ETV Bharat / city

व्यवसायियों से ठगी करने वाले 3 जालसाजों को बेमेतरा पुलिस ने दबोचा - fraud

प्रदेश भर में करीब 100 बिल्डिंग मैटेरियल एवं हार्डवेयर (Building Material & Hardware) व्यवसाइयों से ठगी करने वाले जालसाजों को बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस (City Kotwali Police) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है. आरोपियों ने पुलिस (police) के समक्ष कई हैरतंगेज षड्यंत्रों का खुलासा किया है.

fraudsters from businessmen in the state
राज्य में व्यवसाइयों से ठगी करने वाले
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 1:04 PM IST

रायपुरः प्रदेश भर में करीब 100 बिल्डिंग मैटेरियल एवं हार्डवेयर व्यवसायियों से ठगी करने वाले 3 आरोपियों को बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है. जिनके कबूलनामा ने प्रदेश भर के कई स्थानों के व्यपारियों से धोखाधड़ी (Fraud) करने के मामले कबूल किए हैं.

राज्य में व्यवसाइयों से ठगी करने वाले 3 जालसाजों

मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों (accused) ने बेमेतरा के 2 सीमेंट व्यपारियों को फोन के माध्यम से सीमेंट (cement) के बारे में बातचीत की और एक से सीमेंट लिया. वहीं, दूसरे व्यपारी को कम दाम पर बेचने का झांसा दिया. संबंधित फर्म के संचालक (director of the firm) से सीमेंट के बदले आरोपियों ने 84 हजार रुपये अपने खाते में डलवाये और बेमेतरा के व्यपारी को 84 हजार रुपये नहीं दिए.

थाना पहुंचे पीड़ित कारोबारीः

जिसके बाद बेमेतरा के सीमेंट व्यापारी हरजीत सिंह हुरा और जितेश डागा ने थाने में आ कर आप बीती सुनाई. युवक के खिलाफ अपराध दर्ज (crime registered) कराया. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस रायपुर के हर्षित काॅलोनी पहुंच कर संबंधित के एकाउंट फ्रिज (account fridge) किए. मामले में पता चला कि मास्टरमाइंड (mastermind) अभिषेक मिश्रा व्यपारियों को मनीष जैन एवं राहुल जैन बन कर बात करता था और राशि अपने खाते में डाल कर ठगी करता था. मामले में कोतवाली पुलिस ने अभिषेक मिश्रा, कुणाल सिंह, अमित बंजारे निवासी हर्षित कॉलोनी रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

एयरटेल में नौकरी लगवाने के नाम पर चिपका रहे थे विज्ञापन, यूपी के दो युवक गिरफ्तार

आरोपियों ने अब तक इन जगहों के व्यपारियों को दिए झांसा
मामले में संलिप्त आरोपियों के द्वारा रायपुर में 49, बिलासपुर में 9, धमतरी में 9, राजनांदगांव में 8, दुर्ग में 7, बालोद में 2, मुंगेली जिले में 2, गरियाबंद में 1, महासमुंद में 1 बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर से ठगी किया है. आरोपियों के द्वारा बेमेतरा जिला में इससे पूर्व भी घटना को अंजाम दिया जा चुका है. यहां 2019 में दाढ़ी के व्यापारी राजेंद्र चंद्राकर से 3 लाख रुपये के राॅड की खरीददारी कर ठगी को अंजाम दिया गया.

थानखम्हरिया निवासी सुधीर अग्रवाल से 200 बोरी सीमेंट का ठगी किया गया था. पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन का रिमांड लिया. जिसके बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहीं, बेमेतरा कोतवाली पुलिस ने संबंधित जिलों के पुलिस को भी इसकी सूचना दी है. साथ ही आरोपी के खाते में रकम 4 लाख जमा थे, उसे फ्रिज कराया गया.

रायपुरः प्रदेश भर में करीब 100 बिल्डिंग मैटेरियल एवं हार्डवेयर व्यवसायियों से ठगी करने वाले 3 आरोपियों को बेमेतरा सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है. जिनके कबूलनामा ने प्रदेश भर के कई स्थानों के व्यपारियों से धोखाधड़ी (Fraud) करने के मामले कबूल किए हैं.

राज्य में व्यवसाइयों से ठगी करने वाले 3 जालसाजों

मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपियों (accused) ने बेमेतरा के 2 सीमेंट व्यपारियों को फोन के माध्यम से सीमेंट (cement) के बारे में बातचीत की और एक से सीमेंट लिया. वहीं, दूसरे व्यपारी को कम दाम पर बेचने का झांसा दिया. संबंधित फर्म के संचालक (director of the firm) से सीमेंट के बदले आरोपियों ने 84 हजार रुपये अपने खाते में डलवाये और बेमेतरा के व्यपारी को 84 हजार रुपये नहीं दिए.

थाना पहुंचे पीड़ित कारोबारीः

जिसके बाद बेमेतरा के सीमेंट व्यापारी हरजीत सिंह हुरा और जितेश डागा ने थाने में आ कर आप बीती सुनाई. युवक के खिलाफ अपराध दर्ज (crime registered) कराया. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस रायपुर के हर्षित काॅलोनी पहुंच कर संबंधित के एकाउंट फ्रिज (account fridge) किए. मामले में पता चला कि मास्टरमाइंड (mastermind) अभिषेक मिश्रा व्यपारियों को मनीष जैन एवं राहुल जैन बन कर बात करता था और राशि अपने खाते में डाल कर ठगी करता था. मामले में कोतवाली पुलिस ने अभिषेक मिश्रा, कुणाल सिंह, अमित बंजारे निवासी हर्षित कॉलोनी रायपुर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है.

एयरटेल में नौकरी लगवाने के नाम पर चिपका रहे थे विज्ञापन, यूपी के दो युवक गिरफ्तार

आरोपियों ने अब तक इन जगहों के व्यपारियों को दिए झांसा
मामले में संलिप्त आरोपियों के द्वारा रायपुर में 49, बिलासपुर में 9, धमतरी में 9, राजनांदगांव में 8, दुर्ग में 7, बालोद में 2, मुंगेली जिले में 2, गरियाबंद में 1, महासमुंद में 1 बिल्डिंग मैटेरियल सप्लायर से ठगी किया है. आरोपियों के द्वारा बेमेतरा जिला में इससे पूर्व भी घटना को अंजाम दिया जा चुका है. यहां 2019 में दाढ़ी के व्यापारी राजेंद्र चंद्राकर से 3 लाख रुपये के राॅड की खरीददारी कर ठगी को अंजाम दिया गया.

थानखम्हरिया निवासी सुधीर अग्रवाल से 200 बोरी सीमेंट का ठगी किया गया था. पुलिस ने आरोपियों को 3 दिन का रिमांड लिया. जिसके बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया. वहीं, बेमेतरा कोतवाली पुलिस ने संबंधित जिलों के पुलिस को भी इसकी सूचना दी है. साथ ही आरोपी के खाते में रकम 4 लाख जमा थे, उसे फ्रिज कराया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.