ETV Bharat / city

BIG BREAKING: धर्मांतरण के मुद्दे पर बघेल सरकार गंभीर नहीं: बृजमोहन अग्रवाल

big-breaking-news-cg-update-samachar-taza-khabar-top-headlines
बड़ी खबरें
author img

By

Published : Sep 6, 2021, 9:33 AM IST

Updated : Sep 6, 2021, 5:51 PM IST

17:50 September 06

धर्मांतरण के मुद्दे पर बघेल सरकार गंभीर नहीं: बृजमोहन अग्रवाल

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण पर बघेल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर सरकार गंभीर नहीं है. सरकार इस मसले पर कानूनी कार्रवाई नहीं करती है. सरकार खुद कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रही है 

17:46 September 06

सिंहदेव और हम हमेशा करते हैं आपस में बातचीत: सीएम बघेल

पोला तिहार के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे और सिंहदेव के बीच कोई दूरियां नहीं है. हम दोनों हमेशा बातचीत करते हैं. मीडिया दोनों के बीच दूरियां बढ़ाती है. एक साथ मंच साझा करने पर उन्होंने यह बयान दिया है 

17:43 September 06

गणपति महोत्सव से जुड़ी गाइडलाइन में संशोधन

छत्तीसगढ़ में गणपति महोत्सव को लेकर मूर्तिकार बड़ी मूर्तियां बनाना चाह रहे थे. मूर्तिकारों को पहले 4 फीट की मूर्ति बनाने का आदेश था. अब सरकार ने उनकी परेशानी को देखते हुए गणपति महोत्सव की गाइडलाइन में संशोधन कर दिया है. अब मूर्तिकार 8 फीट की मूर्ति बना सकें. प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा  

17:10 September 06

दंतेवाड़ा में दो इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा जिले में लगातार चलाये जा रहे लोन वर्राटु अभियान (lone varratu campaign) से प्रभावित होकर पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (surrender) किया है. इनमें दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं.

17:06 September 06

बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता निलंबित, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने की कार्रवाई

बिलासपुर के प्रभारी कार्यपालन अभियंता (executive engineer in charge) केआर गंगेश्री के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत के बाद मंत्री ने यह कार्रवाई की है. अभियंता पर बिना अनुबंध (without contract)के अत्यधिक राशि के भुगतान का आरोप है. 

15:32 September 06

अमन सिंह केस में ACB पेश करे केस डायरी-HC

बिलासपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव अमन सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान ACB ने कोर्ट में जवाब प्रस्तुत किया है. अमन सिंह की याचिका पर ACB ने कोई खंडन नहीं किया है और कहा है कि उन पर आय से अधिक संपत्ति का केस नहीं बनता. इसके बाद हाईकोर्ट ने ACB को दिशा निर्देश जारी कर केस डायरी प्रस्तुत करने को कहा. साथ ही आय और व्यय की गणना का ब्यौरा 24 सितंबर तक पेश करने को कहा है. उचित शर्मा की शिकायत पर एसीबी और ईओडब्ल्यू ने अमन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

15:26 September 06

सरगुजा में मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत और प्रेम साय की मैराथन बैठक

सरगुजा में मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत और प्रेम साय सिंह टेकाम ने कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक ली है. इस मीटिंग में कई कार्यकर्ता असंतुष्ट नजर आए. खाद्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है. इसलिए कार्यकर्ता खुले मंच से अपनी बात रख पाते हैं. इसलिए समस्याओं का निराकरण किया जाता है. 

14:13 September 06

तीजा-पोरा तिहार पर महिला स्व सहायता समूहों को सीएम भूपेश बघेल की सौगात

रायपुर: CM हाउस में तीजा-पोरा तिहार का आयोजन

सीएम भूपेश बघेल ने तीजा-पोरा तिहार पर महिला समूहों को दी सौगात

महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रुपये का ऋण माफ

13:32 September 06

भूपेश बघेल सरकार में कोई सुरक्षित नहीं: रमन सिंह

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किया ट्वीट

डॉ मनोज लाहौटी के मुद्दे पर एक बार फिर सरकार को घेरा 

कहा 'छत्तीसगढ़ सरकार में अराजकता चरम पर'

'सरकार के संरक्षण में अपराधी बेलगाम हो गए'

'भूपेश बघेल सरकार में कोई सुरक्षित नहीं'

आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग 

12:42 September 06

CM हाउस में पोला तिहार मनाने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

