रायपुर: केरल दौरे से वापस रायपुर लौटे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए विभिन्न मुद्दों पर सरकार का पक्ष रखा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनजाति मुद्दे पर हो रहे राजनीति पर भाजपा को आड़े हाथों लिया है. झारखंड सरकार द्वारा ओबीसी को आरक्षण दिये जाने पर भी उन्होंने अपनी बात रखी है.
देश में चीता लाने पर बोले: सीएम भूपेश ने कहा कि "बहुत सारे देशों में जीवों का आदान प्रदान होता है. बहुत सारे प्रदेशों में भी होता है. चीता लाए जा रहे हैं, सर्वाइव हो, हमारी ओर से शुभकामनाएं हैं."
भाजपा प्रदर्शन के नाम से करती है गुंडागर्दी: बीजेपी के आरोप पर सीएम ने कहा कि "ऐसी स्थिति बिल्कुल भी नहीं है. भाजपा के लोग यहां वहां प्रदर्शन के नाम से गुंडागर्दी करते थे. यहां की पुलिस ने जिस धैर्य का परिचय दिया है. उसकी जितनी प्रशंसा की जाए कम है. थाने में व्यवस्था बिगाड़ने के लिए उस दिन बीजेपी वाले उतावले थे.
"जनजाति मामले पर केंद्र को पत्र मैने लिखा": जनजाति के मामले पर श्रेय लेने की राजनीति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रेय लेने वाली बात नहीं है. 15 साल तक पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह का मौका मिला था. प्रयास उन्होंने किया या नहीं किया मुझे नहीं पता. पत्र जो लिखा गया है उसमें राजनीतिक लाभ होगा, ऐसा दर्शाया गया है. ये आदिवासी समाज को सिर्फ वोट बैंक समझते हैं. मेरी लगातार आदिवासियों से बातचीत इस मुद्दे पर हो रही थी. पत्र भी मेरे द्वारा लिखा गया. इस मामले को अनेक बार हम लोगों के द्वारा उठाया गया. सफलता हमारे कार्यकाल में हुई है. अपने कार्यकाल में उन्होंने जितना किया, वह असफल रहे. हमारे कार्यकाल में सफलता मिली, भारत सरकार ने इस को अनुमति दी. इसका श्रेय स्थानीय भारतीय जनता पार्टी के नेता कैसे ले सकते हैं.
यह भी पढ़ें: खेल सिर्फ बहाना, वोटर्स हैं निशाना !
"भाजपा मंहगाई कम कर दे, सेवा अपने आप हो जायेगी": बीजेपी के सेवा पखवाड़ा पर सीएम ने कहा कि "सेवा करें अच्छी बात है, लेकिन पेट्रोल डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल के दामों को कम कर दें. अपने आप ही सेवा हो जाएगी.
केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ का पैसा रोका गया: केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के पैसे को वापस नहीं देने पर कहा " बीजेपी के नेता केवल राजनीति कर रहे हैं. पैसे को दिलाने के लिए कभी बीजेपी के नेता ने पहल नहीं किया. छत्तीसगढ़ के हक का पैसा अगर मिलेगा, तो लोगों के पास ही जाएगा. उसके लिए पहल नहीं करते हैं, केवल राजनीति करते हैं.
पदयात्रा को मिल रही जबरदस्त सफलता: भारत जोड़ो यात्रा पर उन्होंने कहा कि "भारत जोड़ों अभियान का हजारों की संख्या में लोगों ने स्वागत किया. पदयात्रा को जबरदस्त सफलता मिल रही है.
झारखंड में कमीशन की रिपोर्ट जल्द: झारखंड सरकार द्वारा ओबीसी को 27% आरक्षण दिए जाने पर कहा "हमारे यहां जो स्थिति है, हमने कमीशन बनाया हुआ है.बहुत जल्द उसकी रिपोर्ट आ जाएगी. हाईकोर्ट ने उसका आधार पूछा था. इसका आधार हम लोग करा रहे हैं. उसकी रिपोर्ट बहुत जल्दी आ जाएगी."