रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष और भानुप्रतापपुर के कांग्रेस विधायक मनोज मंडावी के बेटे के साथ रायपुर में मारपीट की घटना सामने आई है. सुबह करीब 5 बजे मनोज मंडावी के बेटे अमन मंडावी के साथ आरोपियों ने मारपीट की. इस घटना में अमन मंडावी के जबड़े में चोट आई है. जबकि उसका एक दांत भी टूट गया है. जैसे ही पुलिस में यह मामला आया. पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने इस केस में 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी आरोपियों की पतासाजी की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी के बेटे अमन मंडावी दोस्त का बर्थडे पार्टी मनाकर लौट रहे थे. इसी बीच शंकर नगर इंडियन चिली के सामने राजातालाब के कुछ लड़कों के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई. बहस इतनी बढ़ गई कि राजातालाब इलाके के लड़के कई संख्या में आए और अमन मंडावी के साथ मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान अमन के साथ तीन और युवक थे. उनके साथ भी लोगों ने जमकर मारपीट की.
पुलिस पूछताछ में अमन के दोसत रोहित प्रधान ने बताया कि यह घटना सुबह 5 बजे की है. आरोपियों ने हॉकी, बल्ला और डंडे के साथ पत्थरों से इनके ऊपर हमला किया था. जिसके बाद करीब सुबह 6 बजे उन्होंने इस घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. मामला खम्हारडीह थाना क्षेत्र का होने की वजह से केस खम्हारडीह ट्रांसफर किया गया था.
एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस हुआ दर्ज, 4 आरोपी गिरफ्तार
खम्हारडीह थाना पुलिस ने इस मामले में नामजद सात से आठ लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज किया है. एडिशनल एसपी तारकेश्वर पटेल ने बताया कि, मामले में पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के साथ ही मारपीट के तहत भी केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बाकी के आरोपियों की तलाश की जा रही है.