रायपुरः बचपन का प्यार गाने से फेमस सहदेव दिरदो की सेहत में सुधार आ चुका है. सहदेव को कल रायपुर के बालाजी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. डॉक्टरों की टीम के साथ सहदेव की हंसते हुए फोटो भी सामने आई है. डॉक्टरों का कहना है कि 29 दिसंबर की रात को सहदेव को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था. सहदेव के सिर और आंख के पीछे खून का थक्का जमा हो गया था. दो जगहों पर हड्डियों का फ्रैक्चर भी था.
singer Sahdev Dirdo health improving: सहदेव की हालत पहले से स्थिर लेकिन 2 से 3 दिन तक कुछ कह पाना मुश्किल
सिर और आंख पर लगी थी अंदरूनी चोटें
डॉक्टर ने बताया कि सहदेव का ऑपरेशन किया गया है. यह ऑपरेशन सक्सेसफुल रहा. सहदेव को हॉस्पिटल में पोस्ट ओपीडी में रखा गया है. अब सहदेव पूरी तरह स्वस्थ हैं. कल उन्हें हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.
28 दिसंबर को हुआ था सहदेव का एक्सीडेंट
सहदेव का एक्सीडेंट 28 दिसंबर को हुआ था. सहदेव को पहले जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया. घायल सहदेव के सिर में 8 टांके लगाए गए. हालत गंभीर देख सहदेव को रायपुर रेफर किया गया था.
कैसे हुआ था हादसा?
28 दिसंबर को सहदेव बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों के साथ सुकमा के शबरी नदी क्षेत्र में घूमने निकले थे. इसी दौरान बाइक बेकाबू होकर पलट गई और सहदेव के सिर में गंभीर चोटें आईंं.
'बसपन का प्यार' गाकर फेमस हुए सहदेव
सहदेव का गाना 'बसपन का प्यार' सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस गाने में सहदेव बचपन को 'बसपन' कहते हैं. सहदेव ने स्कूल में यह गाना गाया था. सहदेव का यह अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया. सिंगर बादशाह ने उन्हें मिलने के लिए चंडीगढ़ भी बुलाया. बादशाह को यह गाना इतना पसंद आया कि उन्होंने इस पर एलबम बना दिया. 10 अगस्त 2021 को बादशाह ने इस गाने को यूट्यूब और सोशल मीडिया पर लॉन्च किया. जिसके बाद बस्तर का सहदेव पूरे भारत में लोकप्रिय हो गया. कई सेलिब्रिटी सहदेव के इस गाने को गुनगुनाने लगे.