रायपुर: छत्तीसगढ़ में कृषि विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती की मांग को लेकर शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जमकर प्रदर्शन किया. अपनी मांगों को लेकर कृषिमंत्री रविंद्र चौबे का निवास घेराव करने निकले सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बीच रास्ते में ही बैरिकेडिंग कर रोक दिया. इस दौरान विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. abvp protest for recruitment to vacant posts
छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी के आंकड़े झूठे: प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने बताया "पिछले 3 सालों से छत्तीसगढ़ सरकार ने कृषि में रिक्त पदों पर भर्ती नहीं की है. जिसे कारण बड़ी संख्या में कृषि से संबंधित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं. विद्यार्थियों को ना ही रोजगार मिल पा रहा है और ना ही नई नौकरी के अवसर मिल रहे हैं. जिस तरह से देशभर में सबसे कम बेरोजगारी दर छत्तीसगढ़ प्रदेश में होने की बात कही जा रही है . यह पूरी तरह से गलत है. आज बड़ी संख्या में बेरोजगार युवा प्रदर्शन में शामिल हुआ है. छत्तीसगढ़ के युवाओं का भविष्य अंधकार में है, हमारा छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान देश है लेकिन कृषि पर आधारित किसी भी प्रकार के रोजगार या भर्तियां नही दिया गया. कृषि से संबंधित पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी हजारों की संख्या में बेरोजगार हैं. कृषि के क्षेत्र में स्टूडेंट पीएचडी कर चुके है लेकिन वे बेरोजगार बैठे हैं. उन्हें बेरोजगार नहीं मिल रहा है. हमारी मांग है कि सरकार कृषि विभाग में संबंधित रिक्त पदों पर भर्ती निकालें ताकि युवाओं को रोजगार मिले."
हम ग्रेजुएट गोबर क्यों बिनेगे सरकार दे रोजगार: प्रदर्शन में कांकेर से पहुंचे स्टूडेंट्स ने बताया "पिछले 4 सालों से एग्रीकल्चर क्षेत्र में कोई नौकरी नहीं निकली है. यहां बीएससी एग्रीकल्चर की पढ़ाई करके लोगों को 2 साल हो गए हैं लेकिन रोजगार के लिए हम भटक रहे हैं. हम ग्रेजुएट स्टूडेंट है गोबर बीनने का काम कम क्यों करेंगे.