रायपुरः बचपन का प्यार गाने से फेमस हुए सहदेव दिरदो अब पूरी तरह स्वस्थ हैं. सुकमा में हुए सड़क हादसे के बाद सहदेव को रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. सहदेव अब पूरी तरह फिट हैं. ईटीवी भारत ने सहदेव और उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों की टीम से खास बातचीत की.
सहदेव ने कहा-अब पूरी तरह से ठीक
सहदेव ने बताया कि, ''मैं जब अपने भाई के साथ स्कूल जा रहा था तब एक्सीडेंट हुआ था. तुरंत बेहोश हो गया था. पहले जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. हालत गंभीर होने पर रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल में एडमिट किया गया. बालाजी हॉस्पिटल में करीब एक हफ्ते रहने के बाद अब पूरी तरह स्वस्थ हूं.''
बादशाह के साथ जल्द नए प्रोजेक्ट में काम
सहदेव ने बताया कि, ''अभी आने वाले दिनों में बादशाह के साथ कुछ प्रोजेक्ट पर काम करना है. मार्च में शूटिंग शुरू हो जाएगी. शूटिंग उत्तराखंड और गोवा में की जाएगी. आज मुझे डिस्चार्ज कर दिया जाएगा और मैं वापस घर जा सकता हूं. मैं काफी खुश हूं और बालाजी हॉस्पिटल में मेरा काफी अच्छे से इलाज हुआ है, जिसके लिए मैं डॉक्टरों को धन्यवाद देता हूं.''
बालाजी हॉस्पिटल डायरेक्टर डॉ देवेंद्र नायक ने बताया कि, ''जब सहदेव यहां पर आए तो वह बेहोश थे. उनकी कंडीशन थोड़ी क्रिटिकल थी. चोट काफी गहरी लगी हुई थी. शुरू के 2 दिन वह बेहोश ही थे. 2 दिन बाद होश में आए. सहदेव की उम्र काफी कम है इसलिए बहुत घबराए हुए थे. उनका ऑपरेशन किया गया और अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं.''
बिना किसी परेशानी गा सकते हैं गीत
न्यूरोसर्जन डॉ. मनीष चौरसिया ने बताया कि, ''सहदेव अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और आगे वह गाना गा सकते हैं. दिमाग की सूजन भी कम हो गई है. अभी सिर पर चोट लगी हुई है. इस चोट के निशान सहदेव के चेहरे पर देखे जा सकते हैं. निशान मिटने में अभी थोड़ा टाइम लगेगा.
बर्न एंड प्लास्टिक सर्जन डॉ. भारती मरावी ने बताया कि, '' सहदेव के चेहरे पर अभी काफी निशान हैं. उसे ठीक होने में कम से कम 15 दिन लगेगा. घाव काफी गहरा था. सहदेव को रेत, गिट्टी, पत्थर गड़ गए थे. उसको अच्छे से साफ किया गया और दवाइयां दी गईं. अभी निशान जाने में 15 दिन लगेंगे.''
कब और कैसे हुआ था हादसा?
28 दिसंबर को सहदेव बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ सुकमा के शबरी नदी क्षेत्र में घूमने निकले थे. इसी दौरान बाइक बेकाबू होकर पलट गई और सहदेव के सिर में गंभीर चोटें आईंं. सहदेव को पहले जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया. घायल सहदेव के सिर में 8 टांके लगाए गए. हालत गंभीर देख सहदेव को रायपुर रेफर किया गया था.
'बसपन का प्यार' गाकर फेमस हुए सहदेव
सहदेव का गाना 'बसपन का प्यार' सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस गाने में सहदेव बचपन को 'बसपन' कहते हैं. सहदेव ने स्कूल में यह गाना गाया था. सहदेव का यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया. सिंगर बादशाह ने उन्हें मिलने के लिए चंडीगढ़ भी बुलाया. बादशाह को यह गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने इस पर एलबम बना दिया. 10 अगस्त 2021 को बादशाह ने इस गाने को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लॉन्च किया. जिसके बाद बस्तर का सहदेव पूरे भारत में लोकप्रिय हो गया. कई सेलिब्रिटी सहदेव के इस गाने को गुनगुनाने लगे.