ETV Bharat / city

10वीं-12वीं के टॉपर्स को लैपटॉप की जगह मिलेंगे डेढ़ लाख रुपये - Chhattisgarh 12th merit list

माध्यमिक शिक्षा मंडल इस साल 10वीं-12वीं के छात्रों को लैपटॉप नहीं देगा. इस साल छात्रों को नकद राशि दी जाएगी.

10th-12th-toppers-will-get-1-lakh-50-Thousand-rupees-instead-of-laptop-in-chhattisgarh
माध्यमिक शिक्षा मंडल
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 11:55 AM IST

रायपुर : इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप का वितरण नहीं किया जाएगा. हर साल माध्यमिक शिक्षा मंडल मेरिट के छात्रों को लैपटॉप देता था. इस साल छात्रों को नकद राशि दी जाएगी.

माध्यमिक शिक्षा मंडल में मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि देता रहा है, लेकिन इस बार लैपटॉप न दिए जाने के कारण इस राशि को बढ़ा दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी. पहले टॉप करने वाले छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपए मिलता था.

रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों को आज लगेगी कोरोना वैक्सीन

लंबी प्रक्रिया से बचेंगे छात्र

हर संकाय के छात्रों की अध्ययन संबंधित जरूरत अलग-अलग होती है. छात्र अपनी सुविधानुसार लैपटॉप या टेक्नोलॉजी से जुड़ी कोई चीज खरीदना पसंद करते हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की लैपटॉप खरीदी से जुड़ी लंबी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है, जिसमें ज्यादा समय लगता है. देर होने के कारण छात्रों की आगे की पढ़ाई में उन्हें लैपटॉप का लाभ नहीं मिल पाता. इन संबंधित कारणों के चलते छात्रों को लैपटॉप के स्थान पर नकद राशि देने का फैसला लिया गया है, ताकि छात्र अपनी सुविधानुसार पढ़ाई से संबंधित चीजें खरीद सकें.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि यह व्यवस्था बीते 2 सत्र के टॉपर्स के लिए की गई है. मौजूदा सत्र के लिए अभी फैसला नहीं लिया गया है.

रायपुर : इस साल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्रों को लैपटॉप का वितरण नहीं किया जाएगा. हर साल माध्यमिक शिक्षा मंडल मेरिट के छात्रों को लैपटॉप देता था. इस साल छात्रों को नकद राशि दी जाएगी.

माध्यमिक शिक्षा मंडल में मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्रों को प्रोत्साहन राशि देता रहा है, लेकिन इस बार लैपटॉप न दिए जाने के कारण इस राशि को बढ़ा दिया गया है. माध्यमिक शिक्षा मंडल मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्रों को डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी. पहले टॉप करने वाले छात्रों को 1 लाख 25 हजार रुपए मिलता था.

रायपुर नगर निगम के कर्मचारियों को आज लगेगी कोरोना वैक्सीन

लंबी प्रक्रिया से बचेंगे छात्र

हर संकाय के छात्रों की अध्ययन संबंधित जरूरत अलग-अलग होती है. छात्र अपनी सुविधानुसार लैपटॉप या टेक्नोलॉजी से जुड़ी कोई चीज खरीदना पसंद करते हैं. इसके अलावा छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की लैपटॉप खरीदी से जुड़ी लंबी प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है, जिसमें ज्यादा समय लगता है. देर होने के कारण छात्रों की आगे की पढ़ाई में उन्हें लैपटॉप का लाभ नहीं मिल पाता. इन संबंधित कारणों के चलते छात्रों को लैपटॉप के स्थान पर नकद राशि देने का फैसला लिया गया है, ताकि छात्र अपनी सुविधानुसार पढ़ाई से संबंधित चीजें खरीद सकें.

माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव प्रोफेसर वीके गोयल ने बताया कि यह व्यवस्था बीते 2 सत्र के टॉपर्स के लिए की गई है. मौजूदा सत्र के लिए अभी फैसला नहीं लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.