रायपुर/अभनपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर अभनपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. इसके बाद जब अधिकारी कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण करने पहुंचे, तब उन्होंने कई जगहों पर नियमों का उल्लंघन होते पाया. इस दौरान अधिकारियों के निर्देश पर सभी व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में संक्रमितों का आंकड़ा 1500 के पार
अभनपुर के गांव सारखी में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद रायपुर कलेक्टर ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया था. कंटेनमेंट जोन होने के बावजूद क्षेत्र में पहले की तरह की काम हो रहे थे. जोन में शनिवार को अनुविभागीय दण्डाधिकारी, राजस्व अमला और पुलिस की टीम निरीक्षण करने पहुंची. सारखी गांव में जनरल स्टोर और किराना दुकान समय के बाद भी खुला रहा, वहीं च्वाइस सेंटर, कम्प्यूटर शॉप भी खुली रही. गांव के कुछ लोग बेवजह घूमते हुए भी पाए गए. इस पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी ने सभी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. इस पर अभनपुर पुलिस ने सभी के खिलाफ कंटेनमेंट जोन के नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कर लिया गया है.
अभनपुर नें लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव
अभनपुर के चंपारण क्षेत्र में लगातार कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन ने सभी से घर पर रहकर नियमों के पालन करने की अपील की है. अभनपुर विधानसभा से 25 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए थे. छत्तीसगढ़ में भी कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. पूरे प्रदेश में 1500 से ज्यादा संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या भी 900 से ज्यादा है. मृतकों की संख्या पिछले कुछ समय से स्थिर बनी हुई है. अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आ चुकी है.