CM हाउस में पोला पर्व का आयोजन

टीएस सिंहदेव भी पहुंचे त्योहार मनाने

तीजा- पोला पर्व में शिरकत कर रहे हैं

सीएम भूपेश और टीएस सिंहदेव आजू-बाजू बैठे

बहुत लंबे समय बाद सीएम भूपेश के साथ मंच शेयर कर रहे बाबा

11:39 September 06

कवर्धा: नदी में अचानक आई बाढ़

कवर्धा: नदी में आई अचानक बाढ़ 

बाढ़ आने से 5 घंटे तक फंसे रहे पर्यटक

रानीदहरा जलप्रपात देखने पहुंचे थे लोग

रस्सी के सहारे स्थानीय लोगों ने सभी को कराया नदी पार

बाल-बाल बचे लोग, बड़ा हादसा टला 

90 मीटर की ऊंचाई से गिरता है जलप्रपात 

सुरक्षा के नहीं है कोई पुख्ता इंतजाम

11:05 September 06

हिमाचल में जारी है भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश: शिमला जिले के ज्योरी में भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 ब्लॉक हुआ. 

09:16 September 06

big breaking of today 6 september

बिलासपुर: कोरोना काल के बाद एक बार फिर हाईकोर्ट में आज से ऑफलाइन (Offline Hearing in High Court) सुनवाई शुरू हो रही है. इससे जहां वकीलों की रौनक हाइकोर्ट में होगी, वहीं पक्षकरों की भीड़ भी नजर आएगी. सभी को कोविड के नियमों का पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने वालों पर पेनाल्टी समेत भविष्य में कोर्ट परिसर के भीतर एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. 

जिन वकीलों को केस फाइल करना है या फिर जिन्हें डॉक्यूमेंट्स जमा करने हैं. केवल उन्हें ही हाईकोर्ट आने की इजाजत होगी. एक केस के सिलसिले में केवल दो वकीलों को मौजूद रहने की इजाजत होगी. अगर किसी मामले में वकील या फिर पक्षकार वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) द्वारा सुनवाई की मांग करता है, तो उसका फैसला संबंधित कोर्ट की बेंच ही करेगी.

हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अपने हस्ताक्षर से एक आदेश जारी कर दिया है. अपने आदेश में रजिस्ट्रार जनरल ने कहा है कि ऑफलाइन सुनवाई के दौरान, कोर्ट में आने वकीलों और याचिकाकर्ताओं को कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन करना होगा.

17:50 September 06

धर्मांतरण के मुद्दे पर बघेल सरकार गंभीर नहीं: बृजमोहन अग्रवाल

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने धर्मांतरण पर बघेल सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि धर्मांतरण पर सरकार गंभीर नहीं है. सरकार इस मसले पर कानूनी कार्रवाई नहीं करती है. सरकार खुद कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रही है 

17:46 September 06

सिंहदेव और हम हमेशा करते हैं आपस में बातचीत: सीएम बघेल

पोला तिहार के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मेरे और सिंहदेव के बीच कोई दूरियां नहीं है. हम दोनों हमेशा बातचीत करते हैं. मीडिया दोनों के बीच दूरियां बढ़ाती है. एक साथ मंच साझा करने पर उन्होंने यह बयान दिया है 

17:43 September 06

गणपति महोत्सव से जुड़ी गाइडलाइन में संशोधन

छत्तीसगढ़ में गणपति महोत्सव को लेकर मूर्तिकार बड़ी मूर्तियां बनाना चाह रहे थे. मूर्तिकारों को पहले 4 फीट की मूर्ति बनाने का आदेश था. अब सरकार ने उनकी परेशानी को देखते हुए गणपति महोत्सव की गाइडलाइन में संशोधन कर दिया है. अब मूर्तिकार 8 फीट की मूर्ति बना सकें. प्लास्टर ऑफ पेरिस की मूर्ति की बिक्री पर प्रतिबंध रहेगा  

17:10 September 06

दंतेवाड़ा में दो इनामी समेत 5 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

दंतेवाड़ा जिले में लगातार चलाये जा रहे लोन वर्राटु अभियान (lone varratu campaign) से प्रभावित होकर पांच नक्सलियों ने आत्मसमर्पण (surrender) किया है. इनमें दो इनामी नक्सली भी शामिल हैं.

17:06 September 06

बिलासपुर के कार्यपालन अभियंता निलंबित, पीडब्ल्यूडी मंत्री ने की कार्रवाई

बिलासपुर के प्रभारी कार्यपालन अभियंता (executive engineer in charge) केआर गंगेश्री के खिलाफ लगातार मिल रही शिकायत के बाद मंत्री ने यह कार्रवाई की है. अभियंता पर बिना अनुबंध (without contract)के अत्यधिक राशि के भुगतान का आरोप है. 

