रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने CG Teeka पोर्टल की व्यवस्था पर निशाना साधा है. 18+ लोगों के टीकाकरण के लिए शुरू किया गाय सीजी टीका पोर्टल कुछ दिन बाद ही ठीक से नहींं चल पा रहा है. अमित जोगी ने कहा की टीका पोर्टल के बंद होने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री के अधीनस्थ विभाग को चिप्स को व्यवस्था सुधारने के लिए पत्र लिखा था. अमित जोगी ने कहा कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के बीच संवादहीनता और समन्वय की कमी है. एक चक्के में छत्तीसगढ़ की बैलगाड़ी लड़खड़ाते हुए चल रही है, जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता को भोगना पड़ रहा है.
अमित जोगी ने कहा ऑनलाइन शराब के माध्यम से छत्तीसगढ़ सरकार पंजीयन से लेकर घर-घर शराब पहुंचाने का काम सुचारू रूप से कर रही है. कोरोना के टीका के लिए अब सरकार नौजवानों को लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है.
सीजी टीका पोर्टल में सर्वर की दिक्कत, हितग्राही हुए परेशान
अमित जोगी ने कहा 'छत्तीसगढ़ सरकार ने 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के लिए जोर-शोर से सीजी पोर्टल चालू किया था. लेकिन सरकार की निष्क्रियता, गैरजिम्मेदारी और लापरवाही के कारण पोर्टल खराब हो गया है. व्यवस्था की कुछ ही दिन में पोल खुल गई. जिस कारण न सिर्फ स्वास्थ्य विभाग को पत्राचार करना पड़ रहा बल्कि अब ऑनलाइन की जगह मैनुअल टीकाकरण किया जाएगा. जो छत्तीसगढ़ के नौजवानों के जान के साथ खिलवाड़ है.'
तकनीकी अवरोध दूर
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सीजी टीका पोर्टल से तकनीकी अवरोध दूर कर लिया गया है. अब CG Teeka एप सुचारू रूप से काम कर रहा है.स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए राज्य के 18 से 44 आयु के सभी लोगों के लिए सुविधाजनक तरीके से टीका लगवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एप को राज्य सरकार ने लॉच किया है.