रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बस्तर के विकास को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. अमित जोगी ने नगरनार इस्पात संयंत्र के डीमर्जर के मुद्दे को लेकर कांग्रेस और बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि दोनों ही राष्ट्रीय दल नहीं चाहते की बस्तर में विकास हो, दोनों एक सिक्के के दो पहलू है.
पढ़ें- कहां है माता कौशल्या का मंदिर, प्रमाणित करें बीजेपी-कांग्रेस: JCCJ
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कहा बस्तर के विकास व रोजगार का प्रमुख आधार नगरनार इस्पात संयंत्र है. यह भलीभांति जानने के बाद भी नगरनार इस्पात संयंत्र के डीमर्जर में कांग्रेस ने केंद्र सरकार के आदेश के खिलाफ कुछ नहीं कहा, कांग्रेस ने बस्तर प्रवास में आए केंद्रीय इस्पात मंत्री के समकक्ष बस्तर से हो रहे अन्याय के खिलाफ क्यों बात नहीं रखी ? यह बात बस्तर की जनता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछ रही है. बस्तर की अस्मिता से जुड़े मुद्दों पर केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार भी सिर्फ राजनीति कर रही है. उनका बस्तर के अधिकारों और वादों के लिए संघर्ष करने का इरादा नहीं है, बल्कि नगरनार इस्पात संयंत्र के डीमर्जर में कांग्रेस की मौन सहमति है.
जेसीसी(जे) लेकर आएगी अशासकीय संकल्प पत्र
अमित जोगी ने कहा यदि सरकार शीतकालीन सत्र में नगरनार स्टील प्लांट के डीमर्जर के केंद्रीय आदेश के खिलाफ संकल्प पत्र नहीं लाती है, तो जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अशासकीय संकल्प पत्र लाएगी और बस्तर की अस्मिता की लड़ाई अंतिम तक लड़ने का बीड़ा उठाएगी.