15:32 September 06

अमन सिंह केस में ACB पेश करे केस डायरी-HC

बिलासपुर: पूर्व सीएम रमन सिंह के प्रमुख सचिव अमन सिंह की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान ACB ने कोर्ट में जवाब प्रस्तुत किया है. अमन सिंह की याचिका पर ACB ने कोई खंडन नहीं किया है और कहा है कि उन पर आय से अधिक संपत्ति का केस नहीं बनता. इसके बाद हाईकोर्ट ने ACB को दिशा निर्देश जारी कर केस डायरी प्रस्तुत करने को कहा. साथ ही आय और व्यय की गणना का ब्यौरा 24 सितंबर तक पेश करने को कहा है. उचित शर्मा की शिकायत पर एसीबी और ईओडब्ल्यू ने अमन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

15:26 September 06

सरगुजा में मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत और प्रेम साय की मैराथन बैठक

सरगुजा में मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत और प्रेम साय सिंह टेकाम ने कार्यकर्ताओं की मैराथन बैठक ली है. इस मीटिंग में कई कार्यकर्ता असंतुष्ट नजर आए. खाद्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र है. इसलिए कार्यकर्ता खुले मंच से अपनी बात रख पाते हैं. इसलिए समस्याओं का निराकरण किया जाता है. 

14:13 September 06

तीजा-पोरा तिहार पर महिला स्व सहायता समूहों को सीएम भूपेश बघेल की सौगात

रायपुर: CM हाउस में तीजा-पोरा तिहार का आयोजन

सीएम भूपेश बघेल ने तीजा-पोरा तिहार पर महिला समूहों को दी सौगात

महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रुपये का ऋण माफ

13:32 September 06

भूपेश बघेल सरकार में कोई सुरक्षित नहीं: रमन सिंह

रायपुर: पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने किया ट्वीट

डॉ मनोज लाहौटी के मुद्दे पर एक बार फिर सरकार को घेरा 

कहा 'छत्तीसगढ़ सरकार में अराजकता चरम पर'

'सरकार के संरक्षण में अपराधी बेलगाम हो गए'

'भूपेश बघेल सरकार में कोई सुरक्षित नहीं'

आरोपियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग 

12:42 September 06

CM हाउस में पोला तिहार मनाने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

CM हाउस में पोला पर्व का आयोजन

टीएस सिंहदेव भी पहुंचे त्योहार मनाने

तीजा- पोला पर्व में शिरकत कर रहे हैं

सीएम भूपेश और टीएस सिंहदेव आजू-बाजू बैठे

बहुत लंबे समय बाद सीएम भूपेश के साथ मंच शेयर कर रहे बाबा

11:39 September 06

कवर्धा: नदी में अचानक आई बाढ़

कवर्धा: नदी में आई अचानक बाढ़ 

बाढ़ आने से 5 घंटे तक फंसे रहे पर्यटक

रानीदहरा जलप्रपात देखने पहुंचे थे लोग

रस्सी के सहारे स्थानीय लोगों ने सभी को कराया नदी पार

बाल-बाल बचे लोग, बड़ा हादसा टला 

90 मीटर की ऊंचाई से गिरता है जलप्रपात 

सुरक्षा के नहीं है कोई पुख्ता इंतजाम

11:05 September 06

हिमाचल में जारी है भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश: शिमला जिले के ज्योरी में भूस्खलन की वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग-5 ब्लॉक हुआ. 

09:16 September 06

big breaking of today 6 september

बिलासपुर: कोरोना काल के बाद एक बार फिर हाईकोर्ट में आज से ऑफलाइन (Offline Hearing in High Court) सुनवाई शुरू हो रही है. इससे जहां वकीलों की रौनक हाइकोर्ट में होगी, वहीं पक्षकरों की भीड़ भी नजर आएगी. सभी को कोविड के नियमों का पालन करना होगा. ऐसा नहीं करने वालों पर पेनाल्टी समेत भविष्य में कोर्ट परिसर के भीतर एंट्री पर रोक लगा दी जाएगी. 

जिन वकीलों को केस फाइल करना है या फिर जिन्हें डॉक्यूमेंट्स जमा करने हैं. केवल उन्हें ही हाईकोर्ट आने की इजाजत होगी. एक केस के सिलसिले में केवल दो वकीलों को मौजूद रहने की इजाजत होगी. अगर किसी मामले में वकील या फिर पक्षकार वीडियो कांफ्रेंसिंग (Video Conferencing) द्वारा सुनवाई की मांग करता है, तो उसका फैसला संबंधित कोर्ट की बेंच ही करेगी.

हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने अपने हस्ताक्षर से एक आदेश जारी कर दिया है. अपने आदेश में रजिस्ट्रार जनरल ने कहा है कि ऑफलाइन सुनवाई के दौरान, कोर्ट में आने वकीलों और याचिकाकर्ताओं को कोविड नियमों का सख्ती के साथ पालन करना होगा.

Last Updated : Sep 6, 2021, 5:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.