कोरबा: भाजपा के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व गृहमंत्री और रामपुर विधायक ननकीराम कंवर 26 अक्टूबर से रायपुर में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के आवास के सामने भूख हड़ताल करेंगे. ननकी के मुताबिक गृह और लोक निर्माण विभाग के गलत कार्यों के खिलाफ और रामपुर विधानसभा के ग्रामीण और भूस्वामी के लिए वह सड़क पर लड़ाई लड़ेंगे.
ननकीराम कंवर ने बताया कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बिलासपुर में करोड़ों रूपये का घोटाला करने वाले आरोपी देवेन्द्र पांडे के विरुद्ध गृह विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा है. बल्कि उन्हें संरक्षण दे दिया गया है,
इसी तरीके से लोक निर्माण विभाग के द्वारा सड़क चौड़ीकरण का कार्य रामपुर विधानसभा के अंतर्गत किया गया है. जिसमें ग्राम कनकी ,तरदा, कथरीमाल के किसानों की जमीन को अधिग्रहित किया गया है. लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं दिया जा रहा है.इसके संबंध में दो वर्षों से मेरे द्वारा शासन स्तर पर प्रयास किया जा रहा है. लेकिन छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार किसानों की जमीन लेने के बाद भी किसानों को मुआवजा देना ही नहीं चाहती.
यह जानकारी ननकी के मीडिया प्रभारी अनिल चौरसिया ने दी है.