ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए 30 हजार से ज्यादा बेड खाली - छत्तीसगढ़ कोरोना अपडेट

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों (corona positive in chhattisgarh) की संख्या कम होने के साथ ही अब बेड की संख्या बढ़ने लगी है. रायपुर में कोरोना संक्रमितों के लिए 771 ICU बेड (icu bed in raipur) खाली हैं. छत्तीसगढ़ में प्राइवेट, सरकारी अस्पताल मिलाकर 30 हजार 311 बेड उपलब्ध हैं.

30-thousand-beds-vacant-for-corona-positive-patients-in-chhattisgarh
अस्पताल के अनुसार बिस्तर की उपलब्धता
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 12:27 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की संख्या कम होती जा रही है. जो मरीज हैं भी, उनका होम आइसोलेशन और अस्पतालों में इलाज जारी है. ऐसे में अब अस्पतालों में बेड की संख्या भरपूर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. रायपुर के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 771 ICU बेड खाली (icu bed in raipur) हैं.

छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में 100 से पार हुआ पेट्रोल, डीजल फिलहाल स्थिर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए कुल 30 हजार 311 बेड उपलब्ध हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड- 30,311
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट- 10,387
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट- 8,416
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15,687
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 14,379
  • टोटल एचडीयू बेड- 1,587
  • खाली एचडीयू बेड- 1,057
  • टोटल आईसीयू बेड- 2,747
  • खाली आईसीयू बेड- 1,757
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर- 1,047
  • खाली वेंटिलेटर- 579
  • टोटल बेड अवेलेबल- 25,712

रायपुर में कोरोना मरीजों के उपलब्ध बेड

बेड टोटलफुल खाली
नार्मल बेड1994201974
ऑक्सीजन बेड29101232787
एचडीयू बेड5275522
आईसीयू बेड77129742
वेंटिलेटर बेड41526389

पॉजिटिव मरीजों की घट रही संख्या

छत्तीसगढ़ में लगातार पॉजिटिविटी रेट में सुधार हो रहा है. यह अब 0.9 फीसदी हो गया है. रविवार को प्रदेश में 23 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिनमें से 229 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रविवार को कुल 211 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. सुकमा में सबसे ज्यादा 21 कोविड मरीजों की पहचान हुई है, तो वहीं बीजापुर में 15 कोरोना मरीज मिले हैं.

वैक्सीन के 1 करोड़ डोज पूरे

छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन के 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी कोरोना वॉरियर्स और लोगों का आभार व्यक्त किया है. प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है. बाकी 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है. राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,345 है. प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का अभियान तेजी से जारी है. टीकाकरण का आंकड़ा यहां एक करोड़ को पार कर गया है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों (corona patients in chhattisgarh) की संख्या कम होती जा रही है. जो मरीज हैं भी, उनका होम आइसोलेशन और अस्पतालों में इलाज जारी है. ऐसे में अब अस्पतालों में बेड की संख्या भरपूर है. प्रदेश के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अभी पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं. प्रदेश सरकार ने बेड की उपलब्धता को लेकर http://www.cgcovidjansahayta.com साइट की व्यवस्था की है. रायपुर के अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए 771 ICU बेड खाली (icu bed in raipur) हैं.

छत्तीसगढ़ के 4 जिलों में 100 से पार हुआ पेट्रोल, डीजल फिलहाल स्थिर

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में सरकारी, प्राइवेट हॉस्पिटल और कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए कुल 30 हजार 311 बेड उपलब्ध हैं.

  • टोटल नंबर ऑफ कोविड बेड- 30,311
  • नंबर ऑफ बेड विथ O2 सपोर्ट- 10,387
  • खाली बेड विथ O2 सपोर्ट- 8,416
  • नंबर ऑफ बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 15,687
  • खाली बेड विदाउट O2 सपोर्ट- 14,379
  • टोटल एचडीयू बेड- 1,587
  • खाली एचडीयू बेड- 1,057
  • टोटल आईसीयू बेड- 2,747
  • खाली आईसीयू बेड- 1,757
  • टोटल नंबर ऑफ वेंटिलेटर- 1,047
  • खाली वेंटिलेटर- 579
  • टोटल बेड अवेलेबल- 25,712

रायपुर में कोरोना मरीजों के उपलब्ध बेड

बेड टोटलफुल खाली
नार्मल बेड1994201974
ऑक्सीजन बेड29101232787
एचडीयू बेड5275522
आईसीयू बेड77129742
वेंटिलेटर बेड41526389

पॉजिटिव मरीजों की घट रही संख्या

छत्तीसगढ़ में लगातार पॉजिटिविटी रेट में सुधार हो रहा है. यह अब 0.9 फीसदी हो गया है. रविवार को प्रदेश में 23 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच कराई गई, जिनमें से 229 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 3 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. रविवार को कुल 211 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. सुकमा में सबसे ज्यादा 21 कोविड मरीजों की पहचान हुई है, तो वहीं बीजापुर में 15 कोरोना मरीज मिले हैं.

वैक्सीन के 1 करोड़ डोज पूरे

छत्तीसगढ़ ने कोरोना वैक्सीनेशन के 1 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सभी कोरोना वॉरियर्स और लोगों का आभार व्यक्त किया है. प्रदेश के 14 जिलों में संक्रमण की दर अब एक प्रतिशत से भी नीचे पहुंच गई है. बाकी 14 जिलों में यह दर एक प्रतिशत से लेकर अधिकतम 3.42 प्रतिशत तक है. राज्य में वर्तमान में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5,345 है. प्रदेश में कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण का अभियान तेजी से जारी है. टीकाकरण का आंकड़ा यहां एक करोड़ को पार कर गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.