ETV Bharat / city

BIG BREAKING: नैचुरल गैस में 62% की बढ़ोतरी - Case filed against Alia Bhatt

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines
बड़ी खबर
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 6:38 AM IST

Updated : Sep 30, 2021, 9:33 PM IST

21:32 September 30

नैचुरल गैस में 62% की बढ़ोतरी

नैचुरल गैस में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. 

21:00 September 30

2 अक्टूबर से सीएम बेमेतरा दौरे पर, 477.62 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण

मुख्यमंत्री 2-3 अक्टूबर को बेमेतरा दौरे पर रहेंगे. यहां वे महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनवरण करेंगे. जिले में 477 करोड़ 62 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे. 2 अक्टूबर की रात्रि विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से सीएम मुलाकात भी करेंगे. साथ ही 3 अक्टूबर को मीडिया से रू-ब-रू होंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान जिले को मेडिकल कालेज की सौगात मिल सकती है.

20:09 September 30

कांकेर में हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत

कांकेर के NH 30 पर हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई. हादसा चारामा थाना क्षेत्र का है. जिसमें एक तेज अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

18:56 September 30

कोरोना मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने को समिति गठित, 50 हजार मिलेगी राशि

कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने समिति बनाई है. इसके लिए आवेदनों के निराकरण के साथ स्वीकृति की भी जिम्मेदारी समिति को ही दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जानी है. समिति को केंद्रीय नियम और दिशा निर्देशों के अनुसार मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी अधिकृत किया गया है. 

17:47 September 30

मोदी के आने के पहले अडानी-अम्बानी गरीब थे क्या: सीटी रवि

रायपुर में बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 2014 से आज तक रिफॉर्म, परफार्म और ट्रांसफार्म हुए हैं. पहले‌ स्कीम नहीं स्कैम था. मोदी सरकार ने 40 करोड़ लोगों को जनधन से जोड़ा है. जबकि हमारे विरोधी आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार अडानी-अम्बानी के लिए काम करते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि क्या मोदी के आने के पहले अडानी-अम्बानी गरीब थे क्या? पीएम मोदी की योजनाओं का फायदा गरीबों को मिला है. 

16:14 September 30

भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक शुरू

भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा और प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि यह बैठक ले रहे हैं. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,प्रदेश संगठन महामंत्री विशेष रूप से मौजूद हैं. इस मीटिंग में एक साल के कार्यकाल की समीक्षा हो रही है. रायपुर में बीजेपी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में यह मीटिंग हो रही है. 

15:05 September 30

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर खाकर गोबर घोटाला कर रहे हैं : सीटी रवि

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर विवादित बयान दिया है. रवि ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर खाकर गोबर घोटाला कर रहे हैं. भूपेश ने तो लालू का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. बिहार में लालू प्रसाद यादव ने चारा खाकर घोटाला किया था, अब भूपेश बघेल गोबर घोटाला कर रहे हैं. राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने यह बयान भिलाई में आयोजित भाजयुमो के कार्यक्रम में दिया है.

13:28 September 30

पुनिया जी दिल्ली में है ही नहीं तो किससे मुलाकात करेंगे: भूपेश बघेल

रायपुर: विधायकों के दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश बघेल का बयान

'हर कदम पे राजनीति देखना नहीं चाहिए'

'कोई व्यक्ति कहीं जा सकते हैं दोस्तों के साथ जा सकते हैं'

'उसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए'

'राजनीतिक आदमी है तो मुलाकात करेंगे ही'

'पुनिया जी दिल्ली में है ही नहीं तो किससे मुलाकात करेंगे'

13:09 September 30

अंबिकापुर में सड़कों की बदहाल स्थिति पर भाजयुमो का प्रदर्शन

अंबिकापुर में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर बीजेवाईएम प्रदर्शन कर रही है. राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम भाजयुमो का समर्थन कर रहे हैं. नगर निगम के खिलाफ यह प्रदर्शन हो रहा है.  शहर की बहदाल सड़कों को बनाने की मांग की जा रही है. बीते दिनों इसी सड़क पर नाबालिग की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई थी 

