ETV Bharat / city

टीवी पर पहुंचा 'बचपन का प्यार' सिंगर सहदेव - Bachpan Ka Pyaar Singer Sahdev

बचपन का प्यार सिंगर सहदेव अब टीवी पर नजर आने लगे हैं. सहदेव के गाने पर कई बॉलीवुड सितारों ने वीडियो बनाया है. हाल ही में सहदेव एक सिंगिंग रियलिटी शो में नजर आए थे.

Bachpan Ka Pyaar Singer Sahdev reached on TV show
सहदेव
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 2:09 PM IST

Updated : Aug 6, 2021, 2:48 PM IST

रायपुर : सहदेव को अब परिचय की जरूरत शायद ही होगी. सुकमा के सहदेव का गाया बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyaar) आज कर किसी की जुबान पर है. सहदेव के गाने के बॉलीवुड रैपर बादशाह तो फैन थे ही अब और भी सिंगर और एक्टर उनके गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे. हाल ही में सहदेव एक सिंगिग रियालिटी शो में नजर आए जहां उनके इस गाने पर संगीतकार अन्नू मलिक भी झूमने से खुद को रोक नहीं पाए.

सहदेव का वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर बादशाह ने उसे मिलने बुलाया था. बादशाह ने सहदेव के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. अब जैसे सिंगर और रियालिटी शो के बुलावे सहदेव के पास आने शुरू हो गए हैं.

जानिए 'बचपन का प्यार' गाने के सिंगर सहदेव की पूरी कहानी

सहदेव को एक के बाद टीवी शो से बुलावा आने लगा है. आपको बता दें कि सहदेव का वायरल हो रहा वीडियो उसने 2 साल पहले स्कूल में गाया था जिसे उसके ही टीचर ने रिकॉर्ड किया था. सहदेव ने छत्तीसगढ़ी गाने में रूचि दिखाई है. बहुत जल्द वे छत्तीसगढ़ एल्बम में गाते नजर आ सकते हैं.

सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. सहदेव ने सीएम के साथ ही मंत्री कवासी लखमा को भी अपना हिट गाना सुनाया.

रायपुर : सहदेव को अब परिचय की जरूरत शायद ही होगी. सुकमा के सहदेव का गाया बचपन का प्यार (Bachpan Ka Pyaar) आज कर किसी की जुबान पर है. सहदेव के गाने के बॉलीवुड रैपर बादशाह तो फैन थे ही अब और भी सिंगर और एक्टर उनके गाने की तारीफ करते नहीं थक रहे. हाल ही में सहदेव एक सिंगिग रियालिटी शो में नजर आए जहां उनके इस गाने पर संगीतकार अन्नू मलिक भी झूमने से खुद को रोक नहीं पाए.

सहदेव का वीडियो वायरल होने के बाद सिंगर बादशाह ने उसे मिलने बुलाया था. बादशाह ने सहदेव के साथ अपनी फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. अब जैसे सिंगर और रियालिटी शो के बुलावे सहदेव के पास आने शुरू हो गए हैं.

जानिए 'बचपन का प्यार' गाने के सिंगर सहदेव की पूरी कहानी

सहदेव को एक के बाद टीवी शो से बुलावा आने लगा है. आपको बता दें कि सहदेव का वायरल हो रहा वीडियो उसने 2 साल पहले स्कूल में गाया था जिसे उसके ही टीचर ने रिकॉर्ड किया था. सहदेव ने छत्तीसगढ़ी गाने में रूचि दिखाई है. बहुत जल्द वे छत्तीसगढ़ एल्बम में गाते नजर आ सकते हैं.

सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. सहदेव ने सीएम के साथ ही मंत्री कवासी लखमा को भी अपना हिट गाना सुनाया.

Last Updated : Aug 6, 2021, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.