ETV Bharat / city

CM Baghel target on BJP ideology: 'बीजेपी के आदर्श हिटलर और मुसोलिनी, झूठ और फरेब है इनका आधार' - बीजेपी के आदर्श हिटलर और मुसोलिनी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि झूठ का पुलिंदा बांधने वाली बीजेपी (BJP tying a bundle of lies) ने यूपी में दुष्प्रचार कर सत्ता पर कब्जा जमाया. सीएम बघेल जयपुर में महंगाई हटाओ रैली में हिस्सा लेने गए थे.सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का आधार झूठ और फरेब का है. यही वजह है कि बीजेपी के आदर्श हिटलर और मुसोलिनी(BJP ideals Hitler and Mussolini हैं. बीजेपी जनता को बरगलाने काम करती है

Chief Minister Bhupesh Baghel's statement
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान
author img

By

Published : Dec 12, 2021, 7:05 PM IST

Updated : Dec 12, 2021, 9:48 PM IST

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि झूठ की पुलिंदा बांधने वाली बीजेपी ने यूपी में दुष्प्रचार कर सत्ता पर कब्जा जमाया. सीएम जयपुर में महंगाई हटाओ रैली (Remove inflation rally in Jaipur) में शामिल होने गए थे. मुख्यमंत्री ने कहा ने कहा कि यह ऐतिहासिक रैली रही.

बीजेपी पर सीएम बघेल का निशाना

कांग्रेस सच पर चलने वाली पार्टी- सीएम बघेल

सीएम बघेल ने बीजेपी के विचारों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कि बीजेपी की आइडियोलॉजी आयातित (BJP Ideology Imported) है. जबकि कांग्रेस के आदर्श को उन्होंने ऋषि परंपरा से चला आ रहा आदर्श बताया. उन्होंने कहा कि अगर बात उपनिषद की जाए या वेद की की जाए, जगदगुरु शंकराचार्य की बात करें, चाहे वह बुद्ध की बात हो, गुरु नानक देव, कबीर साहब या फिर गुरु घासीदास बाबा की.सभी महापुरुषों ने सत्य की बात की है. महात्मा गांधी ने भी हमेशा सच की बात कही थी.

झूठ और फरेब बीजेपी का आधार-सीएम बघेल

सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का आधार झूठ और फरेब (BJP base lies and deception) का है. यही वजह है कि बीजेपी के आदर्श हिटलर और मुसोलिनी (BJP ideals Hitler and Mussolini) हैं. बीजेपी जनता को बरगलाने काम करती है. कुछ वर्षों पहले इन लोगों ने पूरे देश भर में गणेश जी को दूध पिला दिया था. सीएम बघेल ने इशारों-इशारों में आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की संस्कृति है ये ये बैंड लेकर चलते हैं. हाफ पैंट पहनते हैं, काली टोपी लगाते हैं, ये भारतीय परिधान नहीं हैं. बीजेपी वाले यही पोशाक और संस्कृति से प्रेरित हैं. सीएम बघेल ने कहा कि जनता प्रदेश की सरकार को अपनी सरकार मानती है. लेकिन बीजेपी को शिकायत है. वह सिर्फ और सिर्फ सांप्रदायिकता की बात करती है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता (Conversion and Communalism) की पिच पर खेलेगी. जयपुर की रैली पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा कि पहले यह रैली दिल्ली में होने वाली थी. लेकिन केंद्र से अनुमति नहीं मिलने पर यह रैली जयपुर में हुई

Bhupesh Baghel in jaipur: गुजरात ने दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले दिए, इनसे देश को बचाना है: भूपेश बघेल

सीएम ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम बघेल ने कहा कि जहां महंगाई बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है. वहीं देश का हर परिवार महंगाई से त्रस्त है. हिन्दू वर्सेज हिदुत्व (Hindu vs Hindutva) को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी आइडिओलॉजी है. भाजपा झूठ का पुलिंदा बांधते आ रही है. उत्तर प्रदेश में दुष्प्रचार कर सत्ता में भाजपा आई है.

रायपुरः मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने कहा कि झूठ की पुलिंदा बांधने वाली बीजेपी ने यूपी में दुष्प्रचार कर सत्ता पर कब्जा जमाया. सीएम जयपुर में महंगाई हटाओ रैली (Remove inflation rally in Jaipur) में शामिल होने गए थे. मुख्यमंत्री ने कहा ने कहा कि यह ऐतिहासिक रैली रही.

बीजेपी पर सीएम बघेल का निशाना

कांग्रेस सच पर चलने वाली पार्टी- सीएम बघेल

सीएम बघेल ने बीजेपी के विचारों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कि बीजेपी की आइडियोलॉजी आयातित (BJP Ideology Imported) है. जबकि कांग्रेस के आदर्श को उन्होंने ऋषि परंपरा से चला आ रहा आदर्श बताया. उन्होंने कहा कि अगर बात उपनिषद की जाए या वेद की की जाए, जगदगुरु शंकराचार्य की बात करें, चाहे वह बुद्ध की बात हो, गुरु नानक देव, कबीर साहब या फिर गुरु घासीदास बाबा की.सभी महापुरुषों ने सत्य की बात की है. महात्मा गांधी ने भी हमेशा सच की बात कही थी.

झूठ और फरेब बीजेपी का आधार-सीएम बघेल

सीएम ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी का आधार झूठ और फरेब (BJP base lies and deception) का है. यही वजह है कि बीजेपी के आदर्श हिटलर और मुसोलिनी (BJP ideals Hitler and Mussolini) हैं. बीजेपी जनता को बरगलाने काम करती है. कुछ वर्षों पहले इन लोगों ने पूरे देश भर में गणेश जी को दूध पिला दिया था. सीएम बघेल ने इशारों-इशारों में आरएसएस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की संस्कृति है ये ये बैंड लेकर चलते हैं. हाफ पैंट पहनते हैं, काली टोपी लगाते हैं, ये भारतीय परिधान नहीं हैं. बीजेपी वाले यही पोशाक और संस्कृति से प्रेरित हैं. सीएम बघेल ने कहा कि जनता प्रदेश की सरकार को अपनी सरकार मानती है. लेकिन बीजेपी को शिकायत है. वह सिर्फ और सिर्फ सांप्रदायिकता की बात करती है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं बचा है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि बीजेपी सिर्फ धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता (Conversion and Communalism) की पिच पर खेलेगी. जयपुर की रैली पर बोलते हुए सीएम बघेल ने कहा कि पहले यह रैली दिल्ली में होने वाली थी. लेकिन केंद्र से अनुमति नहीं मिलने पर यह रैली जयपुर में हुई

Bhupesh Baghel in jaipur: गुजरात ने दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले दिए, इनसे देश को बचाना है: भूपेश बघेल

सीएम ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप

सीएम बघेल ने कहा कि जहां महंगाई बड़ी समस्या के रूप में सामने आई है. वहीं देश का हर परिवार महंगाई से त्रस्त है. हिन्दू वर्सेज हिदुत्व (Hindu vs Hindutva) को लेकर राहुल गांधी के दिए बयान को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सबकी अपनी-अपनी आइडिओलॉजी है. भाजपा झूठ का पुलिंदा बांधते आ रही है. उत्तर प्रदेश में दुष्प्रचार कर सत्ता में भाजपा आई है.

Last Updated : Dec 12, 2021, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.