12:36 September 30

कन्यादान के ऐड आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज

कन्यादान के ऐड आलिया भट्ट पर भारी पड़ रहा है. आलिया पर केस दर्ज किया गया है. मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

12:23 September 30

नई दिल्ली: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने NSA अजीत डोभाल से मुलाकात की

12:12 September 30

रायपुर में शादी शुदा महिला से गैंगरेप

राजधानी रायपुर में शादी शुदा महिला से गैंगरेप की वारदात हुई है.  मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर महिला से गैंगरेप किया गया है. आरोपियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. मुजगहन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.  आरोपियों ने 10वीं पास महिला को नौकरी लगवाने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया. 

11:54 September 30

कवर्धा: जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है नक्सली

कवर्धा: जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है नक्सली

पुलिस को मिली महत्वपूर्ण दस्तावेज और सूत्रों से जानकारी

कवर्धा पुलिस अलर्ट पर, SP मोहित गर्ग ने की पुष्टि

11:49 September 30

बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल

बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवान सीआरपीएफ बटालियन 170 के बताए जा रहे हैं. इसमें एक जवान की हालत गंभीर है. घायल जवानों के नाम बालकिशन और सनीदुल इस्लाम. घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जवान आरओपी पर निकले थे.  मोदकपाल थाना क्षेत्र के पास यह ब्लास्ट हुआ है. सुरक्षाबलों की टीम इलाके में मौजूद है

11:24 September 30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी(CIPET)" का उद्घाटन कर रहे हैं। इस दौरान वे राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों की नींव भी रखेंगे।

10:31 September 30

मेघालय: तुरा से शिलांग जा रही एक बस नोंगचरम में रिंगडी नदी में गिर गई. जिससे 4 यात्रियों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य यात्रियों के लिए बचाव अभियान जारी है. 

10:15 September 30

दिल्ली: PL पुनिया के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों की मीटिंग आज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायक दिल्ली दौरे पर हैं. इन विधायकों में बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) भी हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद सभी विधायक एक प्राइवेट होटल में ठहरे हैं. आज ये विधायक पीएल पुनिया के साथ मीटिंग करेंगे. 

09:19 September 30

पश्चिम बंगाल: भारी बारिश के बाद आसनसोल में जलभराव हो गया. इस दौरान पानी लोगों के घरों के अंदर भी घुस गया. लोग परेशान हो रहे हैं. 

08:35 September 30

ओडिशा: पुरी में पीपली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग

ओडिशा: पुरी में पीपली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पुरी के पुलिस अधीक्षक कनवर विशाल सिंह ने बताया, कि संवेदनशील जगहों पर BSF तैनात किया गया है. 32 मोबाइल पार्टियां गस्ती कर रही है. अधिकारी ने पूरा चुनाव शांति के साथ होने का दावा किया है. 

07:50 September 30

जिस होटल में मेरे पति की हत्या हुई उस होटल का लाइसेंस रद्द होना चाहिए. इसके साथ ही ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि होटल का मालिक फिर से कहीं और होटल ना बनाए. मैं होटल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करूंगी. होटल का मालिक अच्छा नहीं है. होटल का मालिक हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है: मीनाक्षी गुप्ता

06:25 September 30

Breaking News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi)से मुलाकात करेंगे. वे पीएम मोदी से राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे. 

21:32 September 30

नैचुरल गैस में 62% की बढ़ोतरी

नैचुरल गैस में 62 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है. 

21:00 September 30

2 अक्टूबर से सीएम बेमेतरा दौरे पर, 477.62 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन-लोकार्पण

मुख्यमंत्री 2-3 अक्टूबर को बेमेतरा दौरे पर रहेंगे. यहां वे महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनवरण करेंगे. जिले में 477 करोड़ 62 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे. 2 अक्टूबर की रात्रि विभिन्न समाज के प्रतिनिधियों से सीएम मुलाकात भी करेंगे. साथ ही 3 अक्टूबर को मीडिया से रू-ब-रू होंगे. ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान जिले को मेडिकल कालेज की सौगात मिल सकती है.

20:09 September 30

कांकेर में हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत

कांकेर के NH 30 पर हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई. हादसा चारामा थाना क्षेत्र का है. जिसमें एक तेज अनियंत्रित ट्रक दुकान में घुस गया, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है.

18:56 September 30

कोरोना मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने को समिति गठित, 50 हजार मिलेगी राशि

कोरोना से मृत लोगों के परिजनों को मुआवजा मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने समिति बनाई है. इसके लिए आवेदनों के निराकरण के साथ स्वीकृति की भी जिम्मेदारी समिति को ही दी गई है. केंद्र सरकार की ओर से कोरोना से मरने वालों के परिजनों को 50 हजार रुपये की मुआवजा राशि दी जानी है. समिति को केंद्रीय नियम और दिशा निर्देशों के अनुसार मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी अधिकृत किया गया है. 

17:47 September 30

मोदी के आने के पहले अडानी-अम्बानी गरीब थे क्या: सीटी रवि

रायपुर में बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि 2014 से आज तक रिफॉर्म, परफार्म और ट्रांसफार्म हुए हैं. पहले‌ स्कीम नहीं स्कैम था. मोदी सरकार ने 40 करोड़ लोगों को जनधन से जोड़ा है. जबकि हमारे विरोधी आरोप लगाते हैं कि मोदी सरकार अडानी-अम्बानी के लिए काम करते हैं. उन्होंने केंद्र सरकार का बचाव करते हुए कहा कि क्या मोदी के आने के पहले अडानी-अम्बानी गरीब थे क्या? पीएम मोदी की योजनाओं का फायदा गरीबों को मिला है. 

16:14 September 30

भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्षों की बैठक शुरू

भारतीय जनता पार्टी के मोर्चा और प्रकोष्ठ अध्यक्षों की बैठक शुरू हो गई है. बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सीटी रवि यह बैठक ले रहे हैं. मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय , नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक,प्रदेश संगठन महामंत्री विशेष रूप से मौजूद हैं. इस मीटिंग में एक साल के कार्यकाल की समीक्षा हो रही है. रायपुर में बीजेपी के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में यह मीटिंग हो रही है. 

15:05 September 30

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर खाकर गोबर घोटाला कर रहे हैं : सीटी रवि

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर विवादित बयान दिया है. रवि ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गोबर खाकर गोबर घोटाला कर रहे हैं. भूपेश ने तो लालू का भी रिकार्ड तोड़ दिया है. बिहार में लालू प्रसाद यादव ने चारा खाकर घोटाला किया था, अब भूपेश बघेल गोबर घोटाला कर रहे हैं. राष्ट्रीय महासचिव सीटी रवि ने यह बयान भिलाई में आयोजित भाजयुमो के कार्यक्रम में दिया है.

13:28 September 30

पुनिया जी दिल्ली में है ही नहीं तो किससे मुलाकात करेंगे: भूपेश बघेल

रायपुर: विधायकों के दिल्ली दौरे पर सीएम भूपेश बघेल का बयान

'हर कदम पे राजनीति देखना नहीं चाहिए'

'कोई व्यक्ति कहीं जा सकते हैं दोस्तों के साथ जा सकते हैं'

'उसको राजनीतिक चश्मे से नहीं देखना चाहिए'

'राजनीतिक आदमी है तो मुलाकात करेंगे ही'

'पुनिया जी दिल्ली में है ही नहीं तो किससे मुलाकात करेंगे'

13:09 September 30

अंबिकापुर में सड़कों की बदहाल स्थिति पर भाजयुमो का प्रदर्शन

अंबिकापुर में सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर बीजेवाईएम प्रदर्शन कर रही है. राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम भाजयुमो का समर्थन कर रहे हैं. नगर निगम के खिलाफ यह प्रदर्शन हो रहा है.  शहर की बहदाल सड़कों को बनाने की मांग की जा रही है. बीते दिनों इसी सड़क पर नाबालिग की ट्रक से टक्कर में मौत हो गई थी 

12:36 September 30

कन्यादान के ऐड आलिया भट्ट के खिलाफ केस दर्ज

कन्यादान के ऐड आलिया भट्ट पर भारी पड़ रहा है. आलिया पर केस दर्ज किया गया है. मुंबई में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

12:23 September 30

नई दिल्ली: कैप्टन अमरिंदर सिंह ने NSA अजीत डोभाल से मुलाकात की

12:12 September 30

रायपुर में शादी शुदा महिला से गैंगरेप

राजधानी रायपुर में शादी शुदा महिला से गैंगरेप की वारदात हुई है.  मंत्रालय में नौकरी लगाने का झांसा देकर महिला से गैंगरेप किया गया है. आरोपियों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है. मुजगहन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.  आरोपियों ने 10वीं पास महिला को नौकरी लगवाने का झांसा देकर घटना को अंजाम दिया. 

11:54 September 30

कवर्धा: जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है नक्सली

कवर्धा: जिले में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है नक्सली

पुलिस को मिली महत्वपूर्ण दस्तावेज और सूत्रों से जानकारी

कवर्धा पुलिस अलर्ट पर, SP मोहित गर्ग ने की पुष्टि

11:49 September 30

बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी ब्लास्ट, दो जवान घायल

बीजापुर के कोड़ेपाल में आईईडी की चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं. दोनों जवान सीआरपीएफ बटालियन 170 के बताए जा रहे हैं. इसमें एक जवान की हालत गंभीर है. घायल जवानों के नाम बालकिशन और सनीदुल इस्लाम. घायल जवानों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. जवान आरओपी पर निकले थे.  मोदकपाल थाना क्षेत्र के पास यह ब्लास्ट हुआ है. सुरक्षाबलों की टीम इलाके में मौजूद है

11:24 September 30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल्स टेक्नोलॉजी(CIPET)" का उद्घाटन कर रहे हैं। इस दौरान वे राजस्थान में 4 मेडिकल कॉलेजों की नींव भी रखेंगे।

10:31 September 30

मेघालय: तुरा से शिलांग जा रही एक बस नोंगचरम में रिंगडी नदी में गिर गई. जिससे 4 यात्रियों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अन्य यात्रियों के लिए बचाव अभियान जारी है. 

10:15 September 30

दिल्ली: PL पुनिया के साथ छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायकों की मीटिंग आज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 15 विधायक दिल्ली दौरे पर हैं. इन विधायकों में बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) भी हैं. दिल्ली पहुंचने के बाद सभी विधायक एक प्राइवेट होटल में ठहरे हैं. आज ये विधायक पीएल पुनिया के साथ मीटिंग करेंगे. 

09:19 September 30

पश्चिम बंगाल: भारी बारिश के बाद आसनसोल में जलभराव हो गया. इस दौरान पानी लोगों के घरों के अंदर भी घुस गया. लोग परेशान हो रहे हैं. 

08:35 September 30

ओडिशा: पुरी में पीपली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग

ओडिशा: पुरी में पीपली विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. पुरी के पुलिस अधीक्षक कनवर विशाल सिंह ने बताया, कि संवेदनशील जगहों पर BSF तैनात किया गया है. 32 मोबाइल पार्टियां गस्ती कर रही है. अधिकारी ने पूरा चुनाव शांति के साथ होने का दावा किया है. 

07:50 September 30

जिस होटल में मेरे पति की हत्या हुई उस होटल का लाइसेंस रद्द होना चाहिए. इसके साथ ही ये सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि होटल का मालिक फिर से कहीं और होटल ना बनाए. मैं होटल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करूंगी. होटल का मालिक अच्छा नहीं है. होटल का मालिक हमारे साथ सहयोग नहीं कर रहा है: मीनाक्षी गुप्ता

06:25 September 30

Breaking News

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi)से मुलाकात करेंगे. वे पीएम मोदी से राज्य में विभिन्न विकास परियोजनाओं पर चर्चा करेंगे. 

Last Updated : Sep 30, 2021, 9:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.