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन दिल्ली के बालकनाथ अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर का 16 जुलाई को उद्घाटन करेंगे.
नरेंद्र सिंह तोमर का जनसंवाद आज
16 जुलाई को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय शाम 4 बजे 'हाटपिपल्या विधानसभा' की जनता से 'वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग' के माध्यम से जनसंवाद करेंगे.
आज उत्तराखंड में हरेला पर्व
16 जुलाई को उत्तराखंड में मनाया जाएगा हरेला पर्व, देहरादून में एक घंटे में तीन लाख पौधे लगाने का लक्ष्य.
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी कोरोना वायरस की वैक्सीन ट्रायल की रिपोर्ट आज करेगा पेश
वैक्सीन की खोज को लेकर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रा जेनेका से आज पॉजिटिव खबर आने की उम्मीद जताई जा रही है. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने कोरोना वायरस वैक्सीन की खोज को लेकर शुरुआती ट्रायल्स को अच्छी खबर आने का संकेत दिया है.
छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश की संभावना
छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश की संभावना जताई है. प्रदेश में बुधवार देर रात से ही बारिश शुरू हो गई है.