रायपुर : आरंग थाना क्षेत्र के लखौली गांव में जनप्रतिनिधि से लाखों रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी निजी चैनल का प्रतिनिधि बनकर विज्ञापन लगाने के नाम पर 10 लाख रुपये का फर्जीवाड़ा कर फरार हो गया. पीड़ितों ने इसकी शिकायत आरंग थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को मध्यप्रदेश के उमरिया से गिरफ्तार किया है.
लखौली के तत्कालीन सरपंच सोमनाथ ओगरे और सचिव भुवन ठाकुर से निजी चैनल का प्रतिनिधि बनकर दो व्यक्ति पुष्पेंद्र सिंह और कैलाश सिंह मिले थे. उन्होंने लखौली में विकासकार्यो का विज्ञापन प्रसारित करने के नाम पर 5 चेक ले लिए.सोमनाथ ओगरे और सचिव भुवन ठाकुर ने ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स के 5 चेक के माध्यम से भुगतान किया था. दोनों ने चेक से छेड़छाड़ कर राशि को बढ़ाकर और फर्जी सील का उपयोग कर 10 लाख रुपये निकाल लिए.
पढ़ें- रायपुरः 25 टन सरिया से लदा ट्रक हुआ गायब
सरपंच सचिव ने बैंक पासबुक में एंट्री करवाया तब उन्हें इस फर्जीवाड़े की जानकारी हुई. जिसके बाद सरपंच सोमलाल ओगरे ने आरंग थाना में मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. आरंग पुलिस ने आरोपी कैलाश सिंह को मध्यप्रदेश से उमरिया जिले से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. जबकि पुष्पेंद्र सिंह अभी फरार है.