रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में आम आदमी पार्टी इंट्री की तैयारी में है. इसे लेकर राजधानी रायपुर में आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रभारी गोपाल राय, पंजाब से राज्यसभा सांसद संदीप पाठक और छत्तीसगढ़ के पार्टी प्रभारी संजीव झा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता ली. पत्रकार वार्ता में सांसद संदीप पाठक ने केजरीवाल की तारीफ की और कहा कि 'आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो एक सामान्य व्यक्ति को, किसान के बेटे को राज्यसभा सांसद बना सकती है. पाठक ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान और पंजाब की जनता का धन्यवाद दिया. (AAP press conference in Raipur )
भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- रमन सिंह का राजनीतिक भविष्य अंधकार में
अरविंद केजरीवाल ने पूरे छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया: पत्रकार वार्ता में राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि 'देश में आज तक देशवासियों ने भाजपा और कांग्रेस को मौका दिया. लेकिन बार-बार इन दोनों पार्टियों ने जनता को धोखा दिया. जनता को भी इन सभी के बारे में सब पता है. लेकिन विकल्प ना होने के चलते लोगों के सामने मजबूरी थी. लेकिन आम आदमी पार्टी बनने के बाद अब लोगों के पास विकल्प है. दिल्ली ही एक मात्र ऐसा राज्य है. जो मुनाफे में चल रहा है. जहां आम नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं सरकारी अस्पतालों में सारी दवाइयां टेस्ट और सभी इलाज मुक्त हो रहे हैं. इसका एक मुख्य कारण है कि अरविंद केजरीवाल सरकार की नीयत अच्छी है'. (Sandeep Pathak visit to Chhattisgarh)
छत्तीसगढ़ सरकार पर 1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज: संदीप पाठक ने पत्रकार वार्ता में कहा कि छत्तीसगढ़ में किसी भी चीज की कमी नहीं है.यहां खनिज संपदा से लेकर सारी चीजें है. अगर कोई अच्छी नीयत से काम करना चाहे तो छत्तीसगढ़ को नंबर वन बनने से कोई नहीं रोक सकता. छत्तीसगढ़ सरकार पर आज एक लाख करोड़ रुपये का कर्ज है. 15 साल जब रमन सिंह की सरकार रही. तब 48000 करोड़ का कर्ज था. उनके बाद नई सरकार के आने के बाद 1 लाख करोड़ का कर्ज है.इतना कर्जा क्यों किया जा रहा है. कर्ज लेकर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है. यह इतना बढ़ गया है इसकी कोई पराकाष्ठा नहीं है'.
छत्तीसगढ़ की राजनीति में माइनिंग माफियाओं का कब्जा: छत्तीसगढ़ में इतनी खनिज संपदा है. एक तरफ ग्रामीण आंदोलन कर रहे हैं यहां माइनिंग नहीं की जाए. दूसरी तरफ ठेके पर ठेका लिया जा रहा है. माइनिंग माफिया ने पूरी तरह से छत्तीसगढ़ की राजनीति को जकड़ लिया है. माइनिंग माफिया के बिना राजनेताओं के पत्ते तक नहीं हिलते. यह सारे राजनेता माइनिंग माफिया के खिलाफ उठकर बोलने के लिए डरते हैं. छत्तीसगढ़ में जब अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी आएगी. हम सारा भ्रष्टाचार खत्म करेंगे. जिस तरह से दिल्ली में गवर्नेंस की व्यवस्था है. उसी तरह छत्तीसगढ़ में भी गवर्नेंस की व्यवस्था की जाएगी. एक अच्छे राज्य के निर्माण की शुरुआत होगी.