ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, बैनर-पोस्टर से पटा रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर सीएम के समर्थकों ने चौक चौराहों पर बैनर-पोस्टर लगाए हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता आज पूरे प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. सीएम भूपेश बघेल दोपहर 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.

banner-posters-were-placed-in-raipur-on-the-birthday-of-cm-bhupesh-baghel
शहर में लगे बैनर-पोस्टर
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 10:04 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहें हैं. इस अवसर पर सीएम के समर्थकों ने चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए हैं. कांग्रेस के नेता अलग-अलग जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी से अपील की है कि वे उनके निवास स्थान न पहुंचे ऑनलाइन ही शुभकामनाएं दें.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने समर्थकों से चर्चा करेंगे. सीएम अलग-अलग तय समय के अनुसार क्षेत्रों के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ेंगे. सीएम के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस के नेता अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा. वृद्धआश्रम, बाल आश्रम जैसे तमाम जगहों पर कांग्रेस के कार्यकता भूपेश बघेल का जन्मदिन मनाएंगे. बता दें कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हैं.

कोरोना वायरस के नियमों को पालन करने का आग्रह

कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री निवास न आएं, जिससे कि फिजिकल डिस्टेंसिंग बनी रहे और कोविड-19 संक्रमण के खतरे को यथासंभव टाला जा सके. उन्होंने जिला और ब्लॉक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभकामनाएं देने के लिए एकत्र होने वाले लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया है. सीएम दोपहर 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.

सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की रूपरेखा

  • 12 pm से 12.15 pm बस्तर संभाग
  • 12.15 pm से 12.30 pm सरगुजा संभाग
  • 12.30 pm से 12.45 pm बिलासपुर संभाग
  • 12.45 pm से 1 pm दुर्ग संभाग
  • 1 pm से 1.15 pm रायपुर संभाग

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपना 59वां जन्मदिन मना रहें हैं. इस अवसर पर सीएम के समर्थकों ने चौक चौराहों पर बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगाए हैं. कांग्रेस के नेता अलग-अलग जगहों पर कई कार्यक्रमों का आयोजन भी कर रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी से अपील की है कि वे उनके निवास स्थान न पहुंचे ऑनलाइन ही शुभकामनाएं दें.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अपने समर्थकों से चर्चा करेंगे. सीएम अलग-अलग तय समय के अनुसार क्षेत्रों के साथ वीडियो कॉल के माध्यम से जुड़ेंगे. सीएम के जन्मदिवस के अवसर पर कांग्रेस के नेता अलग-अलग स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया जाएगा. वृद्धआश्रम, बाल आश्रम जैसे तमाम जगहों पर कांग्रेस के कार्यकता भूपेश बघेल का जन्मदिन मनाएंगे. बता दें कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के तीसरे नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री हैं.

कोरोना वायरस के नियमों को पालन करने का आग्रह

कोरोना संकट को देखते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है कि वे मुख्यमंत्री निवास न आएं, जिससे कि फिजिकल डिस्टेंसिंग बनी रहे और कोविड-19 संक्रमण के खतरे को यथासंभव टाला जा सके. उन्होंने जिला और ब्लॉक स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए शुभकामनाएं देने के लिए एकत्र होने वाले लोगों से फिजिकल डिस्टेंसिंग और कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने का आग्रह किया है. सीएम दोपहर 12 बजे से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यकर्ताओं से बात करेंगे.

सीएम की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की रूपरेखा

  • 12 pm से 12.15 pm बस्तर संभाग
  • 12.15 pm से 12.30 pm सरगुजा संभाग
  • 12.30 pm से 12.45 pm बिलासपुर संभाग
  • 12.45 pm से 1 pm दुर्ग संभाग
  • 1 pm से 1.15 pm रायपुर संभाग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.