रायपुर : 26 मई 2021 वैशाख शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा, बुद्ध पूर्णिमा और खंडग्रास चंद्रग्रहण बुधवार के दिन पड़ रहे हैं. अनुराधा नक्षत्र में चंद्रमा विराजमान रहेंगे. शिव और सौम्य योग इस दिन पड़ रहे हैं. आज के दिन सूर्य वृषभ राशि में और चंद्रमा वृश्चिक राशि में विराजमान रहेंगे. राहु सूर्य के साथ और चंद्रमा केतु के साथ स्थित रहेंगे. यह खंडग्रास चंद्रग्रहण भारत के पूर्वी और उत्तर पूर्वी भाग में मान्य होगा, शेष भारत में यह अमान्य रहेगा. इस वर्ष का ये पहला चंद्रग्रहण है. इसका प्रभाव रूस, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण पूर्वी एशिया और अंटार्कटिक क्षेत्रों में ज्यादा रहेगा.
चंद्रग्रहण, सुपर मून और ब्लड मून, एक साथ होने वाला है सबका दीदार
भगवान बुद्ध का भी जन्म और बुद्धत्व और निर्माण भी आज ही के दिन माना गया है. भगवान बुद्ध जो कि विष्णु भगवान के नवें अवतार भी माने गए हैं. सम्यक दृष्टि, सम्यक संकल्प, सम्यक वाणी, सम्यक कर्म, सम्यक आजीविका, सम्यक व्यायाम, सम्यक स्मृति, सम्यक समाधि के द्वारा जीवन को सुखमय बनाने के सूत्र भगवान बुद्ध ने बताए थे. इन मार्गों को अपनाकर मनुष्य जीवन सुखी हो सकता है.
बुद्ध पूर्णिमा का राशियों पर प्रभाव
- मेष राशि- मेष राशि के जातक हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें, लाभ होगा. संयम से रहें और घर से बाहर ना निकलें.
- वृषभ राशि- सूर्य वृषभ राशि में ही है. सूर्य को जल अपर्ण कर पूजा करें. दान-पुण्य करना श्रेष्ठ होगा.
- मिथुन राशि - सावधान रहें. ग्रहण काल में बाहर ना निकलें. चंद्र को नमस्कार करें.
- कर्क राशि- चंद्र गायत्री मंत्र का पाठ उचित रहेगा. हनुमान चालीसा बजरंग बाण का पाठ करें.
- सिंह राशि- आपके स्वामी सूर्य हैं. हनुमान चालीसा, सुंदरकांड, गायत्री मंत्र का अधिक से अधिक लाभ लें.
- कन्या राशि - गणेश चालीसा, गणेश सहस्त्रनाम और अथर्व शीर्ष पढ़ना हितकारी होगा.
- तुला राशि - शनि का अढ़िया चल रहा है. सुंदरकांड का पाठ करें, लाभ होगा.
- वृश्चिक राशि- हनुमत आराधना करें. साधना से कार्य सिद्ध होंगे.
- धनु राशि - शनि की साढ़ेसाती है. श्रम करें. उपासना करें, लाभ होगा
- मकर राशि - योग्य आचार्य को दान करें. चंद्र गायत्री मंत्र पढ़ना शुभ होगा.
- कुंभ राशि - ध्यान करना उचित होगा. बंधुओं से सहयोग लेते रहे. श्री हनुमत आराधना करें.
- मीन राशि - ध्यान का मार्ग उचित लाभ दिलाएगा. चंद्र नमस्कार आसन करें. जरूरतमंदों को दान दें.