ETV Bharat / city

30 कार्टन वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर, दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ तीसरे चरण का वैक्सीनेशन

रायपुर में आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों का वैक्सीनेशन दिया जा रहा है. रायपुर में दोपहर 2 बजे से वैक्सीनेशन शुरू किया गया. जिले की सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ और नगर निगमों के लिए 23- 23 सौ वैक्सीन प्रदान किए गए हैं.

30 carton corona vaccine consignment reached in raipur
कोरोना वैक्सीन पहुंची रायपुर
author img

By

Published : May 1, 2021, 9:37 AM IST

Updated : May 1, 2021, 3:18 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. यहां सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्डधारियों को वैक्सीन लगाई गई है. रायपुर जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन इन केंद्रों में टीकाकरण का कार्य दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ है. अन्य दिनों में टीकाकरण का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा. कलेक्टर एस भारतीदासन ने बताया कि सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ और नगर निगमों के लिए 23- 23 सौ वैक्सीन प्रदान किए गए हैं. वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. हैदराबाद से 30 कार्टन कोवैक्सीन रायपुर लाई गई है. सुबह इंडिगो के विमान से वैक्सीन की खेप पहुंची है.

CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में आज से 18+ का टीकाकरण

रायपुर नगर निगम में 4 केंद्र, बिरगांव नगर निगम में एक केंद्र और हर एक विकासखंड में 2- 2 केंद्र बनाए गए हैं. जहां वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है. नागरिक इनमें से निकटतम केंद्र में जाकर अपना राशनकार्ड, आधार या वोटर कार्ड जैसे कोई एक पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है. कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकाल कॉल का पालन करें.

इन केंद्रों में हो रहा है टीकाकरण

इन टीकाकरण केंद्रों में रायपुर नगर निगम के अंतर्गत जिला अस्पताल पंडरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव, गुढ़ियारी और गोगांव शामिल है. बीरगांव नगर निगम के अंतर्गत रावांभाठा में टीकाकरण केंद्र में टीका लगाया जा रहा है.

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के तीसरे चरण की शुरुआत हो गई है. यहां सबसे पहले अंत्योदय राशन कार्डधारियों को वैक्सीन लगाई गई है. रायपुर जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं. पहले दिन इन केंद्रों में टीकाकरण का कार्य दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ है. अन्य दिनों में टीकाकरण का कार्य सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगा. कलेक्टर एस भारतीदासन ने बताया कि सभी विकासखंडों के लिए 8-8 सौ और नगर निगमों के लिए 23- 23 सौ वैक्सीन प्रदान किए गए हैं. वैक्सीन की खेप छत्तीसगढ़ पहुंच गई है. हैदराबाद से 30 कार्टन कोवैक्सीन रायपुर लाई गई है. सुबह इंडिगो के विमान से वैक्सीन की खेप पहुंची है.

CORONA UPDATE : छत्तीसगढ़ में आज से 18+ का टीकाकरण

रायपुर नगर निगम में 4 केंद्र, बिरगांव नगर निगम में एक केंद्र और हर एक विकासखंड में 2- 2 केंद्र बनाए गए हैं. जहां वैक्सीनेशन कार्य चल रहा है. नागरिक इनमें से निकटतम केंद्र में जाकर अपना राशनकार्ड, आधार या वोटर कार्ड जैसे कोई एक पहचान पत्र दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इसके लिए किसी पूर्व पंजीयन की जरूरत नहीं है. कलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि वे टीकाकरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना प्रोटोकाल कॉल का पालन करें.

इन केंद्रों में हो रहा है टीकाकरण

इन टीकाकरण केंद्रों में रायपुर नगर निगम के अंतर्गत जिला अस्पताल पंडरी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटागांव, गुढ़ियारी और गोगांव शामिल है. बीरगांव नगर निगम के अंतर्गत रावांभाठा में टीकाकरण केंद्र में टीका लगाया जा रहा है.

Last Updated : May 1, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.