ETV Bharat / city

दुष्कर्म के बाद नाबालिग को जलाने की कोशिश करने वाला ASI सलाखों के पीछे - राजनांदगांव क्राइम अपडेट

जिले के छुईखदान थाने में पदस्थ ASI की दरिंदगी सामने आई है. ASI ने 15 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म कर उसे जलाकर मारने का प्रयास किया है. यह सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद पीड़ित युवती और उसके परिजनों ने थाने में पहुंचकर FIR दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां उसे जेल भेज दिया गया है.

ASI arrested for raping a minor in Rajnandgaon
आरोपी एएसआई
author img

By

Published : Aug 18, 2021, 2:31 PM IST

राजनांदगांव: छुईखदान थाना में पदस्थ आरोपी एएसआई नरेंद्र गहने पर घर में खाना बनाने का काम करने वाली महिला की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है. काम करने वाली महिला अस्वस्थ होने पर आरोपी के घर नाबालिग को काम करने के लिए भेजती थी. इसी दौरान एएसआई ने उसे जाल में फांसा और दुष्कर्म किया.

एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम

आरोपी द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म का सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा. हाल ही में एएसआई ने दुष्कर्म करने के बाद नाबालिग को जलाकर मारने का प्रयास भी किया. नाबालिग के पैरों में जलने के निशान हैं. नाबालिग किसी तरह जान बचाकर भागी और घर पहुंच कर अपनी मां को सारी घटना की जानकारी दी. दोनों ने छुईखदान थाना पहुंचकर एएसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है.

ASI arrested for raping a minor in Rajnandgaon
आरोपी एएसआई

कांकेर में 'धरती के भगवान' पर जानलेवा हमला

इस मामले में एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम का कहना है की पीड़िता की मां आरोपी के घर काम करने आती थी और कभी-कभी पीड़ित भी काम करने आती थी. इसी बीच आरोपी ने दुष्कर्म किया है और मामले को दबाने के लिए पीड़िता की हत्या करने का प्रयास भी किया है. पीड़िता का ब्यान लिया गया है और बयान के बाद आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दुष्कर्म के आरोपी एएसआई को सस्पेंड भी कर दिया गया है.

छुईखदान में पदस्थ एएसआई के द्वारा दुष्कर्म करने की घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. जिले में लगातार दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आ रही है. पुलिस इन अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.

राजनांदगांव: छुईखदान थाना में पदस्थ आरोपी एएसआई नरेंद्र गहने पर घर में खाना बनाने का काम करने वाली महिला की 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप है. काम करने वाली महिला अस्वस्थ होने पर आरोपी के घर नाबालिग को काम करने के लिए भेजती थी. इसी दौरान एएसआई ने उसे जाल में फांसा और दुष्कर्म किया.

एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम

आरोपी द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म का सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा. हाल ही में एएसआई ने दुष्कर्म करने के बाद नाबालिग को जलाकर मारने का प्रयास भी किया. नाबालिग के पैरों में जलने के निशान हैं. नाबालिग किसी तरह जान बचाकर भागी और घर पहुंच कर अपनी मां को सारी घटना की जानकारी दी. दोनों ने छुईखदान थाना पहुंचकर एएसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया गया है.

ASI arrested for raping a minor in Rajnandgaon
आरोपी एएसआई

कांकेर में 'धरती के भगवान' पर जानलेवा हमला

इस मामले में एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम का कहना है की पीड़िता की मां आरोपी के घर काम करने आती थी और कभी-कभी पीड़ित भी काम करने आती थी. इसी बीच आरोपी ने दुष्कर्म किया है और मामले को दबाने के लिए पीड़िता की हत्या करने का प्रयास भी किया है. पीड़िता का ब्यान लिया गया है और बयान के बाद आरोपी एएसआई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दुष्कर्म के आरोपी एएसआई को सस्पेंड भी कर दिया गया है.

छुईखदान में पदस्थ एएसआई के द्वारा दुष्कर्म करने की घटना के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. जिले में लगातार दुष्कर्म और हत्या की घटना सामने आ रही है. पुलिस इन अपराधों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.