रायपुर : छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं का डंका ट्वीटर पर भी बज रहा है. ट्वीटर के ट्रेंडिंग कॉलम में भूपेश का न्याय जारी है, टैगलाइन ट्रेंड नंबर वन पर ट्रेंड हुआ. ट्रेंडिंग ट्वीट में छत्तीसगढ़ का गौरव गोधन न्याय योजना को दिखाया जा रहा है. जिसमें प्रशंसक भी अपने दिल की बात कह रहे हैं.
न्याय योजना में कितनी राशि बांटी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के किसानों, मजदूरों, पशुपालकों को किसान न्याय योजना के तहत 1804.50 करोड़ रुपये की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की है.
कितने लोगों ने किया ट्वीट : ट्वीटर पर कुछ ही मिनटों में भूपेश का न्याय जारी है ट्रेंड करने लगा. जिसमें 25 हजार से अधिक लोगों ने ट्वीट किया है. पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और समूह से जुड़ी महिलाओं को बड़ी सौगात दी गई है.
कितने हितग्राहियों को हुआ फायदा : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य के 26 लाख 68 हजार से अधिक किसानों, भूमिहीन कृषि मजदूरों, पशुपालकों और गौठानों से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपए की राशि सीधे उनके खातों में ट्रांसफर की. यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर से लेकर सभी जिला मुख्यालयों में एक साथ आयोजित हुआ. जिसमें सीएम भूपेश (CM Bhupesh Baghel) वर्चुअली जुड़े थे.
ये भी पढ़ें : राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर सीएम भूपेश ने दी बड़ी सौगात
अब तक कितना हुआ भुगतान : राजीव गांधी किसान न्याय योजना (Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana) के तहत बीते 2 सालों में राज्य के किसानों को 11 हजार 180 करोड़ 10 रुपए का भुगतान किया जा चुका है. शनिवार को 1720 करोड़ 11 लाख रुपए के भुगतान के बाद यह राशि 12 हजार 900 करोड़ 21 लाख रुपए हो गई है. राज्य के गन्ना उत्पादक किसानों को अब तक दी गई 122 करोड़ 24 लाख रुपए की राशि को शामिल करने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 13 हजार 22 करोड़ 45 लाख रुपए हो गया है.