रायपुर: छात्रों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. आज दोपहर 2 बजे 12वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे. छात्र अपना परिणाम केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. कोरोना संक्रमण के कारण इस बार बारहवीं बोर्ड की परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी थी. सीबीएसई 12वीं बोर्ड का परिणाम मूल्यांकन के आधार पर जारी होगा.
इस तरह चेक कर सकेंगे स्कोर
12वीं बोर्ड के परिणाम दोपहर 2:00 बजे घोषित किए जाएंगे. छात्र अपना रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. इसके अलावा अन्य प्लेटफॉर्म पर भी रिजल्ट उपलब्ध होंगे. इस बार परीक्षा परिणाम मूल्यांकन के आधार पर जारी होंगे, इसलिए सीबीएसई द्वारा मेरिट सूची जारी नहीं की जाएगी.
छत्तीसगढ़ से लगभग 21 हजार बच्चे
सीबीएसई 12वीं बोर्ड में छत्तीसगढ़ के लगभग 21 हजार बच्चे हैं, जिनमें दुर्ग, भिलाई और रायपुर को मिलाकर कुल 10 हजार बारहवीं के छात्र हैं. सीबीएसई 12वीं का जो रिजल्ट तैयार होना है, उसमें 10वीं से 30 प्रतिशत अंक लिए जाएंगे. इसमें कक्षा 10वीं में हाई स्कोरिंग सब्जेक्ट होंगे. यदि आपने कुल 5 या 6 सब्जेक्ट की परीक्षा दी है और उन 5 सब्जेक्ट में तीन ऐसे विषय हैं, जिसमें हाई स्कोर है, तो उससे 30 फीसदी अंक लिया जाएगा.
CBSE सहित पांच राज्यों के बोर्ड नतीजे आज, जानें कैसे देख पाएंगे परीक्षा के रिजल्ट
ये फॉर्मूला सिर्फ थ्योरी मार्क्स पर होगा लागू
इसी तरह 11वीं की फाइनल परीक्षा में प्राप्त किए गए अंकों का 30 प्रतिशत लिया जाएगा. इसी तरह 12वीं में अभी तक जो यूनिट टेस्ट और अन्य असेसमेंट टेस्ट लिए गए होंगे, उनसे 40 प्रतिशत अंक लिया जाएगा. 30+30+40 का जो फॉर्मूला अपनाया गया है, यह सिर्फ थ्योरी मार्क्स के लिए लागू होगा. प्रैक्टिकल मार्क्स अलग से जोड़ा जाएगा. थ्योरी और प्रैक्टिकल के मार्क्स को जोड़कर 12वीं का रिजल्ट तैयार किया जाएगा.
5 राज्यों के बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट भी आज
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) आज दोपहर 2 बजे बारहवीं कक्षा का परिणाम घोषित करेगा. वहीं राजस्थान, झारखंड, असम, पंजाब और मेघालय राज्य के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम आज घोषित किए जाएंगे. इन राज्यों के छात्र संबंधित राज्य की ऑफिशियल वेबसाइट से यह परिणाम देख सकते हैं.