रायपुर: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आखिरी लीग मैच मंगलवार को राजधानी रायपुर जिले के नवा रायपुर में खेला गया. इंग्लैंड लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेले गए आखिरी लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को करारी शिकस्त दी. ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स को 6 विकेट से मात दी है. बुधवार को रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का पहला सेमीफाइनल इंडिया लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेला जाएगा. Australia Legends beat England Legends
इंग्लैंड लीजेंड्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 160 रन बनाए: इंग्लैंड लीजेंड्स और ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के बीच खेले गए आखिरी लीग मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुना. पहली बेटिंग करते हुए इंग्लैंड लीजेंड्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए. इंग्लैंड लाइसेंस की तरफ से फिल मस्टर्ड ने 24 गेंद पर 34 रन बनाए. वहीं डेरेन मैडी ने 23 बोल पर 34 रन बनाए. इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टीफन पैरी ने 4 ओवर में 30 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 3 विकेट झटके. Road Safety World Series last league match
तिलकरत्ने दिलशान की बेहतरीन बल्लेबाजी और गेंदबाजी ने श्रीलंका लीजेंड्स को दिलाई जीत
ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने 13.4 ओवर में चेज किया 160 का टारगेट: ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने इंग्लैंड लीजेंड्स के 160 रन मात्र 13.4 ओवर में चेज कर लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से शेन वॉटसन ने ऑस्ट्रेलिया को ताबड़तोड़ शुरुआत देते हुए 26 गेंद पर 43 रन बनाए. इसके अलावा बेन डंक ने 13 बॉल पर ताबड़तोड़ 42 रन की पारी खेली। आखरी में ब्रेड हॉज ने 16 बॉल पर 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई।