ETV Bharat / city

अमित जोगी ने सरकार पर लगाया कोरोना के आंकड़े छिपाने का आरोप

जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार मरीजों के आंकड़े छिपाने का काम कर रही है. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से 340 करोड़ रुपए के हिसाब को सार्वजनिक करने की मांग की है.

amit-jogi-accused-the-govt-of-hiding-corona-figures
अमित जोगी
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 2:25 PM IST

रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने राज्य सरकार पर कोरोना मरीज के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. केंद्र सरकार से मिले 340 करोड़ रुपए के हिसाब को उन्होंने सार्वजनिक करने की मांग की है.

पढ़ें- सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा- 'कोरोना से लड़ने केंद्र ने दिए 123 करोड़'

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ ही सरकार पर उठ रहे सवाल भी बढ़ने लगे हैं. बीजेपी के बाद अब जेसीसीजे ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अमित जोगी ने सरकार से 340 करोड़ रुपयों का हिसाब मांगा है. जोगी का कहना है कि राज्य सरकार के पास कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है, न ही कोई नया नियम और प्लान बनाया जा रहा है. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार कोरोना से लड़ाई में बुरी तरह फेल हो चुकी है, जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय को बनाया कठपुतली

अमित जोगी ने सरकार से सवाल किया है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्रालय को कठपुतली क्यों बनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय को क्यों फ्री हैंड नहीं किया जा रहा.

आरोप लगा रही है कांग्रेस: सुनील सोनी

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमण दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच सरकार पर लगातार आरोप लग रहे हैं. सुनील सोनी ने कहा कि केंद्र ने पहले 56 करोड़ फिर 67 करोड़ की मदद की है. 77 हजार 952 आरएनए टेस्टिंग किट और 10 लाख 8 हजार '100 RT-PCR' किट उपलब्ध कराए गए हैं. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार पर्याप्त सामान उपलब्ध करा रही है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ आरोप लगाने की राजनीति कर रही है.

रायपुर: प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जेसीसी(जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने राज्य सरकार पर कोरोना मरीज के आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया है. केंद्र सरकार से मिले 340 करोड़ रुपए के हिसाब को उन्होंने सार्वजनिक करने की मांग की है.

पढ़ें- सांसद सुनील सोनी ने राज्य सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप, कहा- 'कोरोना से लड़ने केंद्र ने दिए 123 करोड़'

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के साथ ही सरकार पर उठ रहे सवाल भी बढ़ने लगे हैं. बीजेपी के बाद अब जेसीसीजे ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अमित जोगी ने सरकार से 340 करोड़ रुपयों का हिसाब मांगा है. जोगी का कहना है कि राज्य सरकार के पास कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है, न ही कोई नया नियम और प्लान बनाया जा रहा है. इससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार कोरोना से लड़ाई में बुरी तरह फेल हो चुकी है, जिसका खामियाजा छत्तीसगढ़ की जनता भुगत रही है.

स्वास्थ्य मंत्रालय को बनाया कठपुतली

अमित जोगी ने सरकार से सवाल किया है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्रालय को कठपुतली क्यों बनाया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय को क्यों फ्री हैंड नहीं किया जा रहा.

आरोप लगा रही है कांग्रेस: सुनील सोनी

राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पिछले 15 दिनों से कोरोना संक्रमण दोगुनी तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच सरकार पर लगातार आरोप लग रहे हैं. सुनील सोनी ने कहा कि केंद्र ने पहले 56 करोड़ फिर 67 करोड़ की मदद की है. 77 हजार 952 आरएनए टेस्टिंग किट और 10 लाख 8 हजार '100 RT-PCR' किट उपलब्ध कराए गए हैं. सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार पर्याप्त सामान उपलब्ध करा रही है, लेकिन प्रदेश की कांग्रेस सरकार सिर्फ आरोप लगाने की राजनीति कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.