ETV Bharat / city

नौकरी लगाने व एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार - नियुक्ति का फर्जी लेटर

रायपुर में नौकरी लगाने व एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाला आरोपी किशोर कुमार शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया.

One arrested for cheating in the name of getting job and getting admission in MBBS
नौकरी लगाने व एमबीबीएस में प्रवेश दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 10:17 PM IST

रायपुर : रायपुर में नौकरी लगाने व एमबीबीएस (MBBS) में प्रवेश दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी किशोर कुमार शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कबीर नगर का रहने वाला है. यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.

नौकरी लगाने व एमबीबीएस में प्रवेश (Admission in MBBS) दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी (fraud of lakhs of rupees) करने वाला आरोपी किशोर कुमार शर्मा को विधानसभा पुलिस ने गिरफ्तार किया. पीड़िता बिलासपुर जिले के तोरवा की रहने वाली रीता बाजपेयी ने थाना विधानसभा रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा उसका परिचय किशोर कुमार शर्मा से हुआ था. पीड़िता के परिचित व्यक्ति ने प्रार्थिया को बताया कि किशोर कुमार शर्मा पैसा लेकर सरकारी नौकरी लगाने का काम करता है और उसकी जान-पहचान बड़े अधिकारियों से है.

नौकरी के नाम पर की थी लाखों की ठगी

उसके झांसे में आकर पीड़िता ने अपना, अपने पति और भतीजे की नौकरी के लिए आरोपी को 23 लाख रुपए दिए. बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद पीड़िता ने ठगी की रिपोर्ट विधानसभा थाने में दर्ज कराई. विधानसभा पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रार्थीया की नौकरी एसईसीएल में, अपने पति को पी.डब्लू.डी. विभाग में और भतीजे को एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर प्रार्थिया से आरोपी ने अलग-अलग किस्तों में 23 लाख रुपए लिए थे. पीड़िता ने उक्त पैसे आरोपी किशोर कुमार शर्मा को उसके सड्डू विधानसभा स्थित किराये के मकान में अलग-अलग किश्तों में दिया था.

जांजगीर चांपा में ट्रेलर चालक से मारपीट और लूट के आरोपी गिरफ्तार

दिखाया था नियुक्ति का फर्जी लेटर

आरोपी किशोर कुमार शर्मा ने पीड़िता के भतीजे को कागजात के साथ रायपुर मेडिकल कालेज बुलाकर मेडिकल कालेज के डीन कार्यालय में कागजात जमा कराया और फरवरी 2020 तक दाखिला हो जाने का झांसा दिया. पीड़िता के पति प्रदीप कुमार बाजपेयी की नौकरी पीडब्लूडी विभाग में नियुक्ति का फर्जी लेटर पीड़िता को दिखाया. काफी समय बीत जाने के बाद पीड़िता द्वारा किशोर कुमार शर्मा से संपर्क कर नौकरी के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा और बाद में उसका मोबाइल भी बंद हो गया. जिसके बाद पीड़िता को ठगे जाने का अहसास हुआ. फिर पीड़िता की मुलाकात आरोपी से जुलाई 2020 में हुई तो आरोपी ने पीड़िता को 3 लाख रुपए वापस किया और बाकी पैसा धीरे-धीरे वापस करने की बात कही थी.

रायपुर : रायपुर में नौकरी लगाने व एमबीबीएस (MBBS) में प्रवेश दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी किशोर कुमार शर्मा गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी कबीर नगर का रहने वाला है. यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है.

नौकरी लगाने व एमबीबीएस में प्रवेश (Admission in MBBS) दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी (fraud of lakhs of rupees) करने वाला आरोपी किशोर कुमार शर्मा को विधानसभा पुलिस ने गिरफ्तार किया. पीड़िता बिलासपुर जिले के तोरवा की रहने वाली रीता बाजपेयी ने थाना विधानसभा रायपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसके मोहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा उसका परिचय किशोर कुमार शर्मा से हुआ था. पीड़िता के परिचित व्यक्ति ने प्रार्थिया को बताया कि किशोर कुमार शर्मा पैसा लेकर सरकारी नौकरी लगाने का काम करता है और उसकी जान-पहचान बड़े अधिकारियों से है.

नौकरी के नाम पर की थी लाखों की ठगी

उसके झांसे में आकर पीड़िता ने अपना, अपने पति और भतीजे की नौकरी के लिए आरोपी को 23 लाख रुपए दिए. बाद में उसे ठगी का अहसास हुआ. जिसके बाद पीड़िता ने ठगी की रिपोर्ट विधानसभा थाने में दर्ज कराई. विधानसभा पुलिस ने बताया कि आरोपी ने प्रार्थीया की नौकरी एसईसीएल में, अपने पति को पी.डब्लू.डी. विभाग में और भतीजे को एमबीबीएस में दाखिला कराने के नाम पर प्रार्थिया से आरोपी ने अलग-अलग किस्तों में 23 लाख रुपए लिए थे. पीड़िता ने उक्त पैसे आरोपी किशोर कुमार शर्मा को उसके सड्डू विधानसभा स्थित किराये के मकान में अलग-अलग किश्तों में दिया था.

जांजगीर चांपा में ट्रेलर चालक से मारपीट और लूट के आरोपी गिरफ्तार

दिखाया था नियुक्ति का फर्जी लेटर

आरोपी किशोर कुमार शर्मा ने पीड़िता के भतीजे को कागजात के साथ रायपुर मेडिकल कालेज बुलाकर मेडिकल कालेज के डीन कार्यालय में कागजात जमा कराया और फरवरी 2020 तक दाखिला हो जाने का झांसा दिया. पीड़िता के पति प्रदीप कुमार बाजपेयी की नौकरी पीडब्लूडी विभाग में नियुक्ति का फर्जी लेटर पीड़िता को दिखाया. काफी समय बीत जाने के बाद पीड़िता द्वारा किशोर कुमार शर्मा से संपर्क कर नौकरी के संबंध में पूछताछ करने पर गोलमोल जवाब देने लगा और बाद में उसका मोबाइल भी बंद हो गया. जिसके बाद पीड़िता को ठगे जाने का अहसास हुआ. फिर पीड़िता की मुलाकात आरोपी से जुलाई 2020 में हुई तो आरोपी ने पीड़िता को 3 लाख रुपए वापस किया और बाकी पैसा धीरे-धीरे वापस करने की बात कही थी.

Last Updated : Dec 7, 2021, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.