रायपुर: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण के प्रमुख सचिन राव (AICC Training Incharge Sachin Rao ) छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंचे हैं. राव के रायपुर दौरे से सियासी चर्चाएं तेज हो गई हैं. सचिन राव कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के रणनीतिक सलाहकार हैं. सचिन राव को लेने खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel ) रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे. उनके साथ मंत्री मोहम्मद अकबर, रविन्द्र चौबे भी रहे. सचिन राव के रायपुर पहुंचने पर सीएम ने उनका स्वागत किया. राव और सभी मंत्री एयरपोर्ट से सीधे सेवाग्राम पहुंचे और वहां का दौरा किया. AICC ट्रेनिंग इंचार्ज सचिन राव को सीएम भूपेश बघेल ने नया रायपुर में बनने वाले सेवा ग्राम का दौरा कराया. इस दौरान सचिन राव ने उस स्थल निरीक्षण किया. बापू के ग्राम-स्वराज की संकल्पना को अक्षुण्ण रखने के लिए नवा-रायपुर में भी वर्धा की तर्ज पर सेवा-ग्राम की स्थापना की जा रही है
दलपत सागर के नए स्वरूप का सीएम भूपेश ने किया लोकार्पण, माड़पाल स्कूल का भी लिया जायजा
बीते दिनों ढाई- ढाई साल के मुद्दे के बीच जब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सहयोगी मंत्रियों, विधायकों, जनपद जिला पंचायत अध्यक्षों और अन्य सहयोगीयों सहित दिल्ली पहुंचे थे. वहां उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि राहुल गांधी छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ में वे बस्तर जिले का दौरा करेंगे. हालांकि इस बीच मामला शांत हो गया. इसी बीच सीएम भूपेश बघेल बस्तर दशहरा की मुरिया दरबार की रस्म में शामिल होने बस्तर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने बस्तरवासियों को करोड़ों की योजनाएं सौगात में दी. अब अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रशिक्षण के प्रमुख सचिन राव रायपुर पहुंचे हैं. जिससे एक बार फिर राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे के कयास तेज हो गए हैं.
भूपेश सरकार की योजनाओं का निरीक्षण किया
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) के प्रशिक्षण विभाग के प्रभारी और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के रणनीतक सलाहकार सचिन राव (Strategic Advisor Sachin Rao) छत्तीसगढ़ प्रवास पर है. उन्होंने भूपेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के साथ अलग-अलग कार्यों का निरीक्षण किया.
मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का देश के लिए जो सपना था जो कल्पना उनकी थी. वह ग्राम स्वराज पर आधारित थी. सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक आजादी गांव गांव तक पहुंचे और इस प्रयास पर हम लगातार चलते रहे हैं. कुछ सालों से इस देश पर यह कार्य रुक गया है. लेकिन छत्तीसगढ़ आकर खुशी हुई कि यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) के प्रयासों से सही मायनों में राम को आजाद बनाने, महिलाओं को आजाद बनाने का काम किया है. बहुत ही खुशी हुई इस तरह का कार्य यहां पर चल रहा है. अन्य राज्यों को भी यहां से सीखना चाहिए. इस तरह कार्य करना चाहिए.