ETV Bharat / city

लघु वनोपज खरीदी, प्रसंस्करण और विपणन के लिए छत्तीसगढ़ को 10 राष्ट्रीय पुरस्कार

author img

By

Published : Aug 6, 2021, 10:40 AM IST

लघु वनोपज की खरीदी, प्रसंस्करण और विपणन के लिए छत्तीसगढ़ को नेशनल पुरस्कार दिया जा रहा है. विभिन्न राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर इन पुरस्कारों की घोषणा की गई है. लघु वनोपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत नई वनोपजों को योजना में शामिल करने के लिए छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार दिया जा रहा है.

10-national-awards-to-chhattisgarh-for-procurement-processing-and-marketing-of-minor-forest-produce
छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार

रायपुर: लघु वनोपज संग्राहकों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए संचालित की जा रही वन धन योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों की खरीदी, प्रसंस्करण और विपणन के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार (National Awards to Chhattisgarh) दिया जाएगा. 8 उपवर्गों में प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा. नवाचार और नव उत्पाद के लिए भी छत्तीसगढ़ को 2 पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा आज दोपहर 12 बजे वर्चुअल रूप से छत्तीसगढ़ को ये पुरस्कार देंगे.

भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन संघ (ट्रायफेड) की विभिन्न राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर इन पुरस्कारों की घोषणा की गई है. प्रदेश में लघु वनोपजों के संग्रहण (Collection of Minor Forest Produce) का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा रहा है. भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि के लिए वन मंत्री मोहम्मद अकबर सहित वन विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अधिकारियों-कर्मचारियों, लघु वनोपजों के संग्रह और प्रसंस्करण के कार्य में लगे स्व सहायता समूहों, वन समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

बस्तर में तैयार हो रहा देश का दूसरा सबसे बड़ा फूड पार्क, 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

भारत सरकार और राज्य सरकार की राशि से अधिकतम मूल्य की लघु वनोपजों के क्रय, उपलब्ध कराई गई राशि की साल 2020-21 तक अधिकतम उपयोगिता, वन धन योजना के अंतर्गत अधिकतम सर्वेक्षण पूरा करने और उत्पादों के अधिकतम विक्रय के लिए प्रथम पुरस्कार दिया जा रहा है. इसके अलावा नव उत्पाद और नवाचार वर्ग में महुआ से सेनेटाइजर निर्माण और इमली से इमली चस्का तैयार करने के नवाचार के लिए भी छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया जा रहा है.

ट्रायफेड की तरफ से घोषित किए गए पुरस्कारों के अंतर्गत लघु वनोपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत साल 2020-21 में अधिकतम नई वनोपजों को योजना में शामिल करने के लिए छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना में छत्तीसगढ़ में 52 प्रकार की लघु वनोपजों को शामिल किया गया है. इस वर्ग में द्वितीय पुरस्कार महाराष्ट्र को देने की घोषणा की गई है, जहां 21 वनोपजों को इस योजना में शामिल किया गया है.

छत्तीसगढ़ में इस योजना में 180.51 करोड़ रुपये मूल्य की वनोपजों की खरीदी की गई है. इस वर्ग में 4.51 करोड़ रुपये मूल्य की वनोपजों की खरीदी के लिए आंध्रप्रदेश को द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा. इसी तरह भारत शासन और राज्य शासन की राशि से अधिकतम मूल्य की लघु वनोपजों के क्रय वर्ग में छत्तीसगढ़ को 1173 करोड़ रुपये मूल्य की वनोपजों की खरीदी के लिए प्रथम पुरस्कार और 30.32 करोड़ रुपये की खरीदी पर ओडिशा को द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा.

रायपुर: लघु वनोपज संग्राहकों को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए संचालित की जा रही वन धन योजना और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपजों की खरीदी, प्रसंस्करण और विपणन के लिए छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय पुरस्कार (National Awards to Chhattisgarh) दिया जाएगा. 8 उपवर्गों में प्रथम पुरस्कार दिया जाएगा. नवाचार और नव उत्पाद के लिए भी छत्तीसगढ़ को 2 पुरस्कारों से नवाजा जाएगा. भारत सरकार के जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा आज दोपहर 12 बजे वर्चुअल रूप से छत्तीसगढ़ को ये पुरस्कार देंगे.

भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन संघ (ट्रायफेड) की विभिन्न राज्यों के प्रदर्शन के आधार पर इन पुरस्कारों की घोषणा की गई है. प्रदेश में लघु वनोपजों के संग्रहण (Collection of Minor Forest Produce) का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ द्वारा किया जा रहा है. भूपेश बघेल ने इस उपलब्धि के लिए वन मंत्री मोहम्मद अकबर सहित वन विभाग, छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज संघ के अधिकारियों-कर्मचारियों, लघु वनोपजों के संग्रह और प्रसंस्करण के कार्य में लगे स्व सहायता समूहों, वन समितियों के पदाधिकारियों और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

बस्तर में तैयार हो रहा देश का दूसरा सबसे बड़ा फूड पार्क, 50 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार

भारत सरकार और राज्य सरकार की राशि से अधिकतम मूल्य की लघु वनोपजों के क्रय, उपलब्ध कराई गई राशि की साल 2020-21 तक अधिकतम उपयोगिता, वन धन योजना के अंतर्गत अधिकतम सर्वेक्षण पूरा करने और उत्पादों के अधिकतम विक्रय के लिए प्रथम पुरस्कार दिया जा रहा है. इसके अलावा नव उत्पाद और नवाचार वर्ग में महुआ से सेनेटाइजर निर्माण और इमली से इमली चस्का तैयार करने के नवाचार के लिए भी छत्तीसगढ़ को पुरस्कृत किया जा रहा है.

ट्रायफेड की तरफ से घोषित किए गए पुरस्कारों के अंतर्गत लघु वनोपजों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत साल 2020-21 में अधिकतम नई वनोपजों को योजना में शामिल करने के लिए छत्तीसगढ़ को प्रथम पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. न्यूनतम समर्थन मूल्य योजना में छत्तीसगढ़ में 52 प्रकार की लघु वनोपजों को शामिल किया गया है. इस वर्ग में द्वितीय पुरस्कार महाराष्ट्र को देने की घोषणा की गई है, जहां 21 वनोपजों को इस योजना में शामिल किया गया है.

छत्तीसगढ़ में इस योजना में 180.51 करोड़ रुपये मूल्य की वनोपजों की खरीदी की गई है. इस वर्ग में 4.51 करोड़ रुपये मूल्य की वनोपजों की खरीदी के लिए आंध्रप्रदेश को द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा. इसी तरह भारत शासन और राज्य शासन की राशि से अधिकतम मूल्य की लघु वनोपजों के क्रय वर्ग में छत्तीसगढ़ को 1173 करोड़ रुपये मूल्य की वनोपजों की खरीदी के लिए प्रथम पुरस्कार और 30.32 करोड़ रुपये की खरीदी पर ओडिशा को द्वितीय पुरस्कार